
==================00000===============
12 जनवरी 2023 को, युवा दिवस के अवसर पर सीकेएनकेएच फाउंडेशन के दितीय जॉ़न समिति के तरफ से एक रचना लेखनी प्रतियोगिता करवाई गई थी।
एक बयान में फाउंडेशन के द्वितीय जॉन समिति के सह समन्वयक श्री प्रीतेश तिवारी जी ने बताया कि युवा दिवस के उपलक्ष में यह रचना लेखन प्रतियोगिता रखी गई थी जिसमें एस-के रॉय-कॉलेज की तीसरी सेमिस्टर की छात्रा वैशाली बर्मा ने पहला स्थान प्राप्त किया। एम-वाई एन-के आदर्श विद्यालय की छात्रा निहारिका दास ने दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा ,आदर्श विद्यालय मॉडल स्कूल की छात्रा नेहा दे ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
प्रीतेश जी ने बताया कि यह जॉ़न लेवल प्रतियोगिता का टॉपिक था स्वामी विवेकानंद जी के जीवन के बारे में लिखना जिसमें असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और मणिपुर के बहुत से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया तथा उनके उत्कृष्ट लेखनी को पेश किया। प्रीतेश जी ने सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आभार व्यक्त किया तथा सभी को शुभेच्छा दीया और खास करके उनके लिए कहा जिन्होंने इस प्रतियोगिता में कोई स्थान प्राप्त नहीं किया, उन्हें कि किसी प्रतियोगिता में भाग लेने का यही मतलब नहीं होता कि हमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त हो इसका यह मतलब होता है कि हम अपने संपूर्ण मनोबल के साथ एक प्रतियोगिता में भाग लेते हैं और उसका हिस्सा बनना ही एक बहुत ही बड़ा बात होता है। बहुत से लोग ऐसे प्रतियोगिता में भाग नहीं लेते क्योंकि वह पहले ही ऐसे प्रतियोगिताओं से घबरा जाते हैं, जो कि नहीं करना चाहिए हमें हमारे जीवन में भी ऐसे बहुत से प्रतियोगिताएं मिलेगी जिन्हें हमें हिम्मत के साथ भाग लेना होगा और उसे पूरा करके दिखाना होगा । प्रीतेश जी ने बताया कि भविष्य में फाउंडेशन की तरफ से बहुत सारी ऐसी प्रतियोगिताएं रखी जाएगी।