समाचार मध्यप्रदेश नीमच 12 अगस्त 2024

\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\
आजादी के तरानों से गूंज उठा नीमच शहर
हर घर तिरंगा अभियान के तहत नीमच जिला पुलिस ने निकाली वृहद तिरंगा वाहन रैली
नीमच 11 अगस्त 2024, हर घर तिरंगा अभियान के तहत कलेक्टर श्री दिनेश जैन,पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसोदिया की उपस्थिति में पुलिस कंट्रोल रूम नीमच से रविवार को वृहद तिरंगा वाहन रैली आयोजित की गई। इस रैली में कलेक्टर श्री दिनेश जैन,एसपी श्री अंकित जायसवाल एवं अन्य अधिकारियों ने वाहन पर सवार होकर रैली के साथ नीमच शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों का भ्रमण कर नागरिकों को हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने-अपने घरों पर तिरंगा लगाने का संदेश दिया।
इस वृहद वाहन रैली में जिला पुलिस नीमच के पुलिस बैंड ने भी भाग लिया और पुलिस बल के बैंड द्वारा प्रस्तुत आजादी के तरानों और देशभक्ति के गीतों से नीमच शहर गूंज उठा। यह वृहद तिरंगा वाहन रैली पुलिस कंट्रोल रूम नीमच से प्रारंभ होकर फवारा चौक, कमल चौक, टैगोर मार्ग ,भारत माता चौराहा ,विजय टॉकीज चौराहा, सीआरपीएफ चौराहा, चोपड़ा चौराहा, एलआईसी चौराहा, अंबेडकर मार्ग, मेसी फर्गुसन चौराहा, गुप्ता नर्सिंग होम, डाक बंगला भगवानपुरा चौराहा, नीमच नाका, शहीद स्मारक से वापस भगवानपुरा चौराहा, मेस्सी फर्गुसन चौराहा,कंट्रोल रूम, फवारा चौक, होते हुए बारादरी, नया बाजार, घंटाघर, तिलक मार्ग, ज्ञान मंदिर कॉलेज एवं शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए दशहरा मैदान पर आकर रैली का समापन हुआ। रैली के समापन पर कलेक्टर एवं एसपी ने उपस्थित जनों को हर घर तिरंगा लगाने की शपथ भी दिलाई। वृहद तिरंगा वाहन रैली का विभिन्न स्थानों चौराहा पर नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस मौके पर नीमच के सीएसपी श्री अभिषेक रंजन, रक्षित निरीक्षक श्री विक्रम सिंह , थाना प्रभारी एवं बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी एवं पुलिस जवानों ने भाग लिया।
रैली के समापन अवसर पर पुलिस बैंड ने देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुति दी। कलेक्टर एवं एसपी ने आकाश में तिरंगे गुब्बारे भी छोड़ें।
==============
नशा मुक्त भारत अभियान के तहत् दारू में जन जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
नीमच 11 अगस्त 2024, नशा मुक्त भारत अभियान के तहत् एसीईओ श्री अरविंद डामोर, डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना के मार्गदर्शन में रेडक्रॉस नशा मुक्ति केंद्र द्वारा शनिवार को ग्राम दारू में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके तहत् गांव में विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया और नशा मुक्ति केंद्र की भर्ती प्रक्रिया के बारे में समझाया गया। साथ ही उपस्थितजनों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई और नशा मुक्ति से संबंधित पंपलेट वितरित किए गए। इसी प्रकार ग्राम पंचायत दारू में युवाओं वरिष्ठजनों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को नशा मुक्ति के बारे में विस्तार से बताया और नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती की प्रक्रिया से समझाया तथा सभी ने एक जुट होकर अपने गांव को नशा मुक्त बनाने को संकल्प लिया और नशा मुक्ति से संबंधित स्टीकर गांव में चिपकाए, इस मौके पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री सुनील तिवारी मनोवैज्ञानिक, श्री जीवन तिवारी तथा दोनों विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकगण और ग्राम पंचायत दारू के सरपंच सचिव आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका एवं आमजन उपस्थित थे।
=============
रक्तदान जागरूकता के लिए शिविर संपन्न
नीमच 11 अगस्त 2024, कलेक्टर नीमच के मागदर्शन में शनिवार को ज्ञानोदय एवं आरबीएस महाविद्यालय में नवीन रक्तदाताओं को जागरूक करने और उनका पंजीयन करवाने के लिए शिविर आयोजित किया गया। शिविर में अपर कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड़, नोडल अधिकारी डॉ रश्मि श्रीवास्तव, रेडक्रॉस से श्री सत्येन्द्र सिंह राठौर एवं पीजी कॉलेज के प्राचार्य श्री के.एल. जाट उपस्थित थे।