समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 06 अगस्त 2024

============
भावगढ़ थाना क्षेत्र के बनी से बिती रात से शोशल मिडिया पर गुमशुदा युवक का शव कुएं में तैरता मिला
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फोटो में दिखाई दे रहा बालक भावगढ़ थाना क्षेत्र के बनी का निवासी है राजस्थान सीमा से लगे एक ढाबे के पास कुवे में लाश मिली है जो की घटनास्थल राजस्थान सीमा में होने के कारण राजस्थान पुलिस मौके पर पहुंची है शव का पंचनामा बना कर डेड बॉडी को पीएम के लिए भेजा जा रहा है.
======================
प्रसिद्ध धर्मराजेश्वर मंदिर पर हजारों की संख्या में पहुंच रहे हे भक्त
मंदसौर :- आज सावन के तीसरे सोमवार को प्रसिद्ध धर्मराजेश्वर मंदिर पर हजारों की संख्या में पहुंच रहे हे भक्तगण,,शेत्र के ग्रामीण अंचल से कावड़ यात्राएं लेकर पहुंच रहे हे भक्तजन,,महिला पुरुष की कतार लगाकर पुलिस प्रशासन करवा रहा दर्शन,,मौसम खुला होने के कारण आज शिवालयों में देखी जा रही हे ऐतिहासिक भीड़
=============
पशु लोन व मुद्रा लोन दिलाने क़े नाम पर ठगी
शामगढ़- गरोठ क्षेत्र मे पशु लोन व मुद्रा लोन दिलाने क़े नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। 50 पीड़ित ग्रामीण आज शामगढ़ थाना पहुचे और आवेदन देकर न्याय दिलाने की मांग की। थाना प्रभारी उदय सिंह अलावा ने सभी को जाँच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया।
============
श्री शिव ज्योति आश्रम लिलदा मे हरियाली अमावस्य पर प्रसादी का आयोजन हूआ
जिला पंचायत सदस्य भोपालसिंह सौलंकी व दिपक चौहान ने लिया धर्मलाभ
मंदसौर। भगवान शिव आराधना, हर हर महादेव के जयकरों के साथ लिलदा स्थित श्री शिव ज्योति आश्रम मे गुरूजी देवीनाथ यागी के सानिघ्य मे हरियाली अमावस्या के अवसर पर भजन किर्तन के साथ ही पुजा अर्चना कर आंगतुक भक्तो द्वारा प्रसादी ग्रहण कर धर्मलाभ का आनंद लिया गया। अतिथियों का श्री शिवज्योति आश्रम लिलदा के अध्यक्ष कुशलसिंह लसुडिया राठौर वालें ने साफा श्रीफल व पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया। आश्रम मे आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथी वरिष्ठ भोपालसिंह सौलंकी सदस्य जिला पंचायत वार्ड क्रमांक तीन, युवा नेता गर्जर दिपकसिंह चौहान सदस्य जिला पंचायत वार्ड क्रमांक चार, अर्जुन गुर्जर जनपद सदस्य मल्हारगढ़ ने आश्रम मे विराजीत पुरातात्विक भगवान श्री शिव ज्योंति की पुजा पाठ कर दर्शन किये। लिलदा गावं से आश्रम जाने के रास्ते मे बिजली के सात खंबे लगवाकर, कनेक्शन व रोशनी करवाने की रूप रेखा पर चर्चा कर बिजली कम्पनी ठेकदार को जिला पंचायत से प्रस्ताव भेजने की मांग पर युवा नेता दिपकसिंह चौहान ने आश्रम के सदस्यों को आश्वस्त कर जल्द इस कार्य को पुर्ण करवाने की बात कही। हरियाली अमावस्या पर आयोजित आश्रम मे अतिथियों सहित क्षेत्र एवं ग्रामवासियों ने प्रसादी ग्रहण कर र्ध्मलाभ लिया गया। कार्यक्रम मे गुरूजी देवनाथ योगी को आर्शिवाद लिया गया। इस अवसर पर विष्णुदास बैरागी, युखदेवसिंह कामलिया, रोहितसिंह, वसीमखान आदी मौजुद रहे।
========
पोषण वाटिका निर्माण के लिये उद्यानिकी विभाग को तकनीकि सलाह एजेन्सी नियुक्त किया
मंदसौर 5 अगस्त 24/ कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग द्वारा बताया गया कि जिले कि 137 सक्षम आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका का निर्माण कराया जाना है। जिसके लिये उद्यानिकी एवं कृषि विभाग को सक्षम आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका का निर्माण कराये जाने के लिये तकनीकि सलाह एजेन्सी नियुक्त किया जाता है। उक्त एजेन्सी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा (जनपद पंचायत) के उपयंत्री द्वारा जारी तकनीकि स्वीकृति अनुसार उद्यानिकी कृषि के अमले द्वारा पर्यवेक्षण/ मार्गदर्शन में निर्माण एजेन्सी ग्राम पंचायत/नगर परिषद द्वारा किया जायेगा। कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के उपयंत्री/ उद्यानिकी/ परियोजना अधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से कार्य पूर्ण होने पर जारी किया जायेगा। निर्माण एजेन्सी आंगनवाड़ी केन्द्रों मे पोषण वाटिका का निर्माण कार्य 30 अगस्त 24 तक पूर्ण करेगी। पोषण वाटिका के सतत संधारण हेतु उद्यानिकी विभाग द्वारा संबंधित परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षकों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को प्रशिक्षण किया जायें।
========================
राजस्व महाअभियान अंतर्गत 7 अगस्त को निम्न गांवों मे लगेगा कैम्प
मंदसौर 5 अगस्त 24/ अनुविभागीय अधिकारी उपखंड मंदसौर द्वारा बताया गया कि राजस्व महाअभियान (2.0) 31 अगस्त 2024 तक कैम्प आयोजित किये जाएगें। जिसके अंतर्गत हल्के के ग्रामों में बी-1 वाचन, नक्शे में तरमीम, पीएम किसान का सेचुरेशन, समग्र आधार से ई केवायसी, खसरा से समग्र आधार से लिकिंग, फार्मर रजिस्ट्री का सीमांकन, नामातरण, बंटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरुस्ती, स्वामित्व योजना, पीएम किसान ई-केवायसी, डीबीटी का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन किया जाना है। जिसके अंतर्गत 7 अगस्त को आधारी ऊर्फ निरधारी, रसुलपुर, पाडलियामारू, मोरखेड़ा, बिलांत्री एवं टाकर्डा में कैम्प आयोजित किये जाएगें।
================
जिले में अब तक 533.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
मंदसौर 5 अगस्त 24/ जिले में इस वर्ष अबतक औसतन 533.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि पिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 66.8 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में 52.0 मि.मी., सीतामऊ में 65.8 मि.मी. सुवासरा में 22.2 मि.मी., गरोठ में 53.6 मि.मी., भानपुरा में 75.4 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 145.0 मि.मी., धुधंड़का में 82.0 मि.मी., शामगढ़ में 66.6 मि.मी., संजीत में 61.0 मि.मी., कयामपुर में 85.0 मि.मी. एवं भावगढ़ में 27.0 मि.मी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।
विगत 1 जून से अबतक वर्षा मापक केन्द्र मंदसौर में 374.0 मि.मी., सीतामऊ में 535.4 मि.मी. सुवासरा में 655.2 मि.मी., गरोठ में 549.7 मि.मी., भानपुरा में 515.8 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 389.0 मि.मी., धुधंड़का में 478.0 मि.मी., शामगढ़ में 816.2 मि.मी., संजीत में 472.0 मि.मी., कयामपुर में 532.3 मि.मी. एवं भावगढ़ में 548.7 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्तर अब तक 1299.03 फीट है।
===========
लायंस क्लब ने लगाया धमनार में नेत्र परीक्षण शिविर, 125 लोगों ने लिया लाभ
बारिश के दिनों में आंखों की बीमारियों के प्रति रहे सजग- डॉ. सौलंकी
मन्दसौर। लायंस क्लब मंदसौर ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित कर लोगों को बारिश के दिनों में आंखों को होने वाली बीमारियों के प्रति सजग कर रहा है तथा जरूरतमंदों को निःशुल्क उपचार उपलब्ध करा रहा है। इसी कड़ी में क्लब द्वारा लाभमुनि नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से ग्राम धमनार में निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक सोलंकी व उनकी टीम ने सेवाएं देते हुए 125 लोगों के नेत्रों की जांच की तथा उनमें से 15 रोगियों का चयन मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु किया गया जिनके निःशुल्क ऑपरेशन लाभमुनि नेत्र चिकित्सालय में किये जायेंगे।
इस अवसर पर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सोलंकी ने ग्रामीणजनों से कहा कि बारिश के दिनों में नमी होने से आंखों की बीमारियां तेजी से फैलती है इसलिये सजग रहे। आंखों में को बार-बार छुएं नहीं तथा दिन में दो-तीन बार साफ पानी से आंखों को धोएं साथ ही खुजली, जलन आदि होने पर चिकित्सक को दिखाये।
इस अवसर लायंस क्लब सचिव सिद्धार्थ पोरवाल, आशीष सिंह मंडलोई, पंकज पोरवाल सहित ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे।
मन्दसौर। मंदसौर में चातुर्मास हेतु विराजित प.पू. जैन साध्वी श्री रमणीककुंवरजी व साध्वी श्री चंचलाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 4 की पावन प्रेरणा व निश्रा में विविध धार्मिक गतिविधियों का आयोजन स्थानकवासी जैन समाज में किया जा रहा है। कल सोमवार 5 अगस्त को साध्वी श्री रमणीककुंवर म.सा. की पावन निश्रा में आचार्य सम्राट श्री आनन्द ऋषि म.सा. की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में गुणानुवाद सभा का आयोजन किया गया। उपाध्याय श्री केवलमुनिजी म.सा. की जन्मजयंती भी इस अवसर पर मनाई गई। साध्वी श्री रमणीकुंवरजी म.सा. ने धर्मसभा में कहा कि आनंदऋषिजी म.सा. व श्री केवलमुनिजी म.सा. का सम्पूर्ण जीवन जैन संतों व श्रावक श्राविकाओं के लिये प्रेरणादायी है। भारत देश में कई ़ऋषि मुनि हुए उनमें आनन्द ऋषि जी म.सा. का जीवन अनुकरणीय है। उन्होंने कई धार्मिक पाठशालाये खोली तथा जैन धर्म व दर्शन का कैसे प्रचार हो इसके लिये जीवन भर प्रयत्न किया। वे कई भाषाओं के ज्ञाता थे, हिन्दी मराठी भाषा के अच्छे वक्ता व ज्ञाता थे उन्होंने श्रवण संघ के आचार्य पद पर रहते हुए जैन परम्पराओं का पालन किया। इसी प्रकार उपाध्याय केवलमुनिजी म.सा. का जीवन भी त्यागमय रहा। उन्होंने कई धार्मिक उपन्यासों की रचना की वे जैन दिवाकर चौथमलजी म.सा. के परम शिष्य थे। धर्मसभा में साध्वी श्री चंचला श्रीजी म.सा. सुश्राविका कान्ता कुदार, शशि मारू ने भी अपने विचार रखे। संचालन पवन जैन (एच.एम.) ने किया।
फोटो संलग्न-
———–
अनावश्यक हिंसा के पाप से बचना है तो द्रव्य पदार्थों का सीमित उपयोग करने का पंचकाण लो- योगरूचि विजयजी
मन्दसौर। मनुष्य भव हमें बहुत पुण्य फल के प्रभाव से मिला है इस भव में हम ऐसा पाप कर्म नहीं करे जिसके कारण हमें पशु भव मिले या नरक गति में जाना पड़े। कई बार हम पाप कर्म तो सीमित करते है लेकिन पापकर्म का पंचकाण नहीं होने के कारण हमें अनावश्यक रूप से अन्य पापों का भी भार उठाना पड़ता है, इसलिये जीवन में जरूरी है कि हम अनावश्यक पापकर्म से बचना है तो आवश्यकता से अधिक द्रव्य एवं पदार्थों का उपयोग नहीं करने का पंचकरण ले।
उक्त उद्गार प.पू. जैन संत श्री योगरूचि विजयजी म.सा. ने कहे। आपने सोमवार को नईआबादी आराधना भवन में आयोजित धर्मसभा में अनावश्यक पदार्थों एवं द्रव्यों का उपयोग नहीं करने के पंचकाण भी कराये। आपने धर्मसभा में कहा कि पूरे जीवन में हम 100 से अधिक प्रकार की सब्जियों व फलों का उपयोग पूरे जीवन काल में नहीं करते है। लेकिन पंचकाण नहीं होने के कारण हमें संसार के सभी फलों व सब्जियों में जो वनस्पति काया के जीव के उनकी हिंसा का पाप हमें लग रहा है। हम जितनी जरूरत है उसके मुताबिक पदार्थों द्रव्य की मात्रा सीमित करें और शेष का उपयोग नहीं करने का पंचकाण ले। जमीकंद सिगरेट बीड़ी तम्बाकू का उपयोग आमतौर पर अधिकांश लोग नहीं करते है उन्हें इनका उपयोग नहीं करने का पंचकाण जरूर लेना चाहिये। मांसाहार शराब के पंचकाण के कारण भी हम अनावश्यक हिंसा के पाप से हम बच सकते है।
लायंस क्लब डायनेमिक ने कन्या स्कूल में संस्कार सेमिनार आयोजित किया
जिसमें मुख्य वक्ता पीजी कॉलेज की प्राध्यापक डॉ. प्रेरणा मित्रा, अभिभाषक श्रीमती प्रीति राठौर, एसबीआई अधिकारी श्रीमती सीमा जैन ने उपस्थित 250-300 छात्राओं को संस्कार और उनसे जीवन के व्यक्तित्व विकास के महत्व पर जानकारी दी।
डॉ. मित्रा ने कहा कि विद्यार्थी जीवन बड़ा चंचल होता है इस उम्र के बच्चों से परिवारजन एवं स्कूल को उम्मीद भी काफी रहती है ऐसे में कई बार बच्चे तनावग्रस्त हो जाते है। उनमें नकारात्मक भावनाएं विकसित होती जाती है कई बार गलत संगत भी मार्ग से भटका देती है। विद्यार्थियों को चाहिये कि उनके लिये क्या सही है और क्या गलत है इसका मूल्यांकन वे खुद कर जीवन में आगे बड़ें। संस्कार हमें सही दिशा में आगे बड़ाने में सहायक होते है।
अभिभाषक श्रीमती राठौर ने कहा कि छात्राएं किसी भी बात को लेकर डरे नहीं। कहीं भी कुछ गलत होता है तो उसका विरोध करें अपने माता-पिता व शिक्षकों को बताये। कानून में भी महिलाओं को काफी अधिकार दिये है जिसकी जानकारी होने पर वह उसका उपयोग कर सकती है।
एसबीआई अधिकारी श्रीमती जैन ने कहा कि जीवन में उतार चढ़ाव आते रहते है लेकिन मजबूती व दृढ़ निश्चय हो तो मंजिल आसानी से प्राप्त की जा सकती है।
क्लब अध्यक्ष श्रीमती चित्रा मंडलोई में बच्चों के उज्जवल भविष्य के कामना करते हुए भारतीय संस्कृति और संस्कार के बारे में प्रकाश डाला और स्कूल को सीएम राइस बनने पर बधाई दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य के.सी. सोलंकी ने करते हुए छात्राओं को शिक्षा के महत्व के बारे में समझाया और कहा कि हमें अपने संस्कारों से सदैव जुड़ा रहना चाहिए।
कार्यक्रम में सचिव मनीषा सोनी, ट्रेजरार प्रीति रतनावत, उपाध्यक्ष उषा चौधरी, सीमा धनोतिया उप सचिव ,रीमा सैनी और निधि सोलंकी सदस्य भी उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन रीमा सैनी ने किया व प्रधानाध्यापक श्री महेश त्रिवेदी ने आभार व्यक्त किया।

क्लब अध्यक्ष मेघा पोरवाल ने बताया कि त्यौहार हमें एक दूसरे के साथ खुशियां बाटने का अवसर देते है। बड़े बुजुर्ग का आशीर्वाद पर्व का आनन्द बड़ा देते है। हरियाली अमावस्या के पर्व का वात्सल्यधाम पर बुजुर्ग जनों के साथ मनाया। इस दौरान उनके चेहरे पर जो खुशी देखी गई वह अतुलनीय है।
सचिव सोनम मेहता ने बताया कि क्लब द्वारा वृद्धजनों के बीच आकर त्यौहार मनाने का निर्णय लिया गया। यहां आकर मन में खुशी तथा सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ है।
इस अवसर पर क्लब की राखी परवाल, सुरक्षा चौधरी, अनिता तलेरा आदि क्लब सदस्याये उपस्थित रहे। आभार क्लब एडिटर सुरक्षा चौधरी ने व्यक्त किया।