नाहरगढ़ के स्कूली छात्र – छात्राओं ने सरहद पर तैनात सैनिक भाईयों के लिए भेजी राखियां , फौजी भाइयों की रक्षा का भेजा कवच
नाहरगढ़।रक्षाबंधन का पर्व नजदीक है और इस बीच मध्यप्रदेश के मंदसौर से विधार्थियों ने सरहद पर तैनात सैनिकों को राखी के रुप में सुरक्षा सुत्र भेजा। मंदसौर जिले के गांव नाहरगढ़ के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व एकलव्य स्कूल के छात्र – छात्राओं द्वारा नगर के सेवानिवृत्त सैनिकों के नेतृत्व में सरहद पर तैनात सैनिक भाईयों के लिए डाक के जरिए राखियां भेजी और विधार्थियों ने कहां की यह मात्र राखी नही सैनिक भाइयों के लिए सुरक्षा कवच बनेगा ।
गौरतलब है कि देश की सुरक्षा में हजारों बहनों के भाई दूर कहीं देश की सीमा पर देश की सुरक्षा में तैनात हैं। रक्षाबंधन का त्यौहार नजदीक है ऐसे में इन सैनिक भाईयों की कलाई सुनी ना रहे इसलिए नाहरगढ़ के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व एकलव्य स्कूल के छात्र – छात्राओं ने सैनिक भाईयों के लिए रक्षा सुत्र यानी राखियां भेजी है। सैनिक हमेशा और हर परिस्थिति में देश की रक्षा के लिए सरहद पर डटे रहते हैं ताकि आप और हम चेन की नीद सो सकें। हिंदू धर्म में वैसे तो हर त्यौहार महत्वपूर्ण माने जाते है, लेकिन इनमें खासकर भाई- बहन के बीच प्रेम, स्नेह और अटूट विश्वास के प्रतीक रक्षाबंधन एक ऐसा त्यौहार है, जिसमें बहन अपने भाई की कलाई पर राखी के रुप में रक्षा सूत्र बांधती है और भाई अपनी बहन की रक्षा का वचन देता है। लेकिन देश की सुरक्षा में हजारों बहनों के भाई दूर कहीं बॉर्डर पर देश की सुरक्षा में तैनात है. ऐसे में इन भाइयों की कलाई सुनी ना रहे, इसलिए नाहरगढ़ के स्कुली छात्र छात्राओं ने सैनिक भाइयों के लिए यह रक्षा सूत्र भेजा है वहीं इस दौरान शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के स्टाफ द्वारा पौधारोपण भी किया गया।