प्रेस क्लब जिला नीमच के सभी पत्रकार साथियों के लिए सात दिवसीय कंप्यूटर क्लासेस का निशुल्क आयोजन
नीमच
प्रेस क्लब जिला नीमच के अध्यक्ष अजय चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बतलाया कि नीमच जिले के सभी पत्रकार साथियों के लिए निशुल्क सात दिवसीय कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
जिसके अंतर्गत जिले भर के समस्त पत्रकार साथियों को प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कंप्यूटर के अंतर्गत हिंदी टाइपिंग, इंटरनेट, ईमेल और अन्य आवश्यक जानकारी को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
18 मार्च से प्रारंभ होने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु रजिस्ट्रेशन 16 मार्च तक किए जाएंगे, इच्छुक पत्रकार साथी अपने पहचान पत्र और आधार कार्ड के साथ प्रेस क्लब जिला नीमच के कार्यालय पर संपर्क कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय चौधरी एवं सचिव गोपाल मेहरा से मोबाइल नंबर 9425705260 एवं 9425869191 पर संपर्क किया जा सकता है, साथ ही रजिस्ट्रेशन के लिए प्रेस क्लब जिला नीमच की समस्त कार्यकारिणी के सदस्यों से भी संपर्क किया जा सकता है।