मंदसौरमध्यप्रदेश

मंदसौर जिला संपादक संघ के प्रभारी सह प्रभारी की बैठक राधा बावड़ी सीतामऊ में संपन्न

//////////////////////

10 फरवरी तक सभी ब्लाक इकाईयों के गठन का लिया निर्णय 

सीतामऊ। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष से भी मंदसौर जिला संपादक संघ के जिला अध्यक्ष के साथ जिला तहसील एवं ब्लॉक इकाइयों के गठन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई।जिसको लेकर सीतामऊ नगर के राधा बावड़ी हनुमानजी मंदिर परिसर में संगठन के प्रभारी सह प्रभारी की बैठक संघ के संस्थापक व संरक्षक श्री ओंकार सिंह डाबोदिया के अतिथि में एवं नव नियुक्त जिलाध्यक्ष श्री देवीलाल गुर्जर कि अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई बैठक में मंदसौर जिले के 12 ब्लॉक इकाइयों के गठन हेतु प्रभारी सह प्रभारी को जिम्मेदारी दी गई।

जिसमें *मल्हारगढ़ ब्लॉक* के प्रभारी श्री देवीलाल गुर्जर सह प्रभारी श्री राधेश्याम बैरागी मल्हारगढ़ *पिपलिया मंडी ब्लॉक* प्रभारी श्री पुष्कर दहिया सह प्रभारी श्री पंकज जैन टकराद, *मंदसौर ब्लॉक* प्रभारी श्री हरीश गुप्ता, सह प्रभारी *सीतामऊ ब्लॉक* प्रभारी श्री ओंकार सिंह डाबोदिया सह प्रभारी श्री हेमंत जैन श्री दिलीप काला ,*कयामपुर -नाहरगढ़* ब्लॉक प्रभारी श्री नंदकिशोर सूर्यवंशी सह प्रभारी श्री विवेक शर्मा प्रभारी श्री अशोक चौहान सह प्रभारी श्री रमेश चंद्र पोरवाल श्री दशरथ परमार, *सुवासरा ब्लॉक* प्रभारी श्री गोविंद सिंह परिहार असावती सह प्रभारी श्री श्याम अटेला श्री किशोर मलैया, *शामगढ़ ब्लॉक* प्रभारी श्री लक्ष्मी नारायण मांदलिया , सह प्रभारी श्री विजय रेटूदिया श्री राकेश धनोतिया श्री सुनील काला, *गरोठ ब्लॉक* प्रभारी श्री दीपक पुरोहित सह प्रभारी श्री दिनेश पंवार श्री राकेश ग्वाला, *भानपुरा ब्लॉक* प्रभारी श्री प्रमोद सिंह सिंगर सह प्रभारी श्री दिनेश छालीवाल, श्री करण भुटानी, *दलोदा ब्लॉक* प्रभारी श्री सुनील परिहार सह प्रभारी श्री अजय शर्मा श्री बापू लाल डांगी , *मंदसौर ग्रामीण ब्लॉक* प्रभारी श्री जितेंद्र सिंह सोलंकी सह प्रभारी होंगे वहीं अतिरिक्त प्रभारी एवं तहसील कार्यकारिणी के प्रभारी पूर्व जिला अध्यक्ष श्री चैतन्य सिंह सनातनी श्री विजय राठौर मल्हारगढ़ श्री कैलाश विश्वकर्मा श्री सरवर खान श्री दिलीप आर्य श्री दिनेश डिया को दायित्व को दिया गया है। बैठक में ब्लॉक इकाइयों के गठन करने हेतु साबरी अपने-अपने ब्लॉक क्षेत्र के समस्त पत्रकारों का क्रमांक -नाम -पद -संस्थान -मोबाइल नंबर- पता आदि की सूची बनाई जाने की तथा प्रभारी के अतिथि में ब्लॉक इकाइयों का 07 फरवरी 2024 तक गठन किए जाना है गठन के पश्चात सभी का लघु स्वागत समारोह आयोजित करना तथा उपरोक्त गठन, तहसील कार्यकारिणी हेतु सदस्य एवं ब्लाक के समस्त पत्रकारों कि सुची प्रभारी अतिथि को प्रदान किया जाना। ब्लॉक प्रभारी के साथ 10 फरवरी 2024 को अपने अपने तहसील क्षेत्र में तहसील ईकाई के गठन में लाने और तहसील ईकाई के गठन करने का निर्णय लिया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए संघ के संरक्षक श्री ओंकार सिंह डाबोदिया ने कहा कि संपादक,पत्रकार साथियों को हर व्यक्ति सम्मान की नजर से देखें और ब्लाक इकाईयों कि गठन किया जा रहा है ताकि सभी संपादक, पत्रकार संगठन से जुड़े संगठन का प्रमुख लक्ष्य है।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्री देवीलाल गुर्जर ने कहा कि मंदसौर जिला संपादक संघ पत्रकारों के सुरक्षा के लिए हर संभव तत्पर रहने वाला संगठन हैं मंदसौर जिला संपादक संघ से जो भी संपादक,पत्रकार बंधु जुड़ा अपने आप को गर्व महसूस करता है। क्योंकि यह संगठन बिना किसी शुल्क के मजबूती के साथ पत्रकार के दुख दर्द में खड़ा होने वाला बहुत बड़ा विराट परिवार है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}