मंदसौरमंदसौर जिला
जेल में निरुद्ध महिलाओं को आजीविका प्रशिक्षण, इनरव्हील क्लब शक्ति की पहल
मन्दसौर। जिला उपजेल मंदसौर में निरूद्ध डेढ़ दर्जन से अधिक महिला कैदियों को शहर के इनरव्हील क्लब शक्ति की ओर से स्वरोजगार का प्रशिक्षण ओर सामग्री उपलब्ध करवाई गयी।
क्लब की प्रमुख रत्ना बसेर ने बताया कि उपजेल में निरूद्ध महिलाओं को यहां से निकलने के बाद मुख्यधारा में लाने के लिए उन्हें स्वरोजगार की ओर प्रेरित करना जरूरी है ताकि उनका भावी जीवन सशक्त हो सके। इसी सोच के साथ इनरव्हील शक्ति क्लब ने यह नवाचार करते हुए उन्हें राखियां बनाने का प्रशिक्षण किरण द्वारा दिया गया और निर्माण सामग्री इनरव्हील क्लब मंदसौर शक्ति द्वारा भी उपलब्ध करवाई। क्लब ने उपजेल प्रशासन को सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष रत्ना बसेर, सचिव संगीता जैन, परामर्शदाता हेमा पोरवाल आदि उपस्थित थी।
क्लब की प्रमुख रत्ना बसेर ने बताया कि उपजेल में निरूद्ध महिलाओं को यहां से निकलने के बाद मुख्यधारा में लाने के लिए उन्हें स्वरोजगार की ओर प्रेरित करना जरूरी है ताकि उनका भावी जीवन सशक्त हो सके। इसी सोच के साथ इनरव्हील शक्ति क्लब ने यह नवाचार करते हुए उन्हें राखियां बनाने का प्रशिक्षण किरण द्वारा दिया गया और निर्माण सामग्री इनरव्हील क्लब मंदसौर शक्ति द्वारा भी उपलब्ध करवाई। क्लब ने उपजेल प्रशासन को सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष रत्ना बसेर, सचिव संगीता जैन, परामर्शदाता हेमा पोरवाल आदि उपस्थित थी।