भोपालमध्यप्रदेश

गांधीसागर से पानी लाने के लिए डाले जा रहे 231 पाइप चोरी, चोरों को पकड़ने गई पुलिस पर हमला

 

रतलाम । लक्ष्मीपुरा व निपानिया राजगुरू से चोरी हुए पाइप, पालनगरा में पुलिस टीम पर हमला, शासकीय कार्य में बाधा का केस दर्ज

गांधी सागर से पानी लाने के लिए डाले जा रहे इस तरह के पाइप चोरी हो गए

जल निगम की देखरेख में समूह पेयजल योजना के तहत गांधी सागर से आलोट व ताल क्षेत्र के गांवों में जलापूर्ति के लिए पाइप लाइन डाली जा रही है। ये काम एलसीसी कंपनी ने ले रखा है और जगह-जगह रोड किनारे पाइप डाल रखे है। इन्हीं में से 231 पाइप चोरी हो गए, जिनकी कीमत करीब 30 लाख रुपए है। एफआईआर के बाद बुधवार शाम आलोट पुलिस सिविल ड्रेस में ग्राम पालनगरा में संदिग्ध बदमाशों को पकड़ने पहुंचीं। तभी ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया। उनके साथ हाथापाई व झूमाझटकी की तथा जिसे हिरासत में लिया था उसे छुड़ा लिया। इसमें पुलिस पांच लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है।

पाइप लाइन डालने का काम कर रही कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अनिल बैरागी निवासी वीआईपी कॉलोनी आलोट ने पुलिस थाने में रिपोर्ट लिखवाई। इसमें बताया कि ग्राम लक्ष्मीपुरा में पेट्रोल के पास 250 एमएम डाया के 5.5 मीटर लंबे 158 पाइप अप्रैल में रखे थे। इनमें से 89 चोरी हो गए। इसी तरह ग्राम निपानिया राजगुरू के पास भी 158 पाइप रखे थे, जहां से 142 पाइप चोरी चले गए है। कुल 231 पाइप चोरी हुए, जिनकी कीमत करीब 30 लाख रुपए है। बुधवार सुबह निरीक्षण के दौरान पाइप कम दिखे तो चोरी की आशंका हुई। फिर जांच-पड़ताल की तो लक्ष्मीपुरा पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में 29 जुलाई की सुबह 6 से 8 बजे के बीच कुछ संदिग्ध हाइड्रा से पाइप ट्रक में भरते हुए दिखाई दिए। इसी आधार पर पुलिस थाने में चोरी की रिपोर्ट की है। एसडीओपी साबेरा अंसारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को ट्रेस करके गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी। जांच जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}