उदयपुर । संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में कुक का काम करने वाले 3 दोस्तों की एक साथ मौत हो गई। अंतरराष्ट्रीय कानून प्रक्रिया का पालन करते हुए इनके शव आज भारत पहुंचे। यहां से शवों को उनके पैतृक गांव रवाना किया गया।बता दें कि 32 दिन पहले दुबई में वल्लभनगर और मावली विधानसभा क्षेत्र के तीन युवाओं की मौत हो गई थी।
उदयपुर के 3 दोस्तों की दुबई में मौत:कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं, खाना खाने के बाद बिगड़ी थी तबीयत; आज गांव में अंतिम संस्कार संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में कुक का काम करने वाले 3 दोस्तों की एक साथ मौत हो गई। अंतरराष्ट्रीय कानून प्रक्रिया का पालन करते हुए इनके शव आज भारत पहुंचे। यहां से शवों को उनके पैतृक गांव रवाना किया गया।
बता दें कि 32 दिन पहले दुबई में वल्लभनगर और मावली विधानसभा क्षेत्र के तीन युवाओं की मौत हो गई थी।
वल्लभनगर के नाड़ियाखेड़ी में युवक के अंतिम संस्कार के दौरान जुटे ग्रामीण वल्लभनगर के नाड़ियाखेड़ी में युवक के अंतिम संस्कार के दौरान जुटे ग्रामीण 2 के शव गांव पहुंचे 1 शाम को सुबह करीब 11 बजे वल्लभनगर थाना क्षेत्र के नाड़ियाखेड़ी निवासी परशराम (20) पुत्र हेमराज गुर्जर और चायलों का खेड़ा निवासी रामचंद्र (32) पुत्र नारायण जणवा के शव लेकर पहुंचे तब गांव में माहौल गमगीन(32) हो गया।परशराम और रामचंद के शव पहुंचने के समय परिवारजन बेसुध हो गए और जिसने भी अंतिम दर्शन किए उनकी आंखे भर आई। तीसरे पिपली तलाई गोटीपा निवासी श्यामलाल (27) पुत्र भीमा गुर्जर का शव शाम तक उनके गांव पहुंचेगा।
मृतकों के पार्थिव शरीर दुबई से शुक्रवार रात्रि 2 बजे एमिरेट्स विमान से अहमदाबाद (गुजरात) एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से तीन एम्बुलेंस में तीनों पार्थिव शरीर वल्लभनगर के लिए रवाना हुए थे। वहीं श्यामलाल गुर्जर का शव आज दोपहर में अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आने के बाद शाम तक उसके गांव पहुंचेगा।
यह थी घटना
परशराम, श्यामलाल और रामचंद्र दुबई में कुक है। तीनों एक ही कमरे में रहते थे और तीनों ने 6 जुलाई की रात्रि को अपने परिवार वालों से वीडियो कॉल के जरिए बात भी की थी और खाना खाने के बाद सो गए। इसके बाद परशराम एवं रामचंद्र जणवा की कमरे में ही मौत हो गई, वहीं श्यामलाल की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। बताते है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उनके शरीर में जहर से मृत्यु होने का कारण सामने आया है। बताते है कि दुबई की जांच एजेंसियों ने इस मामले में पहले ही किसी तरह के साजिश के एंगल को खारिज कर दिया था लेकिन वहां से यहां शव लाने की जरूरी प्रक्रिया पूरी नहीं होने से इतने दिन लग गए।
शव लाने के लिए विदेश मंत्री तक पहुंचाई बात
चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी एवं वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर तक पहुंचाई थी। इस पर राज्य सरकार ने 12 जुलाई को इस मामले में उदयपुर जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल से तीनों मृत युवकों के बारे में जानकारी मांगी। इसके बाद इसकी प्रक्रिया शुरू हुई। तीनों के पार्थिव देह दुबई पुलिस ने परिजनों और भारतीय वाणिज्य दूतावास को ले जाने का अनुमति पत्र मिलने पर रवाना किए थे।
रामंचद बेटे का मुंडन करवा कर दुबई गया था
मावली के ग्राम पंचायत ईंटाली के राजस्व ग्राम चायला का खेड़ा के 32 वर्षीय रामचंद्र जणवा की दुबई में 7 जुलाई को आकस्मिक मृत्यु हो गई। रामचंद्र पिछले 7-8 वर्षों से रसोई का कार्य करता है और रामचंद्र की पत्नी कविता और उसका पांच साल का बेटाप्रियांशु जणवा गांव में रहता है। 26 जून को ही रामचंद्र दुबई गया था, और जाने से पूर्व बच्चे के 5 वर्ष पूर्ण होने से बच्चे का मुंडन संस्कार का कार्यक्रम करके गया था। मृतक परशराम 8 महीने पहले दुबई में कुक का काम करने के लिए गया था। उसके पिता हेमराज बीपीएल परिवार के सदस्य है, इसके अलावा श्यामलाल काफी समय से वहां रह रहा था। तीनों कुक का काम करते थे।