
*********************************
✍️ राजेन्द्र देवड़ा
आलोट- वर्ष 2021 आलोट नगर परिषद मैं प्रशासक चार्ज होते हुए कि गई शिकायत पर आजतक कोई कार्रवाई नही होने पर शिकायतकर्ता ने सीएम हेल्पलाइन में शरण ली अब देखना है कि प्रशासन क्या एक्शन लेता है । अब तक स्थानीय प्रशासन को शिकायत होती रही कारगिल चौराहे पर बनी व्यवसायिक दुकानो की शिकायत को नगर परिषद और तत्कालीन एसडीएम नोटिस देकर भुल गए थे या यू कहे नोटिस नोटिस का खेल चल रहा था शिकायतकर्ता व्दारा सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज होने पर अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय और नगर परिषद हरकत आया अब देखना है प्रशासन कारगिल चौराहे बनी बिना अनुमति की अवैध दुकानो के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है,? क्या बिना किसी अनुमति एंव टीएनसी रतलाम से अनुमोदन और नक्शे एंव नगर परिषद से निर्माण अनुमति के बनी ईन अवैध व्यवसायिक दुकानो पर शिवराजसिंह चौहान का बुलडोजर चलेगा ? आलोट नगर मे कारगिल चौराहे पर अवैध रूप से बिना किसी निर्माण अनुमतियो व टीएनसी रतलाम से अभिमत तथा नक्शा संशोधित कराऐ विक्रमगढ़ रोड कारगिल चौराहे पर व्यवसायिक दुकानो का निर्माण कर डाला, शिकायतो के बाद नही जागा नगर परिषद और प्रशासन नोटिस देकर भूले जवाबदार।
अब शिकायत सीएम हेल्पलाइन के पाले में जाने के बाद जागा प्रशासन।आलोट नगर परिषद के तत्कालीन सीएमओ से लेकर जवाबदार अधिकारियो और तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी उपखण्ड आलोट को बार बार शिकायत के माध्यम से सुचित करने के बाद भी नही रोका गया था अवैध निर्माण नगर परिषद नोटिस देकर भूली कार्रवाई के नाम सिर्फ कोरी औपचारीकता नगर के कारगिल चौराहे पर बिना किसी निर्माण अनुमति के तथा एमओएस छोडे नगर तथा ग्राम निवेश ( टीएनसी ) रतलाम एवं टाउन एण्ड कंट्री प्लानिंग आफिस के अनुमोदन के किया गया निर्माण इस अवैध निर्माण की नींव भरते समय कि गई शिकायत पर नगर परिषद आलोट नही जागा नगर परिषद और तत्कालीन सीएमओ और अनुविभागीय अधिकारी आपस में नोटिस नोटिस का खेल खेलते रहे और निर्माणकर्ता ने निर्माण कर लिया। आलोट शब्बीर हुसैन बोहरा व्दार दुकानो का निर्माण बिना किसी अनुमति एंव टीएनसी रतलाम से अभिमत लिए बना डाली आईटीआई सुचना के अधिकार से पता चला कि अवैध निर्माणकर्ता शब्बीर हुसैन बोहरा को नोटिस मिलने के बाद भी बिना अनुमतियो के निर्माण कर लिया जो अवैधानिक कि श्रेणी में है जोकि सीधे सीधे शासन प्रशासन के साथ धोखाधड़ी कर बनाई गई है। कार्यालय नगर परिषद आलोट पत्र क्रमांक 289/2023 जानकारी अनुसार नगर परिषद आलोट व्दारा अवैध निर्माणकर्ता को भवन निर्माण अनुमति लेने संबंध में सूचना पत्र क्रमांक / निर्माण शाखा/ 2021 / 2541/ आलोट दिनांक 10,10,2021 एंव अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उपखण्ड पत्र क्रमांक /3077/आर–1/2021 दिनांक 30,09,2021 एंव सूचना पत्र क्रमांक 244/2022/ दिनांक 21,01,2022 एंव सूचना पत्र क्रमांक 2901/2022/ दिनांक 30,12,2022 को नोटिस भेजे गए किन्तु अवैध निर्माणकर्ता पर इसका कोई असर नही पडा और बिना किसी खोफ और भय के उसने अवैध रूप से दुकनो का निर्माण कर लिया अब गोर करने वाली बात यह है कि नगर परिषद भवन निर्माण अनुमती देने के नोटिस में उलझती रह गई और अवैध निर्माणकर्ता शब्बीर हुसैन ने व्यवसायिक दुकानो का संनिर्माण कर डाला अब देखना है नगर परिषद इस अवैध निर्माणाधीन दुकानो पर क्या प्रभाव कार्रवाई करती है। क्या मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का बुलडोजर इस अवैध निर्माण दुकानो को जमींदोज करने पर चलेगा