भोपाल में पड़ेंगी हल्की बौछारे, सागर और ग्वालियर में मध्यम बारिश की संभावना

भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार बारिश के बाद अब थोड़ी राहत मिलने के संकेत है, मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला के अनुसार सोमवार को प्रदेश के ग्वालियर, सागर, रीवा, जबलपुर, शहडोल, इंदौर, उज्जैन संभाग के जिलों में मध्यम स्तर की बारिश होने की प्रबल संभावना है। शेष क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। इसमें भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम संभाग शामिल है। मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, मानसून द्रोणिका वर्तमान में श्रीगंगा नगर, दिल्ली, उरई, सीधी से होकर बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। उत्तर-पूर्वी राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। इस चक्रवात से लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल से होकर बांग्लादेश तक एक द्रोणिका बनी हुई है। अलग-अलग स्थानों पर बनी इन मौसम प्रणालियों के असर से नमी आने का सिलसिला बना हुआ है।