जिला मीडिया प्रभारी आदित्य श्रीवास्तव ने नए संसद भवन के लोकार्पण पर हर्ष व्यक्त किया

जिला मीडिया प्रभारी आदित्य श्रीवास्तव ने नए संसद भवन के लोकार्पण पर हर्ष व्यक्त किया।
बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी आदित्य श्रीवास्तव ने नए संसद भवन के लोकार्पण पर हर्ष व्यक्त करते हुए इसे ऐतिहासिक क्षण बताया और पीएम नरेंद्र मोदी एवं देश की जनता को बधाई दी. नए संसद भवन के लोकार्पण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारतीय संस्कृति और वास्तुकला से सुसज्जित भव्य और आकर्षक लोकतंत्र का भवन बन्ना हर्ष की बात है, भारत का विकसित होने का संकल्प दुनिया के कई देशों का संबल बनेगा. ये नया संसद भवन इस विश्वास को नई बुलंदी देने वाला है इस संसद में जो जनप्रतिनिधि बैठेंगे वो देश को नई प्रेरणा देने का काम करेंगे, उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी प्रधानमंत्री के रचनात्मक और दृढ़ निश्चय स्वभाव पर निश्चित रूप से गर्व करेगी, महान देशभक्त विनायक दामोदर वीर सावरकर की जयंती पर देश को यह भेंट मिल रही है एक देशभक्त को यह सच्ची श्रद्धांजलि है, नए संसद भवन के निर्माण से लोकतंत्र का एक नया अध्याय स्थापित होगी।नये भारत’ की आशाओं, अपेक्षाओं और अभिलाषाओं की पूर्ति के प्रतीक, वैभवशाली, गौरवशाली व प्रेरणादायी साबित होगी नये संसद भवन । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की विकास यात्रा में कुछ पल ऐसे है जैसे 370 धारा को निरस्त होना, तीन तलाक, राम मंदिर निर्माण, नए संसद भवन को बन्ना जो हमेशा के लिए अमर है, कुछ तारीखें, समय के ललाट पर इतिहास का अमिट हस्तक्षर बन गई है।