नीमचमध्यप्रदेश
लखेरा समाज ने किया वैश्य एकता वाहन रैली का स्वागत

नीमच। लखेरा समाज के द्वारा शनिवार को फव्वारा चौक पर वैश्य एकता वाहन रैली का भव्य स्वागत किया। जानकारी देते हुए महेश चौहान ने बताया की मप्र में वैश्य महासम्मेलन प्रदेश का सबसे बड़ा समाजिक संगठन है जिसके प्रदेश अध्यक्ष व मप्र शासन के पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, सहित पदधिकारी उपस्थिति में वैश्य समाज के द्वारा निकाली गई एकता रैली का लखेरा समाज व अशोक मित्र मण्डल के द्वारा फव्वार चौक पर भव्य स्वागत किया गया
जिसमें समाज के पदधिकारी सुरेश बागड़ी बालकृष्ण नैनवाय,लालचंद बागड़ी, किशोर जी बागड़ी, दिनेश जी केथुनीया अमृतजी बागड़ी राजू बागडी किशोर जी चौहान किशोर जी भगाना रमेश चौहान महेश चौहान मुकेश हाटलीया शंभू लाल चौहान अशोक बागड़ी अशोक मनासा विनोद सोलंकी मनीष जी बागड़ी प्रकाश जी परिहार दिलीपजी बागड़ी मंदसौर कमल जी हाटडीया आदी मौजुद रहे।