अपराधमंदसौर जिलासीतामऊ

आरटीओ विभाग की घोर लापरवाही से रोजाना हो रही दुर्घटना, विभाग बना मुख बधिर

=============

ऐसे कई ट्रक भी होंगे जो बिना बीमा फिटनेसके चलाए जा रहे होंगे चेकिंग अभियान में निकल सकते हे कई बिना पेपर वाहन

जगदीश चंद्र चौहान

सीतामऊ मंदसौर जिले के चारों दिशाओं से ओवरलोडिंग शुक्ले के ट्रक वाले ओवरलोडिंग माल भरकर लाते हैं जो कंपनी बाड़ी से भी एस्ट्रा भरकर दोनों तरफ लटकाए हुए रहते हैं जिससे रोजाना बड़ी बड़ी दुर्घटना होती दिखाई दे रही लेकिन आरटीओ विभाग की घोर लापरवाही सामने दिखाई दे रही हैं जबकि कंपनी बॉडी के अंदर ही अंदर लोडिंग माल भरना रहता है लेकिन इन शुक्ला के ट्रकों के ड्राइवरों एवं मजदूरों द्वारा फुल ओवरलोडिंग शुक्ला के ट्रक भर भर के रोजाना सैकड़ों की तादाद में निकलते हैं लेकिन किसी की हिम्मत नहीं होती है कि इनको जप्त कर लेवे इनमें कई ट्रक ऐसे भी होंगे जिनके फिटनेस बीमा जैसे कई बिना पेपर के भी चल रही होंगी ताजा मामला देखने में आया है कि बुधवार सायं 6:30 से 7:00 के बीच में मंदसौर रोड़ विजय पैलेस के सामने एक ट्रक से सीतामऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम फतेहपुर चिकली (जावली) के निवासी चरण सिंह चौहान पत्रकार बाइक से शादी में जा रहे थे तभी ट्रक से एक्सीडेंट होने के कारण सर एवं सोल्डर में चोटें आई हैं जिनको मौके से सीतामऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया यहां पर उनका ट्रीटमेंट कर मंदसौर के लिए रेफर कर दिया गया जानकारी मिली है की अभी उनका पमनानी हांस्पिटल में इलाज चल रहा है जो सुधार है जब रोजाना ओवरलोडिंग वाहनों से एक्सीडेंट जैसी घटनाएं हो रही हैं फिर भी आरटीओ विभाग ओवरलोडिंग वाहनों के ऊपर कार्रवाई करने में क्यों असमर्थ दिखाई दे रहा है आरटीओ विभाग ओवरलोडिंग वाहनों के ऊपर चेकिंग अभियान चलाकर ओवरलोडिंग वाहनों के ऊपर तुरंत कार्रवाई करने जैसी मुहिम चलाई जाए जिससे आने जाने वाले राहगीरों को ओवरलोडिंग वाहनों से एक्सीडेंट एवं बड़ी दुर्घटना होने से बचाया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}