नीमचमध्यप्रदेश

शिकायत कर्ता की शिकायत पर एक वर्ष बाद जागा प्रशासन

एसडीएम ने लिया संज्ञान में सीईओ भी हुए सख्त उपयंत्री पहुंचे मौके पर


*नीमच*
*डॉ.बबलु चौधरी*
मनासा तहसील की ग्राम पंचायत पावटी के सरपंच द्वारा किए गए फर्जी वाडे में सुदूर सड़क में किया अनियमितता का काम चलाए फर्जी मस्टर गांव के ही किसान ने किया खुलासा लगातार पप्पू धनगर पिता राधेश्याम धनगर ने 22/8/2023 से हर विभाग के चक्कर पे चक्कर काट लिए व सरपंच लोगो को डरा धमका कर पंचायत में अनेकों काम फर्जी तरीके से कर खुद को दबंग कहने वाले सहकारी खाद्यान की दुकान समिति के माध्यम से अपनी पत्नी के नाम से लेकर के गोपाल धनगर लोगो को लूट रहा है प्रशासन ने एक वर्ष बाद अब सिकंजा कसा जब पप्पुलाल गायरी ने 6/8/2024 को दिया और कहा की मै तुम्हारे नाम से फासी लगा कर आत्म हत्या करूंगा तब जाकर हुए सख्त
राजस्व अधिकारी एसडीएम पवन बरिया ने कुकडेश्वर टप्पा तहसीलदार को तुरंत शक्ति से कार्य की कहा तहसीलदार ने पटवारी आदेशित किया पटवारी ने पहले ही रिपोर्ट बना कर पंचनामा सोप दि है पंचनामे में पपपुलाल गायरी के निजी भूमि खेत में बताया
जनपद पंचायत सीईओ द्वारा सक्त हो कर उपनिरीक्षक उपयंत्री एसडीओ यादव और उपयंत्री अशोक मालवीय को तुरंत मौके पर जाकर किसान के खेत में भरे पानी की निकासी कर आदेशित किया परंतु किसान के साथ अब अधिकारी कर्मचारी द्वारा निराकरण को लेकर एक साल भर बाद अब सक्त हुए है पपपुलाल गायरी पिता राधेशम गायरी ने बताया कि सरपंच गोपाल धनगर समाज का हो कर इसे चुनाव में बहुत सहयोग और मेहनत कर जिताया जो हमारा परिवार और समाज का नही हुआ वह पैसे को लेकर किसी का नही हो सकता टीएस के माप दंड और बिना किसी मजदूर के फर्जी मस्टर भर कर पैसे निकाले
जिसने मेरी निजी भूमि पर मेरे बिना अनुमति के मेरी निजी भूमि में रोड बनाया जब की सहकारी जमीन में केवल जेसीपी खाई लगा कर मेरे खेत में रोड के लिए डाल दिया और दूसरी तरफ मेरे खेत में से भी खाई लगा कर रोड पर डाला मेरी निजी भूमि पर मेरे गांव में उपस्थित नही होने की दशा और मेरे बिना अनुमति बनाया वही इस सरपंच के द्वारा इस रोड में चलाए गए मस्टर और भरे गए मस्टर में कोई मजदूर ने काम नही किया है सब जेसीबी से कम किया गया है मै सरपंच सचिव उपयंत्री निरीक्षक एसडीओ उपयंत्री के खिलाफ कोर्ट में मेरे हुई क्षति पूर्ति का मन हानि का केश दर्ज करवा रहा हूं
पटवारी रिपोर्ट के अनुसार पंचनामां में निजी भूमि बताई है
उपयंत्री अशोक मालवीय भी ग्राम पंचायत पावटी में सरपंच रोजगार सहायक के साथ बनाए गए रोड के निरक्षण में पहुंचे जहा उन्होंने भी माना की गलत है की किसी के निजी भूमि में बिना अनुमति के ऐसे कार्य नही होते

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}