नीमच से वंचित लाडली बहनों के लिए मैदान में उतारा बेरोजगार संगठन

नीमच – जिले में बेरोजगार सेना उतरी मैदान में वंचित लाडली बहनों की महा रेली को लेकर बेरोजगार सेना की टीम ने नीमच क्षेत्र का दौरा किया और 5 सितंबर की महारैली की रूपरेखा साझा की। इस रैली के लिए महाराणा प्रताप चौराहे को एकत्रित स्थल के रूप में चुना गया है।रैली एकत्रित समय11:00 बजेस्थान महाराणा प्रताप चौराया नीमच महारैली1:00 बजे प्रारंभ होगी ।जो नीमच शहर के मुख्य मार्गो से होते हुएकलेक्टर कार्यालय पहुंचेगी जहां कलेक्टर महोदय को दोपहर 3:00 ज्ञापन सोपा जाएगा ।आयोजन में बेरोजगार सेना के प्रदेश अध्यक्ष वकील बंजारा,युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हनीफ पठान,मंदसौर जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार प्रजापति,नीमच जिला अध्यक्षबबलू बंजारा,दलोदा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र मीणा उपस्थित रहेंगे ।यह जानकारी बेरोजगार सेना के तहसील अध्यक्ष मुकेश कुमार जैन सिंगोली द्वारा दी गई ।