हम्मालों को मिला लाखों रुपयों से भरा बैग, पुलिस को सौंपा, रात तक कोई सामने नहीं आया

रतलाम में दो हम्मालों को रुपए से भरा बैग मिला। हम्माल जहां काम करते है उन दुकान मालिक को बताकर रुपए से भरा बैग उन्हें दिया। दुकानदार ने माणकचौक पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने रुपए से भरा बैग बरामद कर लिया। पुलिस क्षेत्र के सीसीटीवी फूटेज चैक कर रही है।
शहर के माणकचौक पुलि थाना अंतर्गत चांदनी चौक क्षेत्र में हम्माली करने वाले रामलाल नायक निवासी ईश्वर नगर व भगवान सिंह निवासी सागोद को बुधवार दोपहर रंग की दुकान के सामने एक लावारिस हालत में बैग पड़ा मिला। हम्मालों ने बैग रंग दुकान पर रखा। कुछ देर बाद दुकान के रामलाल, भगवान सिंह, सोनू चोरडिया, भरत चौरडिया, संदेश चोरडिया ने बैग खोलकर देखा। जिसमें काफी मात्रा में रुपए थे। पुलिस को सूचना दी। थाना माणकचौक पुलिस मौके पर पहुची। नोट गिन कर रूपयों से भरा बैग बरामद किया।
500 से 200 रुपए के नोट-
बैग में 500, 200 व 100 रुपए की नोटों की गडि्डया (बंडल) है। पुलिस चोरी या किसी अपराध का रुपया होने के पहलू पर पर भी जांच कर रही है। बुधवार रात 8 बजे तक बैग को लेकर कोई सामने नहीं आया। पुलिस ने चोरी या किसी अपराध से संलिप्तता के संदेह में धारा 106 बीएनएसएस के अंतर्गत रूपयों से भरा बैग जब्त कर जांच में जुट गई है। पुलिस ने अभी रुपयों के बारे में खुलासा नहीं किया है। तस्दीक के बाद रुपयों का खुलासा किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार बैग में 10 लाख रुपए से अधिक है।