भारत विकास परिषद द्वारा उदिया परिवार को दृष्टि दान सम्मान पत्र भेंट

भारत विकास परिषद द्वारा उदिया परिवार को दृष्टि दान सम्मान पत्र भेंट
शामगढ़। नगर के वरिष्ठ व्यापारी एवं वरिष्ठ समाजसेवी अमर नेत्र दानी स्वर्गीय श्री लक्ष्मीनारायणजी उदिया (मोरड़ी वाला) के परिवार जनों उनके भाई रमेशचंद उदिया एवं पुत्रों सुरेशचंद उदिया ईश्वरलाल उदिया राजेश उदिया एवं परिवार को स्व. उदियाजी की पगड़ी रस्म के दौरान नेत्रदान एवं नेत्र चिकित्सा में अग्रणी संस्था भारत विकास परिषद मध्य भारत पश्चिम प्रांत शामगढ़ द्वारा नेत्रदान जैसे पुनीत कार्य हेतु परिषद परिवार के पदाधिकारीयों विनोद काला मनीष दानगढ़ मुकेश काला द्वारा दृष्टिदान सम्मान पत्र भेंट किया गया।
विदित है कि उदियाजी के स्वर्गवास पश्चात उनके परिवार ने भारत विकास परिषद के माध्यम से स्वैच्छिक नेत्रदान करवाया जिससे दो लोगों को नेत्र रोशनी प्राप्त हुई ।
भारत विकास परिषद ने परिवार का आभार व्यक्त किया और दृष्टि दान सम्मान पत्र भेंट किया।