समाचार मध्यप्रदेश नीमच 05 अगस्त 2024

वृक्ष सुखों के द्वार है, धरती के श्रंगार है , पर्यावरण मित्रो ने बरसते पानी में हरियाली अमावस्या पर 21 पोंधे रोपित कर ,धरती मां का किया श्रंगार
नीमच/ वृक्ष है तो जीवन है इसके बिना जीवन संभव नहीं है इसी उद्देश्य को लेकर हरियाली महोत्सव के तहत एक पोधा मां के नाम पर सावन माह की रिमझिम – रिमझिम बारिश में भी इस धरा को संवारने के लिए संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था नीमच द्वारा हरियाली अमावस्या के पुण्य तिथि पर हवाई अड्डा स्थित गोपाल गौशाला परिसर में संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था एवं विश्व हिन्दू परिषद नीमच के सदस्यों ने धरती मां का आंचल हरा भरा बनाने हेतु फलदार छायादार जामुन,नीम, पीपल, बरगद,छल, चम्पा आदि के 21 पोंधे रोपित कर धरती मां का श्रंगार किया, इस अवसर पर पर्यावरण मित्रों द्वारा नीम, पीपल, बरगद, की एक त्रिवेणी भी परिसर में रोपित की गई, संस्था संरक्षक नवीन अग्रवाल ने बताया कि संस्था द्वारा 24 जुलाई को गोपाल गौशाला परिसर में जिला कलेक्टर श्री दिनेश जी जैन, जिला वन अधिकारी श्री एस के अटोदे,डिप्टी कलेक्टर श्री चन्द्रसिंह धार्वे, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा के मुख्य अतिथि में 1251 पोंधे रोपित का शुभारंभ किया गया था के लक्ष्य को दोनों संस्था के सदस्यों ने नियमित 3 घंटे श्रमदान कर एक सप्ताह में पुर्ण कर लिया गया है, इस अवसर संस्था अध्यक्ष किशोर बागड़ी ने बताया कि संस्था का उद्देश्य शहर से गांव तक चहुंओर पोंधे रोपित कर पेड़ बनने तक संरक्षित करना धरती मां के आंचल को संवारना ताकि आमजन को शुद्ध वायु आक्सीजन प्राप्त हो, पर्यावरण संरक्षण के साथ ही जैव विविधता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से,जीव जन्तुओं, पक्षु पक्षियों को फल फुल के साथ बसेरा मिले, इस हेतु गोशाला परिसर में विभिन्न प्रजातियों के फलदार छायादार फुलदार, ओषधि युक्त पोंधे नीम, पीपल, बरगद,आम, अमरूद,अनार, कचनार,महुआ, चम्पा,बादाम, कटहल, आंवला,करंज, अमलतास, सहजन, बहेड़ा,केसीया सायमा, कुसुम,गुलर , गुलमोहर, टीकोमा,गुलर, अर्जुन,बांस, शीशम, बेलपत्र,कदम, अंग्रेजी इमली (जंगल जलेबी,),छल, आदि प्रजातियों के पोंधे रोपित किए गए हैं , ज्ञात हो कि दोनों संस्था के सदस्य विगत 1 माह से अधिक समय से नियमित 2 से 3 घंटे श्रमदान कर परिसर में पौधरोपण हेतु 1251 गड्ढों को तैयार कर उन में काली मिट्टी डालकर गड्डे तैयार किये, परिसर में कंटीली झाड़ियों की साफ-सफाई, गाजर घास उखाड़ना आदि में नियमित श्रमदान किया, इस अभियान में डिप्टी कलेक्टर श्री चन्द्रसिंह धार्वे ने दोनों संस्था के सदस्यों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर गड्डे खोदने से लेकर गाजर घास उखाड़ने, गंदा कचरा एकत्रित करने आदि कार्य में बराबर सहयोग किया, संस्था सचिव डॉ राकेश वर्मा ने बताया कि रविवार दिनांक 4 अगस्त हरियाली अमावस्या के पावन पर्व पर गोशाला परिसर में त्रिवेणी के साथ 21 पोंधे रोपित करने एवं बरसते पानी में गाजर घास उखाड़ने में डिप्टी कलेक्टर श्री चन्द्रसिंह धार्वे, संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के संरक्षक इंजिंनियर नवीन कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष किशोर बागड़ी, सचिव डॉ राकेश वर्मा, उपाध्यक्ष राजकुमार सिन्हा, दुलीचंद कनेरिया, विश्व हिन्दू परिषद के निर्मल देव नरेला, विजय साल्वी, राजकुमार नरेला,नन्हा बालक कृष्णा नरेला आदि ने श्रमदान कर सहभागिता निभाई उक्त जानकारी विश्व हिन्दू परिषद के विजय साल्वी ने दी है,=================
श्री किलेश्वर महादेव को लगेगा आज 56 भोग का नैवेद्य
नीमच। नीमच के राजा श्री किलेश्वर महादेव मंदिर पर श्रावण मास में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज श्रावण माह के तृतीय सोमवार को श्री किलेश्वर महादेव का आकर्षक श्रंगार कर शाम 6 बजे 56 भोग का नैवेद्य लगाया जाएगा। सभी धर्मप्रेमी जनता से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर भोलेनाथ के नयनाभिराम स्वरूप के दर्शन कर धर्म लाभ लें।
======================
वर्ष 2047 तक देश विकसित देशों की अग्रणी पंक्ति में होगा– श्री गेहलोत
कर्नाटक के राज्यपाल श्री गेहलोत ने एक पेड मॉ के नाम अभियान के तहत मनासा में किया पौधारोपणनीमच 4 अगस्त 2024, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की परिकल्पना की है और इस दिशा में सरकार व्दारा अनेकों प्रयास किये जा रहे है। वर्ष 2047 तक भारत दुनिया के विकसित राष्ट्रों की अग्रणी पंक्ति में शामिल होगा। यह बात कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावरचंद गेहलोत ने रविवार को मनासा गौशाला में आयोजित हरियाली महोत्सव के तहत साढे पांच हजार पौधारोपण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही।
इस मौके पर सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा, विधायक मनासा श्री अनिरूद्ध मारू, विधायक नीमच श्री दिलीप सिह परिहार, श्री पवन पाटीदार एवं न.प.मनासा की अध्यक्ष श्रीमती सीमा अजय तिवारी, पूर्व विधायक श्री जितेन्द्र गेहलोत व अन्य जनप्रतिनिधि भी अतिथि के रूप में मंचासीन थे।
राज्यपाल श्री गेहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के आव्हान पर एक पेड मॉ के नाम अभियान के तहत देशभर में वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जा रहा है। म.प्र. में तो पौधारोपण का बहुत अच्छा कार्य हुआ है। उन्होने कहा कि सभी लोग पेड लगाये, उनकी देखभाल कर बड़ा करें और पर्यावरण संरक्षण में भागीदार बने।
सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने कहा कि देश में दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण की दिशा में काफी अच्छा काम हुआ है। हम सभी सामाजिक समरसता से सरोकार रखते है। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने एक पेड मॉ के नाम अभियान के तहत पेड लगाने का संकल्प लिया है। हम सभी पेड़ अवश्य लगाए और उसे बड़ा करें। सांसद श्री गुप्ता ने लगाये गये पौधों का जीयो टैंगिंग करने का आव्हान भी किया। उन्होने मनासा क्षेत्र में विकास प्रोजेक्टो के बारे भी बताया।
जावद विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा कि भारतीय संस्कृति में हरियाली अमावस्या पर नीम, पीपल, वट वृक्ष का पौधारोपण करना शुभ माना गया है। यहॉ गौशाला में भी इन पौधो का पौधारोपण किया जा रहा है, यह अच्छी बात है। उन्होने कहा कि मनासा क्षेत्र में ग्रीनको पावर प्रोजेक्ट का काम तेजी से चल रहा है। यह मनासा एवं जिले के लिए बडी उपलब्धि है। विधायक नीमच श्री दिलीप सिह परिहार ने अपने उदबोधन में पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला।
विधायक मनासा श्री अनिरूद्ध मारू ने मनासा क्षेत्र में एक पेड मॉ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा बताते हुए कहा कि मनासा गौशाला में नीम, पीपल, वट वृक्ष सहित विभिन्न प्रजातियों के साढ़े पांच हजार पौधे लगाये जा रहे है।
इन पौधो की सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है। उन्होने कार्यक्रम में उपस्थित जनों को धन्यवाद भी दिया। प्रारंभ में अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विधायक मनासा श्री अनिरूद्ध मारू, सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक जावद श्री ओमप्रकाश सखलेचा, विधायक नीमच श्री दिलीपसिह परिहार, श्री शांतिलाल मालवीय, श्रीमती सीमा अजय तिवारी, श्री आन्नद मानावत, श्री गिरीश भटट, श्री आनन्द श्रीवास्तव, श्री प्रद्युम मारू एवं क्षेत्र के सरंपचगणों, जनप्रतिनिधियों ने अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एसडीएम मनासा श्री पवन बारिया, डीएफओ श्री एस.के.अटोदे, एसडीओपी श्री विमलेश उईके, श्री महेन्द्र भटनागर, श्री श्रवण पाटीदार सहित विभिन्न नगरीय निकायों के अध्यक्ष, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं बडी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
एक पेड मॉ के नाम अभियान के तहत कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावरचंद गहलोत, सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक जावद श्री ओमप्रकाश सखलेचा, विधायक मनासा श्री अनिरुद्ध मारू, विधायक नीमच श्री दिलीपसिंह परिहार एवं अतिथियों, जनप्रतिनिधियों, पर्यावरण मित्र संस्था के सदस्यों आदि ने गौशाला परिसर में पौधारोपण भी किया।
===============


