मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 25 अप्रैल 2025 शुक्रवार

//////////////////////////////////

 

जिला चिकित्सालय में फायर सेफ्टी का प्रशिक्षण दिया गया

रतलाम 24 अप्रैल 2025/ राज्य कार्यालय के निर्देशानुसार रतलाम जिले में स्वास्थ्य संस्थानों में 21 से 26 अप्रैल के दौरान अग्नि सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। अग्नि सुरक्षा की सामूहिक प्रतिबद्धता को मजबूत करने के लिए अग्नि सुरक्षा सप्ताह की थीम “एकजुट होअग्नि सुरक्षित भारत को प्रज्वलित करें “निर्धारित की गई है।  इस विषय में वर्चुअल वेबीनार फायर सेफ्टी संकल्प गतिविधि का क्रियान्वयनफायर मॉक ड्रिल आयोजन तथा जागरूकता गतिविधि की जा रही है।

ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर अस्पताल में आग लगने की संभावना रहती हैइसके लिए समय पूर्व तैयारी हेतु जिला चिकित्सालय में सिविल सर्जन डॉ. एम.एस. सागर के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय के चिकित्सकनर्सिंग ऑफिसर अधिकारी, कर्मचारी एवं चतुर्थ श्रेणी स्टाफ सहित सभी कर्मचारियों को फायर सेफ्टी का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में फायर एक्सटिंग्विशर आग बुझाने का संयंत्र को चलाकर ऑन हैंड व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। सिविल सर्जन ने आग लगने के समय विभिन्न अधिकारी कर्मचारियों के नामजद कार्य दायित्व निर्धारित किये ताकि आग लगने के समय किसी भी कर्मचारी को अपने कार्य के संबंध में भ्रम की स्थिति ना रहे।

उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध सभी स्विच बोर्डविद्युत उपकरण आदि का परीक्षण कर सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने सभी चिकित्सकों और स्टाफ को निर्देशित किया कि अनावश्यक रूप से कुलर, पंखों और एसी का उपयोग न किया जाए। अस्पताल के सभी कक्ष में मरीजों की सुविधा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं। कार्यक्रम के दौरान चिकित्सक एवं स्टाफ द्वारा फायर सेफ्टी संकल्प लिया गया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. के.एस. राठौरडॉ. ए.पी. सिंहआरएमओ  डॉ. अभिषेक अरोराअस्पताल मैनेजर डॉ. शिवम श्रीवास्तवडॉ. अंकित जैनडॉ. रजत दुबे सहित विभिन्न नर्सिंग ऑफिसर एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

===================

27 अप्रैल को इंदौर में आईटी और 3 मई को मंदसौर में होगा एग्रीकल्चर कॉन्क्लेव : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

युवाओं की आत्मनिर्भरता व रोजगार और किसानों की आय बढ़ाने तथा खेती को लाभकारी बनाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध

रतलाम 24 अप्रैल 2025/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश के युवाओं की आत्मनिर्भरता और रोजगार के लिए राज्य सरकार सभी क्षेत्रों में कार्य कर रही है। उद्योगों में निवेश प्रोत्साहन के लिए आगामी 27 अप्रैल को इंदौर में आईटी इंडस्ट्री-कॉन्क्लेव और 3 मई को एग्रीकल्चर कॉन्क्लेव मंदसौर में आयोजित की जा रही है।

मालवांचल सहित प्रदेश में कृषि और किसानों की समृद्धि के लिए कल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं। उन्नत फसलों और पशुपालन से किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। राज्य सरकार किसानों को सोलर पंप प्रदान कर बिजली के बिल से बोझ से उन्हें मुक्त करने के लिए भी कार्य कर रही है। किसान खेती की नई तकनीक की जानकारी प्राप्त करें और नवाचारों से प्रेरणा लें, इस उद्देश्य से कृषि पर केन्द्रित कॉन्क्लेव आयोजित किया जा रहा है। राज्य सरकार किसानों की आय बढ़ाने, खेती को लाभकारी बनाने की दिशा में हरसंभव प्रयास कर रही है। मध्यप्रदेश का किसान सम्पन्न होगा तो प्रदेश और देश भी समृद्ध होगा। राज्य सरकार युवा, महिला और किसान के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गुरुवार को मीडिया के लिए जारी संदेश में यह विचार व्यक्त किए।

===========

उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवडा का भ्रमण कार्यक्रम

रतलाम 24 अप्रैल 2025/ उपमुख्यमंत्री, वित्त, वाणिज्यिकर, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री श्री जगदीश देवडा 25 अप्रैल को रतलाम आ रहे हैं। प्राप्त भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री देवडा 25 अप्रैल को प्रातः 11.00 बजे रतलाम आकर गीता मंदिर स्थित रंगोली गार्डन में आयोजित डा. बाबा साहेब अम्बेडकर की जन्म जयन्ती पर आयोजित संगोष्ठी कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

===========

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत दीवार लेखन व जल सरोवर की सफाई

रतलाम 24 अप्रैल 2025/ मप्र जनअभियान परिषद् विकासखण्ड जावरा के अंतर्गत एमएसडब्ल्यू एवं बीएसडब्ल्यू की छात्राओं ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत सराहनीय कार्य किया। छात्राओं ने स्थानीय जल स्रोत (जल सरोवर) की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया और आम जनमानस में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से दीवार लेखन के माध्यम से जल संरक्षण का महत्व बताया। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को जल स्रोतों की स्वच्छता व संरक्षण के प्रति जागरूक करना है।

=========

रेडक्रास राज्य स्तरीय प्रबंध समिति के पुनर्गठन एवं पदाधिकारियों के निर्वाचन संबंधी कार्यक्रम की रुपरेखा

रतलाम 24 अप्रैल 2025/ भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा के पदाधिकारियों के निर्वाचन संबंधी कार्यक्रम की रुपरेखा तय की जा चुकी है। कार्यक्रम अनुसार जिला शाखा की मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन एवं दावा आपत्ति 22 अप्रैल से 5 मई दोपहर 3.00 बजे तक प्रस्तुत की जा सकेगी।

जिला शाखा में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 9 मई को, वार्षिक साधारण सभा, राज्य शाखा हेतु प्रतिनिधि के निर्वाचन की सूचना अनुसूची 2 (नियम 11) धारा 4 (क) (ख) (ग) के अन्तर्गत जारी करने की तिथि 13 मई, वार्शिक साधारण सभा/जिला शाखा में मतदान 2 जून, जिला शाखा की मतगणना 2 जून को होगी तथा इसी दिन मतगणना के तत्काल बाद परिणाम घोषित किया जाएगा। घोषित परिणाम की जानकारी 3 जून को राज्य मुख्यालय भेजी जाएगी।

राज्य शाखा द्वारा प्रबंध समिति का गठन, पदाधिकारियों का निर्वाचन बैठक की सूचना प्रकाशन 9 जून को, राज्य शाखा की मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 30 जून को किया जाएगा। मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन पर दावा तथा आपत्ति 30 जून से 3 जुलाई दोपहर 3.00 बजे तक की जा सकेगी। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 4 जुलाई को होगा। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की तिथि 8 एवं 9 जुलाई को दोपहर 3.00 बजे तक रहेगी। नाम वापसी की तिथि 14 जुलाई दोपहर 3.00 बजे तक रहेगी।

18 जुलाई को प्रातः 10.30 से दोपहर 12.30 बजे तक मतदान किया जाएगा तथा इसी दिन दोपहर 1.00 बजे से मतगणना का कार्य प्रारम्भ होगा। मतगणना के तत्काल बाद निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी एवं निर्वाचन घोषणा के बाद निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी।

========

विवाह के 19 वर्ष बाद गूंजी खुशियों की किलकारी

जिला चिकित्सालय में उपचार से मिला मातृत्व सुख

रतलाम 24 अप्रैल 2025/ कहा जाता है कि मातृत्व का सुख जीवन के सबसे बड़े सुखों में से एक है। सिविल सर्जन डॉ. एम.एस. सागर ने बताया कि जिला चिकित्सालय रतलाम में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतर प्रदायगी के चलते नि संतान दंपति को संतान सुख प्राप्त हुआ है। मातृ एवं शिशु इकाई, जिला चिकित्सालय रतलाम में श्रीमती सुनीता बाई को 42 वर्ष की उम्र तथा 19 वर्ष के वैवाहिक जीवन के बाद संतान की प्राप्ति हुई है।

सुनीता व उनके पति आनंद सिंह 19 वर्ष से संतान न होने के कारण परेशान थे, सुनीता ने गर्भ धारण न होने के कारण कई जगह इलाज भी कराया किंतु उन्हें मातृत्व सुख नहीं मिला। अनन्त: उन्होंने आईवीएफ का सहारा लिया। आईवीफ में अधिक खर्च हो जाने के कारण वे आर्थिक रूप से भी परेशान थे। फिर उनकी मुलाकात जिला चिकित्सालय में डॉक्टर सोनल ओहरी से हुई। डॉक्टर ओहरी ने सिविल सर्जन डॉक्टर सागर के मार्गदर्शन में मातृ एवं शिशु इकाई में उच्च गुणवत्तापूर्ण मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाएं एवं नि:शुल्क उपचार के बारे में बताया। डॉ. सोनल ओहरी के देखरेख में महिला का उपचार हुआ। गर्भधारण के पश्चात पूरे समय उनके स्वास्थ्य देखभाल एवं निगरानी की गई।

प्रसव का समय नजदीक आने पर उच्च जोखिम का केस होने से निश्चेतना विशेषज्ञ डॉक्टर चेतन पाटीदार से विचार विमर्श कर 19 अप्रैल को सीजेरियन ऑपरेशन द्वारा महिला का प्रसव कराया गया जिसमें उनको लड़का हुआ जिसका वजन 2.8 किलोग्राम था l ऑपरेशन निश्चेतना विशेषज्ञ, ओटी एवं लेबर रूम की नर्सेस टीम की मदद से सफल रहा। महिला को प्रसव पश्चात मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य चिकित्सा इकाई की हाई डिपेंडेंसी यूनिट में 5 दिवस तक नर्सिंग देखभाल में रखा गया। प्रसूता एवं नवजात पूर्णतः स्वस्थ है। उक्त दंपत्ति द्वारा अस्पताल प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया एवं शासन की नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रधानमंत्रीजी एवं मुख्यमंत्रीजी को धन्यवाद दिया।

=======

हीमोग्लोबिन 5 ग्राम से बढ़कर 10 ग्राम हुआ

रतलाम 24 अप्रैल 2025/ गैरसंचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला चिकित्सालय रतलाम में कैंसर से पीड़ित मरीजों का भी उपचार किया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉक्टर एम.एस. सागर ने बताया कि एन.सी.डी. वार्ड के कैंसर यूनिट में भर्ती 17 वर्षीय मरीज रेहान पिता मोहम्मद फारूक एक्यूट लिंफोब्लास्टिक ल्यूकेमिया एवं नाक से खून बहने की तकलीफ से 18 अप्रैल को भर्ती हुआ था। भर्ती के समय मरीज के प्लेटलेट केवल दस हजार ही बचे थे और हीमोग्लोबिन मात्र 5 ग्राम रह गया था।

मरीज के परिजनों ने बताया कि कई अस्पतालों से मरीज को इलाज के लिए मना कर दिया गया था। डॉ. गोपाल यादव सर्जिकल विशेषज्ञ ने मरीज का सफलता पूर्वक इलाज किया एवं ब्लड बैंक द्वारा मरीज को प्लेटलेट एवं खून की व्यवस्था की गई। 24 अप्रैल को मरीज का हीमोग्लोबिन 10 ग्राम हो गया एवं डॉ. गोपाल यादव द्वारा मरीज को डिस्चार्ज किया गया, मरीज के परिजनों द्वारा डॉ. गोपाल यादव एवं वार्ड में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर्स एवं ब्लड बैंक के अधिकारी कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।

========

जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक 25 अप्रैल को

रतलाम 24 अप्रैल 2025/ सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव ने बताया कि जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक 25 मार्च को प्रातः 11.30 बजे जिला पंचायत स भागृह में आयोजित की जाएगी।

============

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत दीवार लेखन व जल सरोवर की सफाई

रतलाम 24 अप्रैल 2025/ मप्र जनअभियान परिषद् विकासखण्ड जावरा के अंतर्गत एमएसडब्ल्यू एवं बीएसडब्ल्यू की छात्राओं ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत सराहनीय कार्य किया। छात्राओं ने स्थानीय जल स्रोत (जल सरोवर) की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया और आम जनमानस में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से दीवार लेखन के माध्यम से जल संरक्षण का महत्व बताया। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को जल स्रोतों की स्वच्छता व संरक्षण के प्रति जागरूक करना है।

=============

रेडक्रास राज्य स्तरीय प्रबंध समिति के पुनर्गठन एवं पदाधिकारियों के निर्वाचन संबंधी कार्यक्रम की रुपरेखा

रतलाम 24 अप्रैल 2025/ भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा के पदाधिकारियों के निर्वाचन संबंधी कार्यक्रम की रुपरेखा तय की जा चुकी है। कार्यक्रम अनुसार जिला शाखा की मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन एवं दावा आपत्ति 22 अप्रैल से 5 मई दोपहर 3.00 बजे तक प्रस्तुत की जा सकेगी।

जिला शाखा में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 9 मई को, वार्षिक साधारण सभा, राज्य शाखा हेतु प्रतिनिधि के निर्वाचन की सूचना अनुसूची 2 (नियम 11) धारा 4 (क) (ख) (ग) के अन्तर्गत जारी करने की तिथि 13 मई, वार्शिक साधारण सभा/जिला शाखा में मतदान 2 जून, जिला शाखा की मतगणना 2 जून को होगी तथा इसी दिन मतगणना के तत्काल बाद परिणाम घोषित किया जाएगा। घोषित परिणाम की जानकारी 3 जून को राज्य मुख्यालय भेजी जाएगी।

राज्य शाखा द्वारा प्रबंध समिति का गठन, पदाधिकारियों का निर्वाचन बैठक की सूचना प्रकाशन 9 जून को, राज्य शाखा की मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 30 जून को किया जाएगा। मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन पर दावा तथा आपत्ति 30 जून से 3 जुलाई दोपहर 3.00 बजे तक की जा सकेगी। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 4 जुलाई को होगा। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की तिथि 8 एवं 9 जुलाई को दोपहर 3.00 बजे तक रहेगी। नाम वापसी की तिथि 14 जुलाई दोपहर 3.00 बजे तक रहेगी।

18 जुलाई को प्रातः 10.30 से दोपहर 12.30 बजे तक मतदान किया जाएगा तथा इसी दिन दोपहर 1.00 बजे से मतगणना का कार्य प्रारम्भ होगा। मतगणना के तत्काल बाद निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी एवं निर्वाचन घोषणा के बाद निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी।

====

विवाह के 19 वर्ष बाद गूंजी खुशियों की किलकारी

जिला चिकित्सालय में उपचार से मिला मातृत्व सुख

रतलाम 24 अप्रैल 2025/ कहा जाता है कि मातृत्व का सुख जीवन के सबसे बड़े सुखों में से एक है। सिविल सर्जन डॉ. एम.एस. सागर ने बताया कि जिला चिकित्सालय रतलाम में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतर प्रदायगी के चलते नि संतान दंपति को संतान सुख प्राप्त हुआ है। मातृ एवं शिशु इकाई, जिला चिकित्सालय रतलाम में श्रीमती सुनीता बाई को 42 वर्ष की उम्र तथा 19 वर्ष के वैवाहिक जीवन के बाद संतान की प्राप्ति हुई है।

सुनीता व उनके पति आनंद सिंह 19 वर्ष से संतान न होने के कारण परेशान थे, सुनीता ने गर्भ धारण न होने के कारण कई जगह इलाज भी कराया किंतु उन्हें मातृत्व सुख नहीं मिला। अनन्त: उन्होंने आईवीएफ का सहारा लिया। आईवीफ में अधिक खर्च हो जाने के कारण वे आर्थिक रूप से भी परेशान थे। फिर उनकी मुलाकात जिला चिकित्सालय में डॉक्टर सोनल ओहरी से हुई। डॉक्टर ओहरी ने सिविल सर्जन डॉक्टर सागर के मार्गदर्शन में मातृ एवं शिशु इकाई में उच्च गुणवत्तापूर्ण मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाएं एवं नि:शुल्क उपचार के बारे में बताया। डॉ. सोनल ओहरी के देखरेख में महिला का उपचार हुआ। गर्भधारण के पश्चात पूरे समय उनके स्वास्थ्य देखभाल एवं निगरानी की गई।

प्रसव का समय नजदीक आने पर उच्च जोखिम का केस होने से निश्चेतना विशेषज्ञ डॉक्टर चेतन पाटीदार से विचार विमर्श कर 19 अप्रैल को सीजेरियन ऑपरेशन द्वारा महिला का प्रसव कराया गया जिसमें उनको लड़का हुआ जिसका वजन 2.8 किलोग्राम था l ऑपरेशन निश्चेतना विशेषज्ञ, ओटी एवं लेबर रूम की नर्सेस टीम की मदद से सफल रहा। महिला को प्रसव पश्चात मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य चिकित्सा इकाई की हाई डिपेंडेंसी यूनिट में 5 दिवस तक नर्सिंग देखभाल में रखा गया। प्रसूता एवं नवजात पूर्णतः स्वस्थ है। उक्त दंपत्ति द्वारा अस्पताल प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया एवं शासन की नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रधानमंत्रीजी एवं मुख्यमंत्रीजी को धन्यवाद दिया।

===========

हीमोग्लोबिन 5 ग्राम से बढ़कर 10 ग्राम हुआ

रतलाम 24 अप्रैल 2025/ गैरसंचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला चिकित्सालय रतलाम में कैंसर से पीड़ित मरीजों का भी उपचार किया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉक्टर एम.एस. सागर ने बताया कि एन.सी.डी. वार्ड के कैंसर यूनिट में भर्ती 17 वर्षीय मरीज रेहान पिता मोहम्मद फारूक एक्यूट लिंफोब्लास्टिक ल्यूकेमिया एवं नाक से खून बहने की तकलीफ से 18 अप्रैल को भर्ती हुआ था। भर्ती के समय मरीज के प्लेटलेट केवल दस हजार ही बचे थे और हीमोग्लोबिन मात्र 5 ग्राम रह गया था।

मरीज के परिजनों ने बताया कि कई अस्पतालों से मरीज को इलाज के लिए मना कर दिया गया था। डॉ. गोपाल यादव सर्जिकल विशेषज्ञ ने मरीज का सफलता पूर्वक इलाज किया एवं ब्लड बैंक द्वारा मरीज को प्लेटलेट एवं खून की व्यवस्था की गई। 24 अप्रैल को मरीज का हीमोग्लोबिन 10 ग्राम हो गया एवं डॉ. गोपाल यादव द्वारा मरीज को डिस्चार्ज किया गया, मरीज के परिजनों द्वारा डॉ. गोपाल यादव एवं वार्ड में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर्स एवं ब्लड बैंक के अधिकारी कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।

========

जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक 25 अप्रैल को

रतलाम 24 अप्रैल 2025/ सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव ने बताया कि जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक 25 मार्च को प्रातः 11.30 बजे जिला पंचायत सभागृह में आयोजित की जाएगी।

=============

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}