भक्ति/ आस्थामंदसौर जिलासीतामऊ
सावन के तीसरे सोमवार को जबरेश्वर महादेव का भक्तों ने किया सह परिवार जलाभिषेक

सीतामऊ।सावन के तीसरे सोमवार को बस स्टैंड सीतामऊ के जबरीया हनुमान जी मंदिर स्थित है जबरेश्वर महादेव का जलाभिषेक पंडित नंदकिशोर द्विवेदी बांके बिहारी के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अंकित पटवा, नवीन घाटिया, नितीन जैन मनोज माली, पंथी जी आदि सह परिवार के द्वारा पूजा अर्चना के पश्चात महा आरती कर भक्तों ने अपने परिवार एवं क्षेत्र के सुख समृद्धि कि कामना की।
इस अवसर पर डॉक्टर गोवर्धन लाल दानगढ़ दिनेश सेठिया मांगीलाल उदिया राजू सेठिया अनिल पांडे रमेश चंद्र सिसोदिया, राधेश्याम घाटिया,ओम घटिया नीमा घनश्याम कामरिया, मनोहर लाल गुप्ता धर्मेन्द्र जैन जगदीश धनोतिया गोपाल धनोतिया आदि ने महा आरती एवं दर्शन लाभ प्राप्त किया।