
/////////////////////////////
ताल –शिवशक्ति शर्मा
हमारे प्रतिनिधि से बात करते हुए आलोट विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि मालवीय ने बताया कि क्षेत्र के मतदाताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है तो मैं संकल्प लेता हूं कि आलोट विधानसभा क्षेत्र का पूर्णरूपेण कायाकल्प करूंगा यह मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। प्रत्येक गांव में बिजली, पानी, सड़क सुविधा प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराऊंगा। विधानसभा क्षेत्र में सघन दौरा करने पर अधिकांश जगह लोगों को इन समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। वैसे समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं का बेशुमार जनसमर्थन प्राप्त हो रहा है।
ग्रामीणों से चर्चा करने पर उनकी भी प्रतिक्रिया मिली की दो की लड़ाई में तीसरे का भला होना तय माना जा रहा है। जिसका सीधा लाभ भाजपा को मिलेगा।
ईधर ताल नगरीय क्षेत्र में स्थानीय पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का सघन जनसंपर्क अबाध गति से चल रहा है जिसमें नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार, सांसद प्रतिनिधि मनीष राठौड़, व्यापारी महासंघ अध्यक्ष श्याम माहेश्वरी, गोवर्धन पोरवाल, राजेन्द्र सिंह पूरे दमखम के साथ घर घर जाकर दस्तक दे रहें हैं व मतदाताओं से रूबरू होकर भाजपा के चिंतामणि मालवीय को विजयी बनाने के लिए कमल के फूल के बटन को दबाने की अपील कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा जिला महामंत्री संजय बंटी पितलिया व मंडल अध्यक्ष विशाल काला अपने समर्थकों के साथ जी जान से प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं।वैसे मतदाताओं की मन की थाह लेना इतना आसान नहीं है क्योंकि मतदाता भी मूक दर्शक होकर चुनावी प्रचार का आंनद लेने के मूड मे दिखाई दे रहे हैं। इतना सबकुछ होने पर मतदाताओं की मंशा का खुलासा तो आने वाला समय ही बताएगा कि ताजपोशी किसकी होगी।