नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 04 अगस्त 2024

=============

लोकतंत्र सेनानी संघ का विभाग सम्मेलन 11 को

नीमच 3अगस्त (केबीसी न्यूज़) लोकतंत्र सेनानी संघ जिला इकाई नीमच के तत्वाधान में आगामी 11 अगस्त को लोकतंत्र सेनानी संघ का विभाग सम्मेलन स्वर्णकार धर्मशाला सभागार में सुबह 10 बजे विभिन्न कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया जाएगा। जिला अध्यक्ष श्याम प्रसाद शर्मा ने बताया कि सम्मेलन में मंदसौर, नीमच व रतलाम जिले के लोकतंत्र सेनानी एवं उनके परिवारजन सहभागी बनेंगे। नीमच जिले के वरिष्ठ समाजसेवी स्वयंसेवक संघ विद्यार्थी परिषद, जनसंघ एवं भाजपा के आमंत्रित महानुभाव सहभागी बनेंगे। सम्मेलन में अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, मध्य प्रदेश शासन के मंत्री चेतन कश्यप, सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक दिलीप सिंह परिहार,मप्र शासन के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारु, लोकतंत्र सेनानी संघ के प्रदेश अध्यक्ष तपन भौमिक, राष्ट्रीय संरक्षक मेघराज जैन, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पूर्व पीआरओ संतोष शर्मा, प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र द्विवेदी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। सम्मेलन में नीमच भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार व्यापारी संघ अध्यक्ष राकेश भारद्वाज समाजसेवी संतोष चोपड़ा भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

=============

गांवों में मुनादी करवाकर पंचायत स्‍तर पर खसरा, समग्र, ई-केवायसी का कार्य करवाये:- श्री गुप्‍ता

सम्‍भागायुक्‍त ने नीमच में राजस्‍व अधिकारियों की बैठक में राजस्‍व महाअभियान की प्रगति की समीक्षा की

नीमच 3 अगस्‍त 2024, राजस्‍व महाअभियान 2.0 के तहत समग्र, खसरा, ई-केवायसी के लिए किसानों को प्रेरित करने के लिए गांवों में मुनादी करवाएं। ग्राम पंचायत स्‍तर पर ई-केवायसी के लिए शिविर लगाकर पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, सरपंच, बीएलई एवं पटवारी, के माध्‍यम से पंचायत स्‍तर पर ही किसानों के खसरा, ई-केवायसी का कार्य मिशन मोड में पूर्ण करवाएं। इस कार्य की प्रतिदिन की प्रगति की समीक्षा करें। यह निर्देश उज्‍जैन सम्‍भाग के संभागायुक्‍त श्री संजय गुप्‍ता ने शनिवार को जिले की विभिन्‍न तहसील कार्यालयों में राजस्‍व महाअभियान का जायजा लेने के बाद कलेक्‍टोरेट में आयोजित सभी राजस्‍व अधिकारियों की बैठक में दिए गए। बैठक में कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, उपायुक्‍त राजस्‍व श्री रणजीत कुमार, उपायुक्‍त भू-अभिलेख श्रीमती गरिता रावत, सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं राजस्‍व अधिकारी उपस्थि‍त थे।

राजस्‍व महाअभियान में शतप्रतिशत प्रकरणों का निराकरण करें

सम्‍भागायुक्‍त श्री गुप्‍ता ने बैठक में राजस्‍व अधिकारियों को निर्देश दिए कि शतप्रतिशत राजस्‍व प्रकरणों का अभियान के तहत निराकरण सुनिश्चित करें। एक भी प्रकरण लंबित ना रहे। उन्‍होने ई-केवायसी एवं नक्‍शा तरमीम का कार्य विशेष अभियान चलाकर पूरा करवाने के निर्देश भी दिए। सम्‍भागायुक्‍त ने कहा कि पटवारी हर रोज प्रतिदिन क्षेत्र का भ्रमण कर कार्य करे और शाम को तहसील कार्यालय में बैठक कर नक्‍क्षा तरमीम का कार्य पूर्ण करें। उन्‍होने आर.सी.एम.एस. में दर्ज निराकरण का प्रतिशत 85 प्रतिशत से अधिक रखने के निर्देश सभी राजस्‍व अधिकारियों को दिए।

संभागायुक्‍त श्री गुप्‍ता ने राजस्‍व महाअभियान की विभिन्‍न जिलों की प्रगति रिर्पोट का जिक्र करते हुए निर्देश दिए कि महाअभियान के तहत राजस्‍व विभाग से संबंधित सभी पांच बिंदुओं पर शतप्रतिशत कार्य पूर्ण करे, तो ही जिले की अच्‍छी प्रगति एवं रैंक हांसिल हो सकेगी। सम्‍भागायुक्‍त ने राजस्‍व महाअभियान के तहत नामांतरण, बंटवारा, प्रकरणों के निराकरण, नक्‍क्षा तरमीम, ई-केवायसी की तहसीलवार प्रगति की समीक्षा की व आवश्‍यक निर्देश दिए।

तहसील कार्यालय का निरीक्षण

संभागायुक्‍त श्री संजय गुप्‍ता ने शनिवार की शाम को संयुक्‍त तहसील कार्यालय नीमच का निरीक्षण कर राजस्‍व प्रकरणों के निराकरण की जानकारी ली और नामांतरण, बंटवारा, नक्‍क्षा तरमीम, राजस्‍व आदेशों का अमल, खसरा ई-केवायसी, के प्रकरणों का अवलोकन भी किया। उन्‍होने कहा कि साईबर तहसील के अंतर्गत फेसलेस नामांतरण, बंटवारा की सुविधा रहेगी। आवेदक को न्‍यायालय में पेशी पर उपस्थि‍त होना अनिवार्य नहीं रहेगा। राजस्‍व अधिकारियों को भी तय समय सीमा में प्रकरण का निराकरण कर पोर्टल पर अमल दर्ज करवाना होगा।

====================

संभागायुक्‍त श्री गुप्‍ता की अध्‍यक्षता में वन- राजस्‍व भूमि संबंधी प्रकरणों के

समन्‍वयपूवर्क निराकरण के लिए बैठक सम्‍पन्‍न

जीआईएस विशेषज्ञों से भूमि के नक्‍क्षे तैयार करवाकर, प्रकरणों का निराकरण करें- संभागायुक्‍त श्री गुप्‍ता

नीमच 3 अगस्‍त 2024, मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्देशानुसार शनिवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में संभागायुक्‍त श्री संजय गुप्‍ता की अध्‍यक्षता में वन एवं राजस्‍व विभाग के वरिष्‍ठ अधिकारियों की संयुक्‍त बैठक आयोजित की गई। बैठक में वन संरक्षक उज्‍जैन श्री एम.आर.बघेल, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, डीएफओ श्री एस.के.अटोदे, एमपीआईडीसी के कार्यपालक संचालक श्री राजेश राठौर सहित जिले के वरिष्‍ठ राजस्‍व एवं वन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

शनिवार की शाम को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित इस बैठक में जावद तहसील के मोरवन एवं जनकपुर में एमपीआईडीसी को आवंटित की गई जमीन पर निर्माण कार्य को लेकर विस्‍तार से चर्चा की गई। निर्देश दिए गए, कि वन और राजस्‍व विभाग संयुक्‍त रूप से आंवटित भूमि के संबंध में सकारात्‍मक निर्णय ले, जिससे कि आवंटित भूमि पर उद्योग स्‍थापना का कार्य तय समय सीमा में पूर्ण हो सके और स्‍थानीय युवाओं को रोजगार मिल सके।

संभागायुक्‍त श्री गुप्‍ता ने बैठक में कहा कि सभी विभाग अपने विभागीय दायित्‍वों की सीमा में नियमानुसार अपने दायित्‍वों का निवर्हन करें। अंर्तविभागीय मामलों का संयुक्‍त दल बनाकर समन्‍वयपूर्वक समाधान करें। राजस्‍व व वन विभाग सस्‍टनेबल डेवलपमेंट के लिए औद्योगिक विकास एवं पर्यावरण संरक्षण को ध्‍यान में रखते हुए समन्‍वय बनाकर कार्य करें। वन एवं राजस्‍व भूमि के संबंध में जीआईएस विशेषज्ञों की मदद लेकर भूमि का नक्‍क्षा तैयार करवाएं एवं विधिसम्‍मत प्रकरणों का निराकरण करें।

==============

विधायक श्री मारू की पहल पर मनासा में आज साढे पांच हजार पौधों का रोपण

एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के तहत मनासा में वृहद पौधारोपण

नीमच 3 अगस्‍त 2024, मनासा क्षेत्र के विधायक श्री अनिरूद्ध मारू की पहल पर मनासा में कॉलेज के समीप गौशाला की 95 एकड जमीन पर साढे पांच हजार पौधों का एक पेड मॉ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया जाएगा। कर्नाटक के राज्यपाल महामहिम श्री थावरचंद गेहलोत आज 4 अगस्त 2024 हरियाली अमावस्यां को मनासा आएंगे।

मनासा कॉलेज के समीप गौशाला की 95 एकड जमीन के चारो ओर बाउंड्रीवाल के पास साढे पांच हजार पौधे लगाएंगे। पौधे आंध्रप्रदेश की नर्सरी से मंगवाएं है। जिनमें नीम शीशम, गुलमोहर, पिपल सहित अन्य प्रजाति के पौधे लगाएं जाएंगे। पांच-पांच पौधो के समूह के बीच में एक बडा पौधे लगाया जाएगा। प्रतिक स्वरूप कर्नाटक के राज्यपाल डॉ.गेहलोत पौधारोपण करेगे। विधायक श्री मारू की पहल पर एक पेड मॉ के नाम अभियान के तहत रौपे जाने वाले इन साढे पांच हजार पौधो की सुरक्षा के लिए बाउण्‍ड्रीवाल, वायरफेंसिंग, पानी की व्‍यवस्‍था एवं पौधों की समुचित देखभाल की पुख्‍ता व्‍यवस्‍था की गई है।

कर्नाटक के राज्यपाल श्री गेहलोत के साथ सांसद श्री सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सदस्य श्री बंशीलाल गुर्जर, जावद विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा, मनासा विधायक श्री अनिरूद्व माधव मारू, नीमच विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, भी कार्यक्रम में भाग लेंगे।

कुकडेश्वर में सत्संग में भी शामिल होगे राज्यपाल

कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावरचंद गेहलोत मनासा में आयोजित कार्यक्रम के बाद कुकडेश्वर में आज 4 अगस्‍त 2024 को सामाजिक समरसता मंच एंव क्षेत्रवासियों द्वारा आयोजित सुखद सत्संग में शामिल होगे। सामाजिक समरसता मंच कुकडेश्‍वर द्वारा पटवा मांगलिक भवन कुकडेश्‍वर में राष्ट्रीय संत श्री असंग देव के मुखारबिंद से सत्संग भी आयोजित किया जा रहा है।

=====================

कर्नाटक के राज्‍यपाल श्री थावरचंद्र गेहलोत आज

नीमच जिले में विभिन्‍न कार्यक्रमों में भाग लेंगे

नीमच 03 अगस्‍त 2024, कर्नाटक के राज्‍यपाल महामहिम श्री थावरचंद्र गेहलोत आज 4 अगस्‍त रविवार को नीमच जिले में विभिन्‍न कार्यक्रमों में शामिल होगे। राज्‍यपाल श्री गेहलोत 4 अगस्‍त को प्रात: 10.15 बजे नागदा से कार व्‍दारा प्रस्‍थान कर डेलनपुर, जावरा होते हुए दोपहर 2 बजे मनासा पहुंचकर गौशाला परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री गेहलोत इसी दिन शाम 4 बजे कुकडेश्‍वर के पटवा मांगलिक भवन में सदगुरू कबीर संत सत्‍संग एवं हरियाली महोत्‍सव में शामिल होंने के पश्‍चात शाम 5.30 बजे भादवामाता पहुंचकर, भादवामाता मंदिर में दर्शन करेंगे और शाम 6.30 बजे हर्खियाखाल बालाजी मंदिर पहुंच कर दर्शन करने के बाद शाम 7 बजे जावरा के लिए प्रस्‍थान करेंगे।

=================

आबकारी अधिनियम के तहत तीन मोटर साईकिल राजसात

नीमच 03 अगस्‍त 2024, जिला आबकारी अधिकारी जिला नीमच की ओर से थाना कुकडेश्‍वर के अपराध क्रमांक-126/2024 अंतर्गत धारा 34(2) आबकारी अधिनियम अंतर्गत एडीएम श्रीम‍ती लक्ष्‍मी गामड़ द्वारा आदेश पारित कर प्रकरण में जप्‍तशुदा वाहन मोटर साईकिल क्रमांक एम.पी.44.एम.ई.9704 तथा अवैध रूप से परिवहन की जा रही कच्‍ची महुआ शराब 70 लीटर शासन हित में राजसात किया गया है।

इसी तरह थाना मनासा के अपराध क्रमांक- 168/2024 अंतर्गत धारा 34(2) आबकारी अधिनियम अंतर्गत एडीएम श्रीम‍ती लक्ष्‍मी गामड़ द्वारा आदेश पारित कर प्रकरण में जप्‍तशुदा वाहन मोटर साईकिल क्रमांक आर.जे.09.एस.एम.3055 तथा अवैध रूप से परिवहन की जा रही हाथ भट्टी शराब 60 लीटर एवं थाना जवाद के अपराध क्र. 241/2024 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत् वाहन क्रं. आरे.जे.09.बी.एस.4067 तथा अवैध रूप से परिवहन की जा रही 60.480 मि.ली. शराब शासन हित में राजसात किया गया है।

=================

ए.डी.एम. द्वारा पशुओं के प्रति क्रूरता अधिनियम में दो पिकअप वाहन एवं दो ट्रक वाहन राजसात

नीमच 03 अगस्‍त 2024, ए.डी.एम.श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ द्वारा पुलिस थाना बघाना के अपराध क्रं. 159/2024 एवं अपराध क्रं. 58/2024 में मध्‍यप्रदेश कृषक पशु परीरक्षण अधिनियम, म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम तथा पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम एवं मोटरव्‍हीकल एक्‍ट के दो प्रकरणों में एक पिकअप वाहन क्रं. एम.पी.14.जी.सी.2777 और एक ट्रक वाहन क्रं. आर.जे.21.जी.सी.4577 राजसात करने का आदेश जारी किया गया।

ए.डी.एम.श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ द्वारा पुलिस थाना जावद के अपराध क्रं. 96/2024 मध्‍यप्रदेश कृषक पशु परीरक्षण अधिनियम, म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम तथा पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम एवं मोटरव्‍हीकल एक्‍ट के प्रकरण में अशोक लिलेण्‍ड ट्रक क्रं. पी.बी.06.बी.जी.0893 एवं मनासा थाना के अपराध क्रं. 82/2024 में पिकअप वाहन क्रं. आर.जे.35.जी.ए.1104 वाहन को राजसात करने का आदेश जारी किया गया।

==========================

एक पेड़ मां के नाम अभियान- उपखंड मनासा की ग्राम पंचायत बरलाई में संभागायुक्त व नीमच कलेक्टर ने रौपा गुड़हल का पौधा

राजस्व महाअभियान 2.0 नीमच की ग्राम पंचायत बरलाई में

संभागायुक्त श्री गुप्ता ने ईकेवाईसी कैंप का औचक निरीक्षण किया

ईकेवाईसी कैंप में ग्रामीणों से जन-संवाद कर जाना राजस्व प्रकरणों के निराकरण का हाल

राजस्व महाअभियान के तहत राजस्व प्रकरणों के आदेशों का तत्काल अमल कर आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज करे- संभागायुक्त श्री गुप्ता

विशेष महिम चलाकर नक्शा तरमीम का कार्य एक सप्ताह में पूर्ण करने के संभागायुक्त ने दिए निर्देश

खसरा, समग्र, ई-केवाईसी का कार्य भी त्वरित पूर्ण करे

राजस्व प्रकरणों के निराकरण में उत्कृष्ट कार्य करने पर तहसीलदार मनासा को प्रशंसा पत्र प्रदान करने के दिए निर्देश

नीमच 3 अगस्त 2024, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्देशानुसार उज्जैन संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता के मार्गदर्शन में उज्जैन संभाग के समस्त राजस्व जिलों में ‘राजस्व महाअभियान 2.0’ एवं ‘एक पेड़ मां के नाम अभियान’ का सफल और सुचारू रूप से क्रियान्वयन किया जा रहा है। संभागायुक्त श्री गुप्ता संभाग के जिलों में भ्रमण कर, राजस्व न्यायालयों में अभियान के क्रियान्वयन की सतत मॉनीटरिंग कर रहे हैं। संभागायुक्त उज्जैन श्री गुप्ता ने शनिवार को राजस्व महाअभियान के तहत नीमच जिले के उपखंड मुख्यालय मनासा में अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय,तहसील न्यायालय एवं नायब तहसीलदार न्यायालय का आकस्मिक निरीक्षण कर राजस्व महाअभियान के तहत राजस्व प्रकरणों के निराकरण की प्रगति का जायजा लिया।

संभागायुक्त श्री गुप्ता ने मनासा तहसीलदार श्री बी.के.मकवाना द्वारा दर्ज नामांतरण, बंटवारे के प्रकरणों का शत-प्रतिशत निराकरण करने और अन्य राजस्व प्रकरणों के निराकरण में अच्छी प्रगति पाए जाने पर तहसीलदार श्री मकवाना की सराहना करते हुए उपायुक्त राजस्व श्री रंजीत कुमार को निर्देश दिए, कि वह श्री मकवाना को प्रशस्ति पत्र प्रदान करें।

===========

ईकेवाईसी शिविर में ग्रामीणों से जन-संवाद कर जाना राजस्व प्रकरणों के निराकरण का हाल

इसी क्रम में संभागायुक्त श्री गुप्ता ने नीमच जिले के उपखंड मनासा की ग्राम पंचायत बरलाई में ई-केवाईसी शिविर का निरीक्षण कर, 60 किसानों के खसरे का ई-केवाईसी मौके पर करवाया। श्री गुप्ता ने शिविर में ग्रामीणों से जनसंवाद कर, राजस्व महाभियान में राजस्व प्रकरणों के निराकरण में किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर जिला कलेक्टर को त्वरित जानकारी देने की जानकारी दी। एक पेड़ मां के अभियान के सफल क्रियान्वन में जनभागीदारी का महत्व ग्रामीणों को समझाकर संभागायुक्त श्री गुप्ता ने गुड़हल का पौधा रौपा। पौधारोपण के दौरान कलेक्टर श्री दिनेश जैन, ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती हानुबाई पाटीदार, अधिकारी,कर्मचारी एवं ग्रामीण मौजूद थे।

गांव-गांव में मुनादी करवाकर ग्रामीणों को जानकारी दी जाए, कि लोकसेवा केंद्रों के माध्यम से भी खसरे का आधार ईकेवाईसी किया जा रहा है

इसके बाद संभागायुक्त श्री गुप्ता ने तहसील कार्यालय रामपुरा का निरीक्षण कर आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के निराकरण में अच्छी प्रगति की सराहना की। लोकसेवा केंद्र का निरीक्षण कर केंद्रो के माध्यम से खसरों का ईकेवाईसी त्वरित करने के निर्देश भी दिए। गांव-गांव में मुनादी करवाकर ग्रामीणों को जानकारी दी जाए कि लोकसेवा केंद्रों के माध्यम से भी खसरे का आधार ईकेवाईसी किया जा सकता है।

संभागायुक्त श्री गुप्‍ता ने विशेष मुहिम चलाकर एक सप्ताह में नक्शा तरमीम का कार्य पूरा करवाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने राजस्व महा अभियान में अपेक्षित प्रगति नहीं लाने वाले पटवारी के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। संभागायुक्त ने राजस्व महाअभियान 2.0 के तहत विशेष मुहिम चलाकर सभी पटवारियों के साथ पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायकों की ड्यूटी लगाकर एक सप्ताह में समग्र, आधार, खसरा ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश भी दिए। आयुक्त श्री गुप्ता ने स्वामित्व योजना के तहत री-ड्रोन फ्लाइंग, ग्राउंड ट्रुथिंग, आरओआर एंट्री कार्य की प्रगति की जानकारी भी ली और सभी को निर्देश दिए, कि आर.ओ.आर.एंट्री का कार्य भी सर्वोच्च प्राथमिकता से करें।

उन्होंने राजस्व के विभिन्न मदों में वसूली को प्राथमिकता से करने और राजस्व आय बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि डायवर्सन प्रकरणों में वसूली पर विशेष ध्यान दिया जाए।

नामांतरण बटवारा के प्रकरणों में यदि 15 दिन में कोई आपत्ति प्राप्त नहीं होती है, तो ऐसे प्रकरणों को अविवादित मानते हुए, आवेदक की उपस्थिति की अनिवार्यता नहीं रखते हुए प्रकरण का समय सीमा में निराकरण सुनिश्चित करें इस आशय के निर्देश भी संभागायुक्त श्री गुप्ता ने तहसीलदारों को दिए।

संभागायुक्त श्री गुप्ता ने सख्त निर्देश दिए, कि राजस्व न्यायालय द्वारा पारित आदेशों का 24 घंटे के अंदर संबंधित पटवारी से अमल सुनिश्चित करवाए और आदेशों के अमल का प्रतिवेदन आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज कर निराकरण अपलोड करें।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त राजस्व श्री रंजीत कुमार,उपायुक्त भू अभिलेख श्रीमती गरिमा रावत, एसडीएम एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

====================

विद्यार्थी लक्ष्य तय कर उसे हासिल करने का प्रयास करे – संभागायुक्त श्री गुप्ता

मिशन बेंचमार्क के तहत नीमच ब्लॉक के सभी शासकीय शालाओं में फर्नीचर उपलब्ध हुआ

कलेक्‍टर श्री जैन ने सभी दानदाताओं का जताया आभार

नीमच 3 अगस्‍त 2024, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के विजन अनुरूप संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता के मार्गदर्शन में नीमच कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने जन सहयोग से सफलतापूर्वक नीमच ब्लॉक के सभी शासकीय विद्यालयों में छात्रों को फर्नीचर उपलब्ध कराया है। इसी क्रम में शनिवार सुबह नीमच शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 में उज्जैन संभागायुक्त श्री गुप्ता,कलेक्टर श्री जैन, नीमच नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा,नीमच जनपद अध्यक्ष श्रीमती शारदा बाई के आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। नीमच जिले में सभी शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में छात्रों को जरूरी फर्नीचर उपलब्ध कराने के लिए जन सहयोग से चलाए जा रहे मिशन बेंच मार्क अभियान अंतर्गत नीमच ब्लॉक के सभी शासकीय विद्यालयों में छात्रों के लिए फर्नीचर उपलब्ध हो जाने पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

यह अभियान जिले के समस्त ब्लॉक में जनसहयोग से चलाया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों को सम्मान से शिक्षा दिलाना,शासकीय विद्यालयों में छात्रों के लिए सभी आधुनिक सुविधा प्रदान करना है। इन सुविधाओं के कारण शासकीय विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति बड़ी है और इस शैक्षणिक वर्ष में शासकीय विद्यालयों में अधिक संख्या में नए एडमिशन हुए है।

कार्यक्रम में स्कूल के छात्रों द्वारा ‘स्कूल चले हम’ गाने पर आकर्षक प्रस्तुति दी गई, इसके बाद छात्रों द्वारा नैतिक शिक्षा ,पर्यावरण का संदेश देते हुए नाटक कि भी प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में जनसहयोग के लिए स्कूल स्‍टॉफ एवं छात्रों ने धानुका फाउंडेशन व अन्य दानदाताओं का आभार माना। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संभागायुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि आप सभी छात्रों का भविष्य उज्जवल हो और आप सभी सफलता पाकर सूर्य की तरह चमके ,उन्होंने छात्र-छात्राओं के लिए किए गए धानुका फाउंडेशन कि इस पहल के लिए फाउंडेशन को धन्यवाद दिया।उन्होंने कहा कि विद्यार्थी लक्ष्य तय कर उसे हासिल करने का प्रयास करे। साथ ही उन्होंने जिले कि जावद ,मनासा तहसीलों के 4 शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में अपनी और से व्यक्तिगत तौर फर्नीचर उपलब्ध कराने कि बात कही।

कार्यक्रम में कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि यह अभियान जनसहयोग से सफल हुआ है और भी ऐसी पहल भविष्य में जिला प्रशासन नागरिकों एवं छात्रों की सुविधा के लिए करता रहेगा। पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जयसवाल ने कहा कि फर्नीचर पर बैठ कर पढ़ाई से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ेगा। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती चोपड़ा ने कहा कि इस पहल के माध्यम से भारत का भविष्य उज्जवल हो रहा है। उन्होंने कहा कि परोपकार से बड़ा कोई धर्म नहीं। कार्यक्रम में आभार विद्यालय प्राचार्य श्री राधेश्याम धाकड़ ने माना।

कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़ , डीपीसी सुश्री किरण अंजना और जिला शिक्षा अधिकारी सी.के. शर्मा ,समाजसेवी व उद्योगपति श्री कैलाश धानुका,सुनील धानुका,कुणाल धानुका एवं अन्य अधिकारी,शिक्षक व समाजसेवी उपस्थित रह

===============

सागरानंद सुरीश्वर जी महाराज के जन्मदिवस पर गुणानुवाद सभा आज

नीमच 3अगस्त (केबीसी न्यूज़) श्री भीडभंजन पार्श्वनाथ मंदिर ट्रस्ट नीमच के तत्वाधान में आचार्य जिन सुंदर सुरीश्वर जी महाराज साहब के सानिध्य में
पन्यास तत्व रुचि गणि महाराज साहब का सानिध्य मिलेगा।और
आज रविवार सुबह 9 बजे मिडिल स्कूल मैदान स्थित जैन भवन में मालवा देशों द्वारक आगम विचारक पूज्यपाद आचार्य देव श्री सागरानंद सुरीश्वर जी के 150 वीं जन्म  तिथि निमित भव्य गुणानुवाद सभा आयोजित की जाएगी। श्री संघ अध्यक्ष अनिल नागौरी सचिव मनीष कोठारी ने बताया कि कार्यक्रम में एक आयमबिल एवं एक सामायिक सागरानंद सुरीश्वर जी मसा महाराज साहब के नाम तपस्या आयोजन भी आयोजित किया जाएगा।
=============

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}