समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 12 अगस्त 2024

श्री डंग ने सहभागिता कर श्रद्धालुजन का किया स्वागत किया
बसई। सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खेजड़िया से श्री भड़केश्वर महादेव तक निकाली गई कावड़ यात्रा में पूर्व केबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक श्री हरदीप सिंह डंग ने सहभागिता कर श्रद्धालुजन का स्वागत किया। भक्ति और भाव से भरी कावड़ यात्राएं समाज को ऊर्जा और सकारात्मकता प्रदान करती है। विधायक श्री डंग ने श्री कोटेश्वर महादेव सीतामऊ में दर्शन पूजन कर सभी के कल्याण और सुख समृद्धि की मंगल कामना की।
=========
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पाटीदार कावड़ यात्रा में सम्मिलित हुई
खेजडिया से भड़केश्वर महादेव जाने वाली कावड़ यात्रा में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा डॉ विजय पाटीदार सम्मिलित हुई और सबका स्वागत किया। इस अवसर पर जनपद पंचायत सीतामऊ के सभापति श्री अरविंद सिंह राठौर ( मार्शल बना ) सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी भक्त जन उपस्थित रहे।
=========≠=======
उप मुख्यमंत्री श्री देवडा ने मल्हारगढ़ से तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया
भारत माता के जय घोष से शुरू हुआ हर घर तिरंगा अभियान
मंदसौर 11 अगस्त 24/ उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने जनपद पंचायत मल्हारगढ़ परिसर में एक पेड़ मां के नाम लगाया और तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया। भारत माता के जय घोष के साथ हर घर तिरंगा अभियान को शुरू किया गया। हर घर तिरंगा अभियान के तहत रविवार को तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान श्री नानालाल अटोलिया, नगर परिषद अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष, स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकार, बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद थे।
===============
मिनी मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन
मंदसौर 11 अगस्त 24/ आजादी के रंग खाकी के संग एवं ‘‘ हर घर तिरंगा‘‘ अभियान के तहत मन्दसौर पुलिस द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस विभाग एवं खेल और युवा कल्याण विभाग मन्दसौर के सहयोग से मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।
अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन में मिनी मैराथन रेस का आयोजन किया गया। मिनी मैराथन दौड़ एमआईटी चौराहा से प्रारंभ होकर देवडूंगरी माताजी मंदिर पर समाप्त हुई। मैराथन रेस को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी ने हरी झंडी दिखा के रवाना किया। मैराथन बोर्ड पुरुष एवं महिला वर्ग में अलग-अलग आयोजित की गई थी।
मैराथन रेस के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी, नगर पुलिस अधीक्षक श्री सतनाम सिंह, जिला खेल अधिकारी श्री विजेंद्र देवड़ा एवं स्कूल के विद्यार्थी शामिल थे।
================
ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर प्रतिबंधित
मंदसौर 11 अगस्त 24/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती अदिति गर्ग द्वारा बताया गया की पंचायत उप निर्वाचन 2024 की घोषणा के उपरांत मध्यप्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 की धारा 10 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 18 सितंबर 2024 तक की अवधि के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर प्रतिबंधात्मक आदेश पारित किया।
प्रतिबंधात्मक आदेशानुसार निर्वाचन अवधि के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा । निर्वाचन प्रचार के समय ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करने के लिये विधिवत अनुमति संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी/ कार्यापालिक दण्डाधिकारी से लेना होगी। ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग हेतु ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रो में प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक की अवधि के लिये ही अनुमति प्रदान की जाएगी । अनुमति जारीकर्ता अधिकारी शासन द्वारा जारी किये गये दिशा निर्देशो के अधीन स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार अनुमति देने या आवेदन स्वीकृत या अस्वीकृत करने के लिये सक्षम होगें ।
===============
ग्राम पंचायत गर्रावद के सचिव श्री सौलंकी को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित
मंदसौर 11 अगस्त 24/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर ने ग्राम पंचायत गर्रावद के सचिव श्री सुंदरलाल सौलंकी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया ।
सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल के निर्देशानुसार जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में “हर घर तिरंगा अभियान” के प्रभावी रूप से सफल बनाने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाना है। उक्त निर्देशों के उपरांत भी ग्राम पंचायत गर्रावद के सचिव श्री सुंदरलाल सौलंकी द्वारा शासन के महत्वपूर्ण अभियान में व्यक्तिगत रूची न लेते हुए 10 अगस्त 2024 को ग्राम पंचायत गर्रावद जनपद पंचायत मल्हारगढ़ को बंद रखा जाकर हितग्राहियों को शासन की योजनाओं से वंचित रखा जाकर अपने सचिवीय पदीय कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही तथा उदासीनता बरतने पर श्री सौलंकी सचिव ग्राम पंचायत गर्रावद को म.प्र.पंचायत सेवा (अनुशासन एवं अपील) नियम 1999 भाग-2 (क), (ख) में निहित प्रावधानों के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से सचिव के पद से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में इनको जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त होता रहेगा तथा निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत मल्हारगढ़ रहेगा।
===========
पशुपतिनाथ मंदिर आराधना हाल में मनोकामना अभिषेक प्रतिदिन प्रातः 8:30 से 10:30 बजे तक
मंदसौर 11 अगस्त 24/ शपशुपतिनाथ मंदिर मनोकामना अभिषेक पशुपतिनाथ मंदिर श्रावण मास में चल रहे मनोकामना अभिषेक में आज रविवार को 50 से अधिक श्रद्धालू सम्मलित हुए। मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात के अलग – अलग हिस्सों से लोग आ कर मनोकामना अभिषेक में बैठ कर भगवान पशुपतिनाथ से अपनी मनोकामना मांगते है।मनोकामना अभिषेक श्रावण माह के चलते प्रतिदिन प्रातः 8:30 से 10:30 बजे तक पशुपतिनाथ मंदिर परिसर स्थित आराधना हाल में किया जाता है। जहां सभी भक्त एवम श्रद्धालु आकर मनोकामना अभिषेकमें बैठ सकते है।
==≠================