भारतीय मजदूर संघ व सम्बन्धित संगठनों ने 4 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया
Bharatiya Mazdoor Sangh and related organizations.

*********************
मन्दसौर। मध्यप्रदेश भारतीय मजदूर संघ के निर्देशानुसार 26 अप्रैल को भारतीय मजदूर संघ जिला मन्दसौर ने जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा के नेतृत्व पूर्व जिलाध्यक्षद्वय श्रवणकुमार त्रिपाठी व अशोक रामावत के मार्गदर्शन में प्रधानमन्त्री के नाम जिला कलेक्टर प्रतिनिधि डिप्टी कलेक्टर श्री बिहारीसिंह को दिया गया।
ज्ञापन में 4 सूत्रीय मांगे रखी गई जिसमें भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय अधिवेशन पटना में पारित प्रस्ताव अनुसार सामाजिक सुरक्षा सभी को मुहैया हो। ठेका प्रथा पर रोक लगावें। आर्थिक विकास के लिए राष्ट्रीय श्रम नीति बने। न्यूनतम मजदूरी के स्थान पर जीविका मजदूरी तय हो ।
इस अवसर पर सम्बन्धित संगठन सेवानिवृत्त एव पेन्शनर नागरिक महासंघ मन्दसौर, बिजली कर्मचारी महासंघ, सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ, ऑगनवाड़ी कार्यकर्ता एव सहायिका संघ आशा उषा कार्यकर्ता संघ, फिमेल हेल्थ एम्प्लॉइज वेलफेयर एसोसिएशन,भारतीय डाक कर्मचारी संघ, नगरपालिका कर्मचारी संघ ने भी अपनी स्थानीय मांगों के ज्ञापन सौंपे । ज्ञापन का वाचन भारतीय मजदूर संघ जिला मन्दसौर के पूर्व अध्यक्ष श्रवणकुमार त्रिपाठी ने किया ।
इस अवसर पर बिजली कर्मचारी महासंघ मन्दसौर गोपाल जामलिया, भूपेश पाण्डे,संदीपसिंह शक्तावत, सेवानिवृत्त एव पेन्शनर नागरिक महासंघ मन्दसौर नन्दकिशोर राठौर, कन्हैयालाल सोनगरा ,राजेन्द्र पोरवाल, राज्य कर्मचारी संघ मेसूल डामोर , सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ नन्दकिशोर धाकड़,गोपाल व्यास, ऑगनवाड़ी कार्यकर्ता एव सहायिका संघ श्रीमति गायत्री बैरागी, फिमेल हेल्थ एम्प्लॉइज वेलफेयर एसोसिएशन श्री बबीतासिंह चौहान ,आशा उषा कार्यकर्ता संघ श्रीमति भारती सोलंकी, श्रीमति रेखा बैरागी, श्रीमती संतोष सालवी,नगरपालिका कर्मचारी संघ दिनेश बघेरवाल, डाक कर्मचारी संघ पड़ियार, आदि संगठन के पदाधिकारी प्रतिनिधि एवं भारतीय मजदूर संघ के लगभग 110 कार्यकर्ता उपस्थित थे । आभार विशेष आमन्त्रित सदस्य चन्द्रकान्त शर्मा. ने माना। यह जानकारी कार्यकारिणी सदस्य भूपेश पाण्डे ने दी।