पर्यावरणमंदसौर जिलासुवासरा
उड़ान अकादमी सुवासरा में मनाया गया ग्रीन डे बच्चों ने मिलकर लगाए पौधे

सुवासरा -नगर के निजी विद्यालय उड़ान अकादमी में शनिवार को ग्रीन डे का आयोजन एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया गया स्कूल संचालक ने बच्चों के साथ मिलकर विद्यालय परिसर में पौधे लगाकर बच्चों को पोधारोपण का महत्व एवं प्रतिदिन जिम्मेदारी से उसकी देखरेख की शपथ दिलाई पौधारोपण के बाद एक्टिविटी हैड ने बताया कि नन्हे मुन्ने बच्चे फ्रूट्स एवं सब्जियों के शेप कटाउटस एवं ग्रीन कलर के ड्रेस में विद्यालय आए एवं कार्यक्रम के तहत बच्चों ने ग्रीन डे पर पेंटिंग एवं डांस भी किया विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं बच्चों ने प्रण लिया कि हम प्रतिदिन पौधों की सेवा करेंगे एवं हमारी प्रकृति को हरा भरा और सुरक्षित रखेंगे।