सुवासरा श्रीकृष्ण राम रसोड़ा एवं विशाल भंडारे का जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय पाटीदार के कर कमलों के द्वारा शुभारंभ किया गया

सुवासरा- विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 226 की तहसील सुवासरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत गुराडिया प्रताप की सीमा में लगने वाला श्री कृष्ण राम रसोडा एवम विशाल भंडारा विशाल भंडारा विगत 11 वर्षों से अपनी महत्वपूर्ण सेवा जता रहे वही कल दिनांक 4 अगस्त वार रविवार को सुवासरा नगर के मंदसौर रोड पेट्रोल पंप चौराहा श्री राम कार डेकोर के पास श्री कृष्ण राम रसोडे एवं विशाल भंडारे का भव्य शुभारंभ जिला पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉक्टर विजय पाटीदार के कर कमलों के द्वारा किया गया जिसमें गणमान्य नागरिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा दिया वही श्री कृष्णराम रसोड़ा विशाल भंडारा सुवासरा तहसील का प्रथम भंडारा है जो सुवासरा शहर एवं सुवासरा तहसील के जन सहयोग से चला जा रहे वही यह राम रसोड़ा एवं विशाल भंडारा दिनांक 4 अगस्त से लेकर दिनांक 5 सितंबर तक चला जाएगा वही 5 सितंबर के दिन बाबा रामदेव जी का जन्म पंडाल मे बड़े धूमधाम से सांय 4:30 बजे मनाया जाएगा वही महाआरती इव महाप्रसादी के साथ समापन किया जाएगा वही यहां पर बहुत अच्छी सेवाएं इस प्रकार है यह नहाने धोने की उत्तम व्यवस्था यहां पर चाय नाश्ता गरमा-गरम भोजन की 24 घंटे सेवा उपलब्ध हैं आप सोने की उत्तम व्यवस्था भी है एवम दवाइया गोलियां अधिकतम वहां पर रहती हो जो भी दान दाता अपनी स्वच्छता से जो भी सहयोग देना चाहते जैसे नगद राशि गेहूं चावल आटा शकर तेल भी सब्जी दूध फल फ्रूट आदि श्री कृष्ण राम रसोड भंडारे पर आकर दे सकते हैं वही प्रतिदिन आरती प्रातः 9:00 बजे एवं साय 8:00 बजे यहां पर बाबा रामापीर की आरती की जाती हे जो भी आरती करवाना चाहते हैं तो भंडारे पर एक दिन पहले अपना नाम लिख सकते हैं वह पुण्य का लाभ ले सकते हैं आरती में सहभागिता रहने वाले सुवासरा नगर परिषद के पुर्व एल्डर में मुकेश गुप्ता ,श्री कृष्ण राम रसोड़े विशाल भंडारे के व्यापक पप्पू व्यास टंकी वाले, श्री कृष्ण राम रसोड़ा पड़ा विशाल भंडारे के सदस्य शांतिलाल पाटीदार भागीरथ, विष्णु प्रसाद फोजी,दुर्गाशंकर पाटीदार, सत्यनारायण पाटीदार,रोहित पाटीदार, राहुल सेन, शिवलाल सूर्यवंशी,कालूराम सूर्यवंशी उपस्थित थे श्री कृष्ण राम रसोड़े पार भंडारे पर अपने माध्यम से कई वर्षों से कार्य करने वाले संजय भाई सोनी, लक्ष्मण सिंह पवार और भी कई सदस्यगण इस भंडारे की व्यवस्था देख रहे हैं वह लाईट डेकोरेशन के मामले में नवीन भाई मंसूरी , वही टेंट सेवा देने वाले लोकेश बागरी जय महाकाल टेंट सुवासरा ढोल में सेवा देने वाले दिनेश बारेट नया वादी सुवासरा पुजारी ग्रुप में व्यवस्था विरेंद्र व्यास सुवासरा गांव वाले और भी कई अपनी सेवाएं भी एवम अपनी निजी जमीन पर रसोडे लगाने के लिए रिटायड शिक्षक पूरालाल पाटीदार उक्त आशयकीजानकारी श्री कृष्ण राम भंडारे के संचालक पंकज बेरागी समाज सेवी सुवासरा ने दी।