भक्ति/ आस्थागरोठमंदसौर जिला

मलकाना में उमड़ा आस्था का जन सैलाब, गरोठ से बोल बम कावड़ यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने लिया भाग

 

खड़ावदा। गरोठ तहसील से 18 किमीटर कि दुरी पर कस्बा गांव खड़ावदा के पास में स्थित प्राचीन नाथ संप्रदाय के पुरातत्व महत्व के धार्मिक स्थल मलकाना महादेव स्थान है जहां पर गरोठ नगर से प्रतिवर्षानुसार आने वाली बोल बम कावड़ यात्रा का आगमन हुआ। कावड़ यात्रा में हजारों श्रद्धालु जनों ने भाग लिया। इस दौरान मलकाना में भंडारे का भी आयोजन किया गया। जहां पर हजारों श्रद्धालु जनों ने प्रसाद ग्रहण किया। कभी राजू भाई शेर वाला निवासी गरोठ दो व्यक्तियों के साथ कावड़ लेकर के गरोठ से मलकाना आते थे, धीरे-धीरे यह आस्था के जन सैलाब में परिवर्तित हो गया। गरोठ से लेकर मलकाना तक अनेक जगह पर आज रोड अवरुद्ध हुआ। खड़ावदा से लेकर मलकाना तक 3 किलोमीटर दूरी तक रास्ते पर साइड तक लेने की जगह नहीं मिली। आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से भी हजारों पुरुषों, महिलाओं, युवाओं ने इस बोल बम कावड़ यात्रा में उत्साह के साथ भाग लिया। भजन, कीर्तनों, के साथ झूमते भक्त मलकाना पहुंचे। उल्लेखनीय है की मलकाना नाथ संप्रदाय का पुराना मठ है। यहां पर भगवान भोलेनाथ का एक प्राचीन मंदिर विद्यमान है । मंदिर के पास में ही एक तालाब भी विद्यमान है।पूरातत्व महत्व की भी कई चीजे यहां पर विद्यमान है। पवित्र श्रावण मास के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भी मलकाना पहुंचकर भगवान भोलेनाथ से आशीर्वाद प्राप्त किया।

मलकाना तक नहीं है सड़क

 प्राचीन मलकाना मठ तक एवं चांदबरडा गांव तक सड़क नहीं होने से इस गांव तक जाने में कुछ परेशानी का अनुभव होता है। रास्ता अंग्रेजी की बंबूल की झाड़ियां से ढका है।फिर भी यहां पर कार द्वारा एवं ट्रैक्टर द्वारा एवं बस के द्वारा भी मलकाना पहुंच सकते हैं। आज सैकड़ो वाहन भी मलकाना पहुंचे। परंतु मलकाना, चांदबरडा तक सड़क नहीं होने से कई बार तो जनता का जनप्रतिनिधियों को विरोध का सामना करना पड़ता है। मध्य प्रदेश शासन एवं जनप्रतिनिधियों से भक्तों ने आग्रह करते हुए कहा कि मवकाना महादेव हमारे धर्म आस्था का केंद्र है और यहां जानें के लिए कच्चा सड़क मार्ग है जिसमें आवागमन में बहुत परेशानी आती है। सेमरोल से लेकर चांदबरडा, मलकाना तक पक्की डामरीकृत सड़क का निर्माण शीघ्र ही किया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}