स्कूली छात्राओं को सैनेटरी पैड खरीदने का पैसा देगी सरकार, मोहन यादव ने ट्रांसफर किए 57 करोड़

भोपाल। मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए अच्छी खबर है. सरकार अब उनके सैनेटाइजेशन और हाईजीन का खर्च भी उठाने जा रही है स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को मोहन सरकार सैनेटरी पैड खरीदने के लिए पैसा देगी रविवार को सीएम डॉ मोहन यादव ने भोपाल के रवींद्र भवन में स्कूल-कॉलेज की छात्राओं के लिए आयोजित समारोह के दौरान स्कूली छात्राओं के खातों में सिंगल क्लिक से 57.18 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की ऐसा करने वाला मध्यप्रदेश देश में पहला राज्य बन गया है।
19 लाख छात्राओं को मिलेगा लाभ
मुफ्त सैनेटरी योजना का लाभ सरकारी स्कूलों में 7वीं से 12वीं कक्षा तक अध्ययनरत छात्राओं को दिया जाएगा सीएम ने रविवार को 19 लाख 6 हजार 137 छात्राओं के खातों में 57 करोड़ 18 लाख 41 हजार 100 रुपये की राशि सैनेटरी पैड खरीदने के लिए ट्रांसफर की इस कार्यक्रम के दौरान यहां उपस्थित महिलाओं और छात्राओं ने मुख्यमंत्री को राखियां भी बांधी सीएम ने इस अवसर पर मेरिट लिस्ट में आने वाली छात्राओं, एनसीसी, एनएसएस, खेल प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाली छात्राओं को सम्मानित भी किया।
सीता-गीता नाम नहीं, इसे जीवन में धारण करने की जरुरत
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि “मध्यप्रदेश सबसे आबाद है. इसमें बेटियों का बड़ा योगदान है। इसलिए रक्षाबंधन के अवसर पर आप सभी को सम्मानित किया गया है अहिल्याबाई के बारे में बोलते हुए सीएम ने कहा कि उनके वीरता और सामाजिक कार्यों की गाथाएं सब जानते हैं दुर्भाग्य से हमारे पाठ्यक्रम में पढ़ाई केवल सिलेबस तक सीमित है सीता-गीता केवल नाम रखने के लिए नहीं हैं बल्कि इन्हें अपने जीवन में धारण करने की जरुरत है।
शनिवार को लाड़ली बहनों के खाते में भेजी 15वीं किश्त
बता दें कि इससे पहले शनिवार को सीएम डॉ मोहन यादव एमपी की लाड़ली बहनों के खाते में 1500-1500 रुपये ट्रांसफर कर चुके हैं इसमें लाड़ली बहनों को हर माह मिलने वाली 1250 रुपये की राशि और 250 रुपये रक्षा बंधन उपहार के लिए दिए गए हैं इसके साथ ही गैस रिफिल योजना के तहत पंजीकृत 25 लाख लाड़ली बहनों के खातों में 450 रुपये प्रति हितग्राही के हिसाब से 52 करोड़ रुपये का अनुदान जारी किया है।