सावन माह में गुराडिया गौड की मातृशक्ति द्वारा निकाली गई कावड़ यात्रा

देव विश्वकर्मा गुराडिया गौड
मन्दसौर. बिशनिया सावन के महीने में हर शिव मंदिर महादेव के जयकारे से गूंज उठता है। इस दौरान सडक़ों पर आपको कांवडिय़ों की कांवड़ यात्रा भी दिखाई देती है। यह माह भगवान भोलेनाथ की भक्ति का माह माना जाता है। इसी को लेकर गांव गुराडिया गौड की महिलाओं एवं बालिका ने शुक्रवार को चंबल नदी गंगा पहुंचकर वहां से जल लेकर ढोल धमाके के साथ नाचते झूमते हुए एवं बारिश में भिकते हुए गुराड़िया गौड के सांवलीया मन्दिर स्थित शिव मंदिर पहुंच भगवान शिव को जल चढ़ाया धार्मिक शास्त्रों के अनुसार भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग पर गंगा जल या पवित्र जल अर्पित करने की परंपरा को कांवड़ यात्रा कहते हैं। यह जल पवित्र स्थान से अपने कंधे पर लाकर भगवान शिव को सावन के महीने में अर्पित किया जाता है। कांवड़ यात्रा के दौरान हर भक्त बोल-बम के नारे लगाते हुए पैदल यात्रा कर रहे थे।