मंदसौरमंदसौर जिला
संगीतमय भागवत कथा रानीखेड़ी में मनाया भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव
///////////////////////////
बापुलाल डांगी/संस्कार दर्शन
रानीखेड़ी गांव में आयोजित भागवत कथा के चौथे दिन भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया कथावाचक पं निरंजन जी शर्मा गादोला वाले के मुखारविंद से श्रद्धालुओं को भगवान श्री कृष्ण के जन्म के दौरान लीलाओं का वर्णन किया जन्मोत्सव के दौरान नन्हे बालक को भगवान श्री कृष्ण के रूप में श्रन्गारित भी किया भक्तों ने भगवान के भजनों के पर नृत्य भी किया कथा श्रवण करने बड़ी संख्या मे आस पास के गांव हतुनिया जमुनिया कटकिया गांव के भक्तजन मौजूद रहे।