मंदसौरमध्यप्रदेश

मन्दसौर मे आदिवासी किसान कलेक्टर ओर शासन से न्याय की गुहार लगा रहे

देश भर में आदिवासी दिवस मन रहा है इधर

 

वन विभाग के रघुराज सिंह सिसोदिया पर डरा धमकाकर आदिवासी किसानों की भूमि पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगा,मन्दसौर कलेक्टर को हुई शिकायत

आदिवासी किसानों के मामलें को गम्भीरता से लेते हुए ईमानदार कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग ने अधिकारियों को दिए जांच के निर्देश दिए

प्रिन्स गुर्जर

मन्दसौर:- आज प्रदेश भर में आदिवासी दिवस मन रहा है वही दूसरी तरफ मन्दसौर के आदिवासी भील समाज के किसान शासन तथा मन्दसौर कलेक्टर से न्याय की मांग कर रहे है मन्दसौर जिले के आदिवासी किसानों ने आरोप लगाया की,वन विभाग के वन रक्षक रघुराज सिंह सिसोदिया ने हमें डरा धमका कर हमारी कृषि भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है मन्दसौर जिले आदिवासी किसान बालू पिता मांगू भील,धुरालाल पिता मांगू भील,रामचंद्र पिता मांगू भील,राधेश्याम पिता मांगू भील,लक्ष्मीनारायण पिता मांगू भील के ग्राम बिड पितयाखेडी निवासी किसानों ने कलेक्टर को जनसुनवाई में आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है

उक्त आदिवासी किसान के मुताबिक उनके ग्राम बिड पितयाखेडी तहसील जिला मंदसौर के निवासी होकर पटवारी हल्का रलायता के भूमि सर्वे नंबर 14 में से रकबा 1.60 हेक्टेयर की समलाती खाता भूमि राजस्व रिकॉर्ड में उनके नाम से दर्ज है जिसमें कि वर्ष 2008 में वन विभाग के कर्मचारी रघुराज सिंह सिसोदिया वनरक्षक के द्वारा हम सभी प्रार्थीगण एवं परिवार के सदस्यों को जेल भेजने की धमकी देते हुए हमारे घर की महिलाओं से अभद्र व्यवहार कर जाती सूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली गलौज कर हमारी निजी भूमि सर्वे क्रमांक 14 रकबा 1.60 हेक्टेयर पर खड़ी गेहूं की फसल को नष्ट कर बल पूर्वक कब्जा करके उसमें चैनल फेसिंग कर मनारे बना दिए गए तथा अवैध कब्जा कर लिया गया।

हमारे द्वारा मौके पर वन विभाग के कर्मचारी रघुराज सिंह सिसोदिया से हाथ जोड़कर निवेदन किया गया कि हमें हमारे जीवन जमीन से बेदखल कर रहे हैं यह जमीन हमारे परिवार को बोल बच्चन के पालन पोषण के लिए शासन ने हमें न्यायालय श्रीमान कलेक्टर मंदसौर के आदेश क्रमांक 27/1-19 (4)/05-06 दिनांक 21-08-2006 मैं पारित आदेश से आवंटित की है

भविष्य में हमारे बाल बच्चों का भरण पोषण हम कैसे कर पाएंगे इस पर रघुराज सिंह सिसोदिया द्वारा हमें वह हमारे परिवार को जेल में भेजने की धमकी देते हुए हमें हमारे कृषि भूमि से बेदखल कर दिया गया एवं हमारी निजी भूमि पर तार फेंसिंग कर मनारे बनाकर कब्जा कर लिया गया क्योंकि हम आदिवासी समुदाय के अनपढ़ एवं हमारी आर्थिक स्थिति अत्यधिक देनी है इसलिए वन विभाग के रघुराज सिंह सूसूजा द्वारा हमारी स्थिति का फायदा उठाकर हमारा मानसिक आर्थिक सामाजिक एवं शारीरिक शोषण किया जाकर हमारी निजी भूमि पर अनाधीकृत रूप से अवैध कब्जा किया हुआ है

इस संबंध में हमारे द्वारा दिनांक 22 2023 को सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 पर शिकायत क्रमांक 20871542 दर्ज करवाई गई है जिसके बाद तहसीलदार महोदय नगर मन्दसौर द्वारा बताया गया कि उक्त भूमि पटवारी हल्का सर्वे नंबर 14 तुम्हारे नाम से ही दर्ज है जिसकी सीमांकन की कार्रवाई की जाएगी यह कि हम आवेदकगणों का सामाजिक आर्थिक मानसिक शोषण हुआ है एवं उक्त भूमि 1.60 हमारी निजी होने के बाद भी विपक्षी कब्जा कर हमें अपराधियों के समान जीवन यापन करने हेतु शासन द्वारा प्रदाय भूमि पर कृषि कार्य कर जीवन यापन करने से वंचित रखकर बेगारी हेतु जीवन यापन करने हेतु मजबूर किया गया है

यह कि प्रार्थी गण द्वारा करवाई गई सीएम हेल्पलाइन शिकायत क्रमांक 2087 1542 जिस पर वन विभाग के कर्मचारी रघुराज सिंह सिसोदिया जो कि वर्तमान में मंदसौर में ही पदस्थ है द्वारा अपने आदमी भेज कर शिकायत वापस लेने हेतु दबाव बनाया गया एवं बताया गया कि वर्तमान में जिस क्षेत्र में तुम्हारी जमीन कब्जे में ली गई है गई थी वहीं से डिप्टी रेंजर के पद पर पदस्थ होकर बड़े पद पर पदस्थ हु।

तुम्हारे द्वारा शिकायत वापस नहीं की गई तो तुम्हारे ऊपर केस बनाकर जेल करवा दूंगा यह कि प्रार्थी गण द्वारा लगातार इस संबंध में विभाग के अधिकारियों व राजस्व विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर शिकायत की गई लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से प्रार्थी गण के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है हमें अपने जीवन यापन करने के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है तथा प्रार्थी गण व परिवार के सामने भूखे मरने की नौबत आ गई है तथा निवेदन है कि हम आवेदकगणों को हमारी कृषि भूमि का कब्जा दिलवाया जावे एवं इतने समय में अवैध रूप से कब्ज रखने वाले वन विभाग के अधिकारी रघुराज सिंह सिसोदिया से वसूली कर हमारी शतीपूर्ति की जावे हमारी जमीन पर बलपूर्वक कब्जा करने वाले कर्मचारी रघुराज सिंह सिसोदिया पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई कर प्रार्थिगण की भूमि को कब्जे से मुक्त करवाई जाए।

कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने दिए जांच के आदेश

आदिवासी किसानों मामले में कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग से चर्चा की तो उन्होंने मामलें को गम्भीरता से लेते हुए अधिकारियों को मामले में जांच के निर्देश दिए हैं तथा जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है

मुख्यमंत्री मोहन यादव की मंशानुरूप शुरू हुई कलेक्टर गर्ग की कार्यप्रणाली

प्रदेश के मुखिया सख्त सीएम मुख्यमंत्री मोहन यादव की मंशानुरूप अब मंदसौर कलेक्टर की कार्रवाई शुरू हो गई है कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग की निष्पक्ष कार्यप्रणाली का असर अब दिखने लगा है प्रत्येक शिकायत को स्वयं कलेक्टर गर्ग गंभीरता से लेकर अधिकारियों को सख्त हिदायत भी दे रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}