मंदसौर जिलासीतामऊ
स्व.सीताबाई सोलंकी की स्मृति में प.पूज्य डा. मिथलेश जी नागर के मुखारबिंद से 7 अगस्त को होगा भव्य संगीतमय सुंदरकांड

भगोर। भृगु बाबा की पावन नगरी ग्राम भगोर में स्व सीताबाई सोलंकी डांगी की स्मृति में 7 अगस्त को मांगलिक भवन परिसर बस स्टेंड भगोर में रात्रि 8 बजे से भव्य संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन होगा।
सुंदरकांड सनातन की अलख जगाने वाले और राष्ट्रीय संत, परम पूज्य गुरुदेव डा. मिथलेश जी नागर के मुखारबिंद से होगा, स्व.सीताबाई सोलंकी काफी धार्मिक प्रवृत्ति की थी आप अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़कर, पांच पीढ़ियों को आशीर्वाद देकर 105 वर्ष की आयु में प्रभु के धाम चली गई।
आयोजक सोलंकी डांगी परिवार भगोर ने सभी क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पधारने का निवेदन किया है।