पोरवाल चैरिटेबल ट्रस्ट की बैठक संपन्न, 22 सितंबर को साधारण सभा एवं 20 अक्टूबर को होगा प्रतिभा सम्मान समारोह

नीमच। अखिल भारतीय पोरवाल महासभा चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि.) शामगढ़ के पदाधिकारियों व प्रबंध समिति की बैठक पोरवाल छात्रावास मंदसौर पर सम्पन्न हुई।
बैठक में कई विषयो पर चर्चा की गईं जिनमे प्रमुख रूप से आगामी 22 सितम्बर क़ो ट्रस्ट की साधारण सभा रखी जाना तय किया गया जिसमे ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों क़ो आमंत्रित किया जावेगा, साधारण सभा में रखे जाने वाले विषय तय किये गए साथ ही ट्रस्ट का तय वार्षिक आयोजन पोरवाल समाज की शिक्षा व अन्य क्षेत्र की प्रतिभाओ का प्रतिभा सम्मान समारोह एवं छात्रवृती वितरण समारोह 20 अक्टूबर क़ो रखा जाना प्रस्तावित किया गया।
इस अवसर पर पोरवाल चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष जगदीश चौधरी (काकाजी), अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल नीमच,ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष सुरेश धनोतिया,ट्रस्ट के उपाध्यक्ष मुकेश गुप्ता नाहरगढ़, कृष्णकांत मोदी,विनोद गुप्ता, कार्यालय प्रमुख रामनिवास धनोतिया, विनोद मांदलिया उपस्थिति रहे।