सरपंच उप सरपंच ने बनाई अपने निजी खर्चे से 1.5 किलोमीटर सुदूर सड़क
किसान की परेशानी देख उठाया कदम, किसानों ने माना आभार
सरपंच उप सरपंच ने बनाई अपने निजी खर्चे से 1.5 किलोमीटर सुदूर सड़क
किसान की परेशानी देख उठाया कदम, किसानों ने माना आभार
पालसोडा-समीपस्थ ग्राम पंचायत विशन्या जो जनपद पंचायत नीमच के अंतर्गत आती है जो मंदसौर जिले से लगी हुई नीमच जिले की आखिरी पंचायत है जहां खेत पर जाने के लिए किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था जिनकी परेशानियों को देखते हुए गत वर्ष जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान भई जी द्वारा 1 किलोमीटर सुदूर सड़क स्वीकृत की गई थी और इसी प्रकार इस वर्ष भी किसानों को1.5 किलो मीटर आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था जो जर्जर एवं काफी खराब हो गई थी जिसको देखते हुए ग्राम पंचायत विशन्या के सरपंच राम सिंह बोराना एवं उपसरपंच पदम सिंह बोराना ने अपने निजी खर्चे से1.5 किलोमीटर लंबी सुदूर सड़क का निर्माण कर दिया। जिससे किसानों को अपने खेतों पर जाने के लिए परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस सड़क निर्माण से उन्हें काफी राहत मिलेगी। किसान श्यामलाल शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, दिलीप बोराना, राजू चौधरी, राजेंद्र सिंह बोराना ने बताया कि ग्राम पंचायत के सरपंच एवं उपसरपंच द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया है जिससे किसानों को अपने खेत पर आने-जाने में किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा सरपंच उप सरपंच ने अपने निजी स्वार्थ को ना देखते हुए बहुत ही अच्छा कार्य किया है जो बधाई के पात्र है।
*अपने निजी खर्चे से किया शमशान का समतलीकरण*-ग्राम पंचायत विशन्या में बने शमशान की स्थिति भी काफी खराब थी जहां पानी भरा रहता था और बैठने की भी व्यवस्था नहीं थी शमशान परिसर की ऐसी स्थिति देखते हुए सरपंच राम सिंह एवं उपसरपंच पदम सिंह बोराना द्वारा अपने स्वयं के खर्चे से 600 ट्रिप मोहरम डलवा कर मैदान समतलीकरण किया। इसके बाद शमशान भी सुंदर दिखने लगा एवं बैठने की व्यवस्था हो गई। सरपंच उप सरपंच द्वारा जो सराहनीय कार्य किया जा रहे हैं जिससे लगता है कि भ्रष्टाचार एवं भेदभाव पूर्ण राजनीति से ऊपर उठकर विकास की सोच रखते हुए विकास कार्य करवा रहे हैं
इनका कहना-मैं सरपंच राजनीति करने के लिए नहीं बना हूं। गांव के विकास के लिए बना हूं। और गांव की जो भी समस्या है उसे प्राथमिकता के साथ हल करने का प्रयास कर रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा
राम सिंह बोराना
सरपंच ग्राम पंचायत विशन्या
ग्रामीणों ने हम पर विश्वास किया उनके उस विश्वास पर हमें खरा उतरना है इसलिए राजनीति से ऊपर उठकर ग्रामीणों एवं किसानों की समस्याएं हल जा रही है
पदम सिंह बोराना
उप सरपंच ग्राम पंचायत विशन्या