वैश्य महासम्मेलन एकता वाहन रैली का पोरवाल समाज ने किया फुल बरसा कर भव्य स्वागत
नीमच ।वैश्य समाज द्वारा चंद्र भवन से वाहन रैली विश एकता को लेकर शहर के प्रमुख मार्ग पर निकाली गई पोरवाल समाज नीमच द्वारा 40 पर एकत्रित होकर समाज जनों ने रैली का ऐतिहासिक पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं वैश्य महासम्मेलन के प्रदेशाध्यक्ष श्री उमाशंकर गुप्ता संभागीय नगरपालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा अध्यक्ष संतोष चोपड़ा जिला अध्यक्ष गोविंद पोरवाल मंदसौर जिला अध्यक्ष जगदीश चंद्र चौधरी काका जी का अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल ने माला पहनाकर समाज जनों की ओर से स्वागत वंदन किया गया। पोरवाल समाज के स्वागत को देखकर उमा शंकर गुप्ता गदगद हो गए पूर्व समाज द्वारा पुष्प वर्षा कर वाहन रैली का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर पोरवाल समाज के नवनियुक्त अध्यक्ष शांतिलाल गुप्ता सचिव प्रेम नारायण गुप्ता कोषाध्यक्ष कालूराम वेद रामेश्वर धनोतिया अरविंद पोरवाल जिला अध्यक्ष प्रकाश मंडवारिया रामबिलास वैद पूर्व कोषाध्यक्ष राजेश मुजावदिया गौरव पोरवाल हरिनारायण मंडवारिया देवेंद्र रतनावत सन्तोष उदिया राजकमल काला राजेंद्र पोरवाल ज्योती जनरल दिनेश मंडवारिया युवा संगठन के अध्यक्ष सुनील डबकरा सचिव संदीप पोरवाल पार्षद सुमित्रा मुकेश पोरवाल अर्चना पामेला श्रीमती मुजावदिया सहित अनेक समाज जन उपस्थित थे।