नगरपालिका कर्मचारी महासंघ के प्रांताध्यक्ष मिश्रा मल्हारगढ प्रवास पर आए

* *******************************
मल्हारगढ़-मध्यप्रदेश नगरपालिक संचालनालय एव स्थानीय संस्थाऐ कर्मचारी महासंघ के प्रांताध्यक्ष श्री राकेश जी मिश्रा, संरक्षक श्री अशोक जी रामावत मन्दसौर जिले के प्रवास के दौरान मल्हारगढ भी पधारे । श्री मिश्रा जी के साथ महासंघ के मन्दसौर जिले के निवृत्त मान अध्यक्ष व जिला संरक्षक श्री दिनेश बघेरवाल, तथा नव नियुक्त जिलाध्यक्ष सुधिरसिंह भी थे ।
मल्हारगढ में भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा के नेतृत्व श्री मिश्रा जी व साथियो का जोरदार स्वागत किया गया ।
इस दौरान नगरपालिका कर्मचारी संघ मल्हारगढ के ललीत राठौर को स्थानीय शाखा का अध्यक्ष मनोनीत किया। इस अवसर पर पंकज पाठक,नरुलाल चढ़ावत,मानसिंह डांगी, कमलेश राठौर,राधेश्याम पाटीदार,दीपक धनगर,चेतन रांगोठा,विकाश अठवाल,विनोद अठवाल,कमल अठवाल,पप्पू अठवाल,वीरू सुरेश,दिलीप ,अशोक भाना,शफात ,अनिल सोनावत,सूरज सिंह,उपस्थित थे ।यह जानकारी पवन पाटीदार ने दी।