मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 14 सितंबर 2023

**********************************

आयुष्मान भव: अभियान 17 सितंबर 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक चलेगा

आयुष्मान भव: अभियान का हुआ शुभारंभ

मंदसौर 13 सितंबर 23/ आयुष्मान भव: अभियान का वर्चुअल शुभारंभ महा महिम राष्ट्रपति जीश्रीमती द्रोपति मुर्मू द्वारा रिमोट दबाकर किया गया l शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव नेसंबोधित करते हुए कहा कि आयुष्मान भव: अभियान का शुभारंभ किया गया है और यह अभियान 17सितंबर 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक जिले में चलाया जाएगा l यह अभियान चार चरण में चलेगा l पहलेसेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023 तक चलेगा l जिसमें स्वच्छता अभियान स्वास्थ्य संस्थानों में
साफ- सफाई l रक्तदान शिविर आयोजित करना l अंगदान अभियान मे घोषणा एवं सहमति प्राप्त होने पर टोलफ्री नंबर 1800114770 पर पंजीकृत कराया जाएगा । द्वितीय चरण आयुष्मान आपके द्वार 3.0 के तहतशेष रहे हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा । तृतीय चरण आयुष्मान मेला हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर,सामुदायिक स्वास्थ्य केदो पर किए जाएंगे । चतुर्थ चरण में आयुष्मान सभा 2 अक्टूबर 2023 को प्रत्येक ग्रामपंचायत में आयोजित की जाएंगी । आयुष्मान कार्ड, आभा आईडी, एनसीडी स्क्रीनिंग, सिकल सेल एनीमिया,टीकाकरण, टीबी सेवाओं में जागरूकता लाना है l
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रामादेवी गुर्जर ने कहा कि आयुष्मान भव: अभियान का शुभारंभ हुआ हैसेवा कार्य है जो कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर सेवा कार्य किया जा रहा है । इस कार्य को सभी आमनागरिक मिलकर पूर्ण करें । 2025 तक जिले से टीबी का उन्मूलन करना है । इसके लिए नागरिक आगे आएऔर निश्चय मित्र बने । कोई भी व्यक्ति निश्चय मित्र बन सकता है ।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जी एस चौहान ने बताया अभियान के दौरान प्रत्येक ब्लॉकस्तर पर स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जाएगा । जिसमें मेडिकल कॉलेज के विषय विशेषज्ञ द्वारा जांच कीजाएगी और संबंधित अस्पतालों में इलाज कराया जाएगा । जिन हितकारी की आभा आईडी नहीं बनाई गईहै । वह हेल्थ एंड बैलेंस सेंटर पर जाकर अपनी आभा आईडी बनवाऐ । आभा आईडी बनने से व्यक्ति कास्वास्थ्य का सारा रिकॉर्ड एक आईडी पर उपलब्ध रहेगा l

=============================

किशोर बानिया (ग्वाला) नगर अध्यक्ष मनोनित

मन्दसौर। श्री कृष्ण ग्वाला गवली यादव सामाजिक संस्था के सचिव हेमंत सुरा ने बताया की संस्था संगठन का विस्तार करते हुए संस्था जिलाध्यक्ष अनिल मसानिया ने संस्था के मंदसौर नगर अध्यक्ष पद पर पत्रकार किशोर ग्वाला को मनोनित किया है।
जिलाध्यक्ष श्री मसानिया ने यह नियुक्ति ग्वाला समाज पटेल मुन्नालाल बानिया, समाज के वरिष्ठ संरक्षक जमनालाल सुरा, दिलीप ग्वाला, सुंदरलाल थम्मार, उदयभान सुराह, राधेश्याम सुराह, विनय दुबेला, धरमपाल चंदेल, राधेश्याम रियार, किशोर मसानिया, मनोज रियार, ईश्वर चंदेल, कैलाश मसानिया, पवन बानिया, रोहित सुराह, सुमित थम्मार, राहुल सुराह, मिश्रीलाल रियार, गोपाल रियार, राकेश हास, शुभम हांस व उपस्थित सभी समाजजन की सहमति की है।
किशोर ग्वाला के नगर अध्यक्ष बनने पर समाजजनों, इष्टमित्रों ने बधाई व शुभकामनाएं व्यक्त की है। उक्त जानकारी संस्था जिला सचिव हेमंत सुरा द्वारा दी गई।

================

लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए जगह-जगह मतदाता जागरूकता के नारे लिखे गये
मंदसौर 13 सितम्‍बर 23/ स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारीके निर्देशन एवं स्‍वीप नोडल अधिकारी श्री कुमार सत्‍यम के मार्गदर्शन में जिले में लोकतंत्र को मजबूत बनानेके लिए जगह जगह दिवार पर नारे लिखे जा रहे है एवं मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहाहै। साथ ही गावं वालों को मतदान के बारे में जानकारी भी दी ज रही है। मतदाताओं को मतदान की शपथदिलाई गयी। शपथ लेते हुए सभी ने कहा कि, "मैं भारत की/का नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखतेहुए यह शपथ लेती/लेता हूं कि मैं, अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखूंगी/रखूंगातथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति,समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023में अपने मताधिकार का प्रयोग करूंगी/करूंगा। शपथ की साथ ही ऐसे युवा मतदाता जिनकी उम्र 18 वर्ष पूर्णहो चुकी है तथा उनका नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है। ऐसे युवा मतदाता से अपील की गई कि वह फार्म
6 भर कर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाए।

==================================

एसएसटी, एफएसटी व वीवीटी टीम सतत् रूप से निगरानी करें

मंदसौर 13 सितंबर 23/ जिले में विधानसभा आम निर्वाचन-2023 की एसएसटी, वीएसटी, एफएसटीएवं वीवीटी के दलों प्रशिक्षण जिला पंचायत सभाकक्ष में दिया गया। प्रशिक्षक डा. जेके जैन द्वारा दिया गया।इस अवसर पर व्‍यय लेखा के नोडल अधिकारी श्री राकेश शर्मा, श्री रोनक दुबे, एसएसटी, एफएसटी,वीवीटी, वीएसटी, एटी, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थि‍त थे।
बैठक में व्‍यय लेख नोडल अधिकारी ने कहा कि जिले में विधानसभा निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवंनिर्विघ्न रूप से संपादित करना सुनिश्चित किया जाना है। उन्होंने निर्देश दिये कि निर्वाचन आयोग से प्राप्तनिर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाना आवश्यक है। एसएसटी, वीएसटी, एफएसटी एवं वीवीटी के दलों कागठन किया जा चुका है।
एसएसटी (स्थैतिक सर्विलेंस टीम) मुख्य मार्गो, जिले एवं राज्य की सीमाओं पर जांच चौकी बनायेंगेतथा अपने क्षेत्र में अवैध शराब रिश्वत की मदो या बड़ी मात्रा में नगदी, अस्त्र-शस्त्र और गोला बारूद तथासमाज विरोधी तत्वों की आवाजाही पर नजर रखेंगे। एफएसटी (फ्लाईंग स्कॉड टीम) आदर्श आचरण संहिताके उल्लघंन तथा निर्वाचकों को रिश्वत, पैसे तथा शराब बाटने, अवैध अश्त्र-शस्त्र, गोला बारूद, समाज विरोधीतत्वों की आवाजाही तथा निर्वाचकों को भयभीत करने हेतु धमकी देने आदि संबंधित शिकायतों पर कार्यवाहीकरेंगे। वीडियो निगरानी दल की मदद से वीडियोग्राफी करना, सभी मुख्य रैलियों, आमसभाओं, सार्वजनिकबैठकों के संबंध में किये जाने वाले व्यय के संबंध में कार्यवाही करेंगे। वीवीटी (वीडियो निगरानी दल) निर्वाचनलड़ने वाले अभ्यर्थियों एवं राजनैतिक दलों द्वारा किये जाने वाले निर्वाचन व्यय के व्यय लेखे से संबंधितनिगरानी हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आवश्यक कार्यवाही करेंगे। आयोग के निर्देशानुसारकार्यवाही की जानकारी समय पर भेजी जायें तथा कार्यो को गंभीरतापूर्वक करना सुनिश्चित करें। उन्होंनेनिर्देश दिये कि संवेदनशील स्थानों पर चेक पोस्ट निगरानी, अंतराज्जीय बार्डर चेक पोस्ट पर सतत् रूप से निगरानी रखी जाये।

======================

प्रदेश की प्रगति पर केंद्रित फिल्में गांव गांव में प्रदर्शित कर रहा विकास रथ
मंदसौर 13 सितम्बर 23/ शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिये मुख्यमंत्री श्रीशिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर जिले में दो विकास रथ भेजे गये है। इन रथों में एलईडी लगी हुई है,एलईडी के माध्यम से विकास पर केन्द्रित फिल्में तैयार की गई है। इन फिल्मों के माध्यम से ग्रामीणों को प्रदेशसरकार की योजनाओं को प्रदर्शित किया जा रहा है। जिले की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर तकविकास रथ पहुंच रहे हैं। विकास रथों में लगी एलईडी के माध्यम से विभिन्न वीडियो फिल्म और गाने दिखाये
जा रहे हैं। इन वीडियो में जिले के विकास पर केन्द्रित फिल्म भी दिखाई जा रही है। जिसमें मध्यप्रदेश गान,मध्यप्रदेश पर आधारित फिल्म तब और अब, मध्यप्रदेश में केन्द्र सरकार की योजनाएँ तब और अब, अद्भुतमध्यप्रदेश, जन-सरोकार, वंदे-मध्यप्रदेश, महिला सशक्तिकरण, लाड़ली बहना सेना, कृषि और सिंचाई, स्व-सहायता समूह और सीखो-कमाओ योजना पर आधारित वीडियो फिल्में दिखाई जायेगी। जिलों में लगने वालेहाट-बाजार तथा विभिन्न धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों, ग्रामीण क्षेत्रों, नगरीय क्षेत्रों के वार्डों में और प्रमुखस्थलों पर विकास रथ से वीडियो फिल्मों का प्रदर्शन हो रहा हैं। भानपुरा जनपद के गांव टुगनी, तोरनिया,बाबुल्‍दा, अरन्‍याचारण, कावली, सुनारी, रायपु‍रीया, भवानीपुरा, कराडियामोडी, कुकडेराश्‍वरा, दूधाखेड़ीमें विकास रथ प्रचार प्रसार करेगा। मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के गांव डोराना, बरखेडी, साकरिया, बादाखेड़ी,खजुरीबडालया, अचेरा, बुचाखेड़ी, गोरखेड़ी, मिर्जापुरा में प्रचार प्रसार करेगा।

===================================

पंचशील अकादमी से जिले के सभी स्कूलों में राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस का शुभारंभ एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर किया

मंदसौर 13 सितंबर 23/ पंचशील एकेडेमी में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के उपलक्ष्य में मुख्य अतिथिविधायक श्री देवीलाल धाकड़ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीपप्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभकिया। जिले के सभी स्कूलों, आंगनबाड़ीयो में राष्ट्रीय कृमिमुक्ति अभियान का शुभारंभ एल्बेंडाजोल कीगोली खिलाकर किया जायगा।जिले में राष्ट्रीय कृमि दिवस (ए.डी.डी.) का आयोजन मंगलवार 12 सितम्बरऔर मॉप-अप दिवस का आयोजन 15 सितम्बर को किया जाना है। सी एम एच ओ के निर्देशन में जिले में 01से 19 वर्ष तक बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक श्रीदेविलाल धाकड़ द्वारा अपने उध्बोधन में कहा राष्ट्रीय कृमि दिवस पर कि सरकार कृमि के संक्रमण, बचाओ केबारे में जागरूक करने के लिये अभियान चलाती है साथ ही समय समय पर स्कूलों, आंगनबाड़ी में गोलीयोंका वितरण भी किया जाता है साथ ही विद्यार्थियों को अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिएबताया गया। सीएमएच्ओ श्री जीएस चौहान द्वारा कृमि दिवस क्यो मनाया जाता है कृमि संक्रमण के होनेवाली समस्याओं जैसे , पेट दर्द होना ,बच्चे दुबले और कमजोर होना,संक्रमण ये कीड़े कभी-कभी उल्टी में मुंहअथवा नाक अथवा मल द्वार से बाहर भी निकल सकते हैं। कुछ बच्चे या बड़े कृमि रोग के कारण दमा जैसेलक्षणों अर्थात् सांस फूलना, खांसी आना इत्यादि के शिकार हो जाते हैं, आदि लक्षण के बारे में व उनकेनिवारण के बारे में भी बताया गया । सभी अतिथियों द्वारा बच्चो को पंचशील अकादमी से जिले के सभीस्कूलों में राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस का शुभारंभ एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर किया।

========================

जिला स्‍तरीय रोजगार मेला 14 सितंबर को

मंदसौर 13 सितंबर 23/ जिला रोजगर अधिकारी ने बताया गया कि जिला स्‍तरीय रोजगार मेले काआयोजन 14 सितम्‍बर का आयोजित होगा। रोजगार मेला संजय गांधी उद्यान परिसर, नई आबादी मंदसौरमें आयोजित होगा।

=======================

सुकन्या समृद्धि योजना के खाते 20 सितम्‍बर 2023 तक खाते खुलवायें

मंदसौर 13 सितम्‍बर 2023/ अधीक्षक डाकघर श्री जगदीश प्रसाद द्वारा ने बताया कि भारत सरकारकी “बेटी बचाओ बेटी पढाओं “ अभियान के अंतर्गत महत्वाकांक्षी योजना सुकन्या समृद्धि योजना के खातेंखोलने हेतु डाक विभाग द्वारा 20 सितम्‍बर 2023 तक इंदौर परिक्षेत्र के अंतर्गत मंदसौर डाक संभाग मेंविशेष मुहिम चलाई जा रही है | विशेष अभियान में पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों द्वारा घर-घर सम्पर्क करसुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत 10 वर्ष आयु तक की बेटियों के खातें खोले जा रहे है | वर्तमान में भारतसरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत 8.2% की आकर्षक ब्याज दर प्रदान की जा रही है | सुकन्यासमृद्धि खातें में 10 वर्ष आयु तक की समस्त बालिकाओं के लिए । न्यूनतम राशि 250 रूपये से खोला जासकता है । एक वर्ष में न्यूनतम रूपये 250 एवं अधिकतम रूपये 1,50,000 जमा किये जा सकते है । जमाराशि पर आयकर की धारा 80-C के अंतर्गत आयकर छूट । बालिका की उच्च शिक्षा के लिए जमा राशि के50% राशि निकासी की सुविधा । बालिका की उम्र 18 वर्ष होने पर शादी के लिए अंतिम निकासी की सुविधा
|अधीक्षक डाकघर मंदसौर श्री जगदीश प्रसाद द्वारा इस विशेष अभियान में मंदसौर एवं नीमचजिले के समस्त नागरिकों से उनकी 10 आयु वर्ष तक की बेटियों का सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत डाकघरों में खाता खुलवायें।

===========================

बालक के संबंध में यदि कोई जानकारी मोबाईल नम्‍बर 9425369462 पर अथवा कार्यालय जिला बाल संरक्षण अधिकारी कक्ष क्रमांक 306 नवीन कलेक्‍टर भवन पर संपर्क करें

मंदसौर 13 सितंबर 23/ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग मंदसौर द्वाराबताया गया कि बालक बंटी सिंह पिता श्री मनीष सिंह वर्तमान में राजकीय बाल गृह दैलवारा ललीतपुर(उ.प्र.) में निवासरत है । बालक अपना पता ग्राम पिपलिया रेल्‍वे स्‍टेशन जनपद मंदसौर बता रहा है ।बालक की मां ज्‍योति का स्‍वर्गवास हो गया है व पिता श्री मनीष सिंह राजमिस्‍त्री का कार्य करते है।
बालक के दो बडे भाई जिसमें बालक एक नाम राजू बता रहा है । बालक को परिवार में पुर्नवास आवश्‍यकहै । बालक के संबंध में यदि कोई जानकारी मिले तो आप अध्‍यक्ष बाल कल्‍याण समिति मंदसौर के मोबाईलनम्‍बर 9425369462 पर अथवा कार्यालय जिला बाल संरक्षण अधिकारी कक्ष क्रमांक 306 नवीनकलेक्‍टर भवन पर संपर्क कर सकते है ।

============================

डाइट मंदसौर में विकास समिति की बैठक संपन्न  

मन्दसौर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) मंदसौर में कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में डाइट विकास समिति की बैठक आयोजित की गई । बैठक में संस्था के प्राचार्य डॉ. प्रमोद कुमार सेठिया द्वारा संस्थान में वर्ष भर में आयोजित की गई गतिविधियों का प्रस्तुतीकरण पावर पाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से किया गया । बैठक में सत्र 2022-23 में आयोजित बैठक में लिये गये निर्णयों का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया तथा इस वर्ष संस्थान विकास हेतु किये जाने वाले कार्यों के प्रस्तावों का अनुमोदन किया। बैठक में प्रारंभ में समस्त आगंतुक अतिथियों का संस्थान के प्राचार्य द्वारा स्वागत किया।
संस्थान विकास समिति की बैठक में नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती मनुप्रिया विनित यादव, नपा सीएमओ, कार्यपालन यंत्री लो.नि.वि. ,जिला शिक्षा अधिकारी जिला मंदसौर , सहित अनेक सदस्यगण उपस्थित थे। बैठक की कार्यवाही का संचालन संस्थान के व्याख्याता डॉ.दिलीप सिंह राठौर द्वारा किया गया । बैठक समाप्ति के पश्चात कलेक्टर श्री यादव द्वारा आई ई डी कक्ष , टीएलएम कक्ष, ईसीसीई  कक्ष, पुस्तकालय, संस्थान परिसर एवं नवाचारी गतिविधियों आदि का अवलोकन किया। अंत में श्री आर डी जोशी द्वारा आभार ज्ञापित किया गया ।
===========
म.प्र. शासन द्वारा स्वर्णकला बोर्ड का गठन, अजय सोनी सदस्य मनोनीत

मन्दसौर। मध्यप्रदेश शासन के तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के द्वारा मध्यप्रदेश स्वर्णकला बोर्ड का गठन किया गया है। प्रदेश में स्वर्णकार समाज की लम्बे समय से मांग की जा रही थी कि स्वर्णकार समाज की समस्याओं के समाधान व स्वर्णकार समाज को प्रदेश के सामाजिक, शैक्षणिक एवं आर्थिक विकास के लिये स्वर्णकला बोर्ड का गठन किया जाये, मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंहजी चौहान ने उनकी यह मांग मान ली है और प्रदेश की सरकार द्वारा स्वर्णकला बोर्ड के गठन की अधिसूचना जारी कर दी है।
शासन के द्वारा दिनांक 8 सितम्बर 2023 को जारी आदेश के अनुसार जिला सीहोर के रेहटी निवासी दुर्गेश सोनी को स्वर्णकला बोर्ड का अध्यक्ष मनोनीत किया है। उन्हें प्रदेश सरकार ने कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी प्रदान किया है। स्वर्णकला बोर्ड में सदस्य के रूप में मंदसौर स्वर्णकार समाज के जिलाध्यक्ष अजय सोनी पिता रामलाल सोनी निवासी मंदसौर, कमल कुमार सोनी (रीवा), भोलेशंकर सोनी (जबलपुर), कमलेश सोनी (जिला सागर) को सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है। स्वर्णकला बोर्ड में एक अध्यक्ष एवं चार सदस्य मनोनीत किये है। श्री अजय सोनी मंदसौर मालवा व निमाड़ क्षेत्र से एकलौते सदस्य है जिन्हें स्वर्णकला बोर्ड में स्थान मिला है। श्री अजय सोनी मंदसौर जिले के स्वर्णकार समाज के जिलाध्यक्ष भी है।
म.प्र. शासन के द्वारा जारी अधिसूचना दिनांक 8 सितम्बर 2023 पत्र क्रमांक 23651 के अनुसार तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के अपर सचिव डॉ. एम.आर. धाकड़ ने राज्यपाल के आदेशानुसार यह अधिसूचना जारी की है।
=======================
युवा उत्सव 2023-24 का प्रारंभ
मन्दसौर। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मन्दसौर के स्थानीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री नरेशजी चंदवानी व प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने जानकारी देते हुऐं बताया कि शासन के निर्देशानुसार महाविद्यालय में महाविद्यालयीन युवा उत्सव का आयोजन दिनांक 14 से 16 सितम्बर 2023 तक किया जा रहा है। युवा उत्सव के अंतर्गत महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
युवा उत्सव प्रभारी डॉ. विनीता कुलश्रेष्ठ ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 14 सितम्बर 2023 को युवा उत्सव का शुभारंभ किया जायेगा इसी के साथ दिनांक 14 सितम्बर को कार्टूनिंग, रगोली, क्ले मॉडलिंग, स्पॉट पेंटिंग, पोस्टर निर्माण तथा क्लोज, दिनांक 15 सितम्बर को भाषण, प्रष्नमंच, वाद-विवाद, मुकाभिनय, एकांकी, स्किट, एकल वादन प्रतियोगिया का आयोजन किया जा रहा है। इसी प्रकार दिनांक 16 सितम्बर 2023 को एकल गायन, समूह गायन, सुगम गायन, एकल नृत्य व समूह नृत्य का आयोजन किया गया है। आपने विद्यार्थियों को उक्त प्रतियोगिता में सम्मिलित होने का आव्हान किया है।
===================
हम अपनी भारतीय धर्म व संस्कृति पर गर्व करे- साध्वी अर्हता श्रीजी म.सा.
 मंदसौर। भारतीय धर्म व संस्कृति विश्व की सबसे प्राचीन है हमें इस पर गर्व करना चाहिये। स्वामी विवेकानन्द सहित देश के कई महापुरुषों ने भारतीय धर्म व संस्कृति का प्रचार विदेशों में किया। उसी का परिणाम है कि भारतीय धर्म व संस्कृति को विश्व में सम्मान मिल रहा है। क्या हम सभी भी भारतीय धर्म व संस्कृति पर गर्व करते है जरा विचार करें ?
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. ने पयुर्षण महापर्व के द्वितीय दिवस बुधवार को चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने कहा कि हमारी संतान पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव में अपने धर्म व संस्कृति से विमुख हो रही है जीवन में कही भी रहो लेकिन धर्म व संस्कृति पर गर्व जरूर करें।
सौंदर्य प्रसाधन का उपयोग नहीं करें-साध्वीजी ने कहा कि महिलाएं व पुरुष दोनों ही जो सौंदर्य प्रसाधन वस्तुएं, क्रिम, पाउडर, बेल्ट, पर्स एवं अन्य वस्तुएं जो सजावट के काम आती है वह अधिकांश वस्तुएं जीव हिंसा कर बनाई जाती है। इन चीजों में पशुओं की चर्बी का भी उपयोग होता है। श्रावक श्राविकाओं को जो अहिंसा में विश्वास रखते है। इस प्रकार की सौंदर्य सामग्री का उपयोग नहीं करना चाहिये। यदि करते है तो वे भी हिंसा के भागीदार है।
स्वदेशी वस्तुएं ही खरीदें- साध्वी श्री अर्हताश्रीजी ने कहा कि आजकल बाजारों में विदेशी प्रोडक्ट कम कीमत पर मिल रहे है। कीमतों में कमी देखकर विदेशी वस्तुएं नहीं खरीदे। यदि स्वदेशी वस्तुएं खरीदेंगे तो देश मजबूत होगा तथा देश के लोगों को ही लाभ होगा।
अनावश्यक पाप से बचे- साध्वीजी ने कहा कि कई बार हम जीवन में अपने मनोरंजन के लिये अनावश्यक पाप का भी बंधन करते है वे अनावश्यक पाप का उदय जब कर्मबंध में होता है तो हमें जीवन में परिणाम भुगतने ही पड़ते है। अनावश्यक पाप से बचे।
धर्मसभा के पश्चात् दरावलसिंह लोढ़ा, समरथमल जैन हवेलीवाला व सुरेश कुमार सुराना परिवार की ओर से प्रभावना वितरित की गई।
———-
कसाय मानव जीवन के शत्रु है, इन्हें छोड़ने का प्रयास करें – संत श्री पारसमुनिजी
मंदसौर। क्रोध, लोभ, माया, मोह मानव जीवन के ऐसे कसाय है, जिनके कारण मानव जीवन दुर्गति की ओर जाता है तो यह जानते हुए भी मनुष्य इन्हें छोड़ना नहीं चाहता। जैन आगमों में इन्हें मानव  का शत्रु कहा गया है फिर भी मानव इनको छोड़ना नहीं चाहता। मनुष्य चिंतन मनन करे और अपने इन कषायों का त्याग करें, इसी से जीवन सुखी बनेगा।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन संत श्री पारसमुनिजी म.सा. ने जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन शास्त्री कॉलोनी में कहे। आपने बुधवार को धर्मसभा में कहा कि कसाय को छोड़े बिना जीवन जन्म मरण के बंधन से मुक्त नहीं हो सकता इसलिये कसायों को छोड़े।
अहंकार के कारण ही क्रोध आता है- संतश्री ने कहा कि अहंकार व क्रोध एक दूसरे के पूरक है। अहंकार के कारण क्रोध आता है। हमारे अनुकूल काम नहीं हुआ तो हमारा अहंकार जाग जाता है और क्रोध में बदल जाता है। इसलिये सर्वप्रथम अहंकार को त्यागे यदि अहंकार नहीं रहेगा तो क्रोध भी जागृत नहीं होगा।
कइ्र बिमारियों कारण है क्रोध- आजकल ब्लडप्रेशर व अन्य कई बीमारियां बढ़ गई है। इसका कारण है कि हम क्रोध को छोड़ नहीं पा रहे है। क्रोध ही रोगों का घर है। क्रोध के कारण रक्त की कमी व अन्य रोग भी हो सकते है। इसलिये मनुष्य विवेक रखे।
सहनशीलता का गुण लाये- आजकल लोगों में सहनशीलता कम हो रही है। छोटी सी बात पर हंगामा करना आदत हो गई है। मनुष्य को सहनशीलता के गुण आत्मसात करना चाहिये। धर्मसभा के पश्चात् अनिल कोमलसिंह तलेरा परिवार द्वारा प्रभावना वितरित की गई।
======================
रोटरी क्लब ने जरूरतमंद बच्चों को शैक्षणिक सहायता प्रदान की

मन्दसौर। रोटरी क्लब मंदसौर के सदस्यों द्वारा जरूरतमंद बच्चों को शैक्षणिक सहायता उपलब्ध कराई। सदस्यों द्वारा राशि एकत्र कर ऐसे विद्यार्थी जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण अपनी पढ़ाई आगे जारी नहीं रख पा रहे थे उन्हें 5300 रू. की शैक्षणिक सहायता प्रदान की गई।
क्लब अध्यक्ष पवन पोरवाल ने बताया कि शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार सभी का है। प्राथमिक स्तर पर प्राप्त की गई शिक्षा भविष्य के नींव का काम करती हैं। ऐसे में साधन या राशि के अभाव में किसी की शिक्षा अधूरी न रहे। इस उद्देश्य को लेकर क्लब द्वारा जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा हेतु राशि मुहैया कराई गई।
इस दौरान क्लब सचिव अनिल चौधरी, प्रवीण उकावत, डॉ. संजीव मेहता, प्रकाश सिसौदिया, भूपेन्द्र सोनी, रोहित छाबड़ा आदि उपस्थित थे
====================
विधायक श्री सिसौदिया ने किया एबी इलेक्ट्रिक शोरूम का उद्घाटन
मन्दसौर। क्षेत्र के वरिष्ठ विधायक एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री यशपाल सिंह सिसोदिया जी के करकमलों से राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ मंदसौर के जिला अध्यक्ष ज़ुल्फीकार अली शाह के एनके ई-बाईक ए बी इलेक्ट्रीक के नवीन शो रूम का शुभारंभ किया गया।
काबरा पेट्रोल पम्प के पास कृषि मंडी रोड़ मंदसौर पर शुभारंभ हुए इस शोरूम पर उपस्थित होकर समाजसेवी राजाराम तंवर, शाकिर हुसैन गढ़वी, शकील खान नूरानी, एडवोकेट अजीजुल्लाह खान खालिद ने उपस्थित होकर जुल्फीकार अली शाह को मुबारकबाद प्रेषित की।
=======================
विहिप के जिला सत्संग प्रमुख कन्हैयालाल धनगर का हुआ सम्मान

मन्दसौर। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा में पूर्ण समय देने पर
शौर्य जागरण यात्रा के निमित्त रथ प्रमुख जिला मंदसौर सत्संग प्रमुख कन्हैयालाल  धनगर का साफा बांधकर व शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया।
कन्हैयालाल धनगर का यह सम्मान मालवा प्रांत मंत्री विनोद शर्मा, प्रांत सहसंयोजक उज्जैन विभाग संगठन मंत्री पूर्ण कालिक अर्जुन गहलोत, विभाग संयोजक लक्की बाड़ोलिया, जिला अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, जिला मंत्री हेमंत बुलचंदानी, जिला संयोजक अनिल पाटीदार, जिला सह संयोजक अनिल धनगर, दलोदा प्रखंड अध्यक्ष रमेश बुढ़ा, दलोदा प्रखंड मंत्री दिनेश पाटीदार, धनगर समाज युवा जिला अध्यक्ष देवीलाल धनगर द्वारा किया गया। समापन कार्यक्रम में अन्य प्रांत विभाग जिला प्रखंड खंड ग्राम समितियां के पदाधिकारी एवं कई कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
मंदसौर विभाग की शौर्य जागरण यात्रा  सूर्य नगर (अफजलपुर) से प्रारंभ होते हुए 4 दिन 3 रात में लगभग 700 किलोमीटर का भ्रमण करके इस यात्रा का प्रगति चौराहा दलोदा चौपाटी पर समापन हुआ।
==========================

*गहन ज्ञान और रोजगार का सोपान है फील्ड प्रोजेक्ट & डॉअग्रवाल

शासकीय महाविद्यालय के प्रबंध विभाग में हुआ परियोजना अभिप्रेरण कार्यक्रम

मंदसौर। नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति की संरचना में परियोजना कार्य एक महत्वपूर्ण अंग है। फील्ड स्टडी के माध्यम से विद्यार्थी न केवल विषय का गहन अध्ययन कर उसके क्षेत्र के बारे में  विस्तृत अनुसंधान करना सीखता है, अपितु  इसके माध्यम से वह आसानी से इच्छित रोजगार में भी प्रवृत्त हो सकता है।

उक्त विचार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय] मंदसौर के प्रबंध विभाग द्वारा आयोजित परियोजना अभिप्रेरण कार्यक्रम में विभाग निदेशक एवं मुख्य वक्ता  डॉ- अशोक अग्रवाल ने बी-बी-ए- के विद्यार्थियों से कहे। प्रोफेसर अग्रवाल ने कहा कि महाविद्यालय के बाहर फील्ड या केस स्टडी के अनुभव विद्यार्थियों के लिए अमूल्य है । परियोजना कार्य के माध्यम से विद्यार्थियों में समूह- अनुसंधान के अलावा स्वप्रबंधन व सामूहिक निर्णय लेने की क्षमता बढ़ती है] जो अंततः छात्रों के लर्निंग आउटकम को बढ़ाकर रोजगार क्षमता को विकसित करती है। इस अवसर पर अध्यक्षता करते हुए संस्था प्राचार्य डॉ- एल-एन- शर्मा ने कहा कि प्रोजेक्ट में शिक्षक की भूमिका अहम होती है] उनके मार्गदर्शन से जहां छात्र लाभान्वित होते हैं वहीं शिक्षकों में भी विषय की अंतर्दृष्टि को समझने एवं उनके निराकरण का कौशल भी विकसित होता है।विशेष अतिथि के रूप में वाणिज्य  विभागाध्यक्ष डॉ- बी-आर- नलवाया ने कहा कि परियोजना कार्य में विषय चयन अत्यधिक महत्वपूर्ण है । प्रोजेक्ट की उपादेयता को ध्यान में रखते हुए विषय का आवंटन करना चाहिए।वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ- रजत जैन ने प्रोजेक्ट के संबंध में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशों को सविस्तार बताते हुए कहा कि परियोजना में संलग्न विद्यार्थी अलग-अलग चरणों में प्रगति रिपोर्ट पी-1] पी-2 और पी-3 को पाक्षिक अंतराल में प्रस्तुत करेंगे ।प्रो- साक्षी विजयवर्गीय ने आंतरिक एवं बाह्य मूल्यांकन में अंक विभाजन व मूल्यांकन के नियमों को बताते हुए कहा कि मार्क्स की चिंता छोड़कर आप अपना श्रेष्ठतम दें। प्रो- शालू नलवाया ने प्रोजेक्ट नियमावली] अनुक्रम तथा विभिन्न प्रारूपों के साथ ही विभागीय गतिविधियों का पीपीटी प्रदर्शन करते हुए छात्र-छात्राओं के प्रश्नों तथा उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया।

प्रोजेक्ट  की महत्ता को रेखांकित करते हुए महाविद्यालय के जन भागीदारी  अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी ने बधाई संदेश में  प्रेरित करते हुए कहा  कि परियोजना कार्य में उपलब्ध संसाधनों का पूर्ण दोहन करते हुए विद्यार्थी लाइब्रेरी] इंटरनेट] ऑडियो&विजुअल सामग्री का समुचित लाभ लेवें। आपने कहा कि अच्छी क़्वालिटी के प्रोजेक्ट हेतु शैक्षणिक भ्रमण किया जाना उपयोगी होगा।

कार्यक्रम का संचालन प्रो- साक्षी विजयवर्गीय ने एवं आभार प्रदर्शन प्रो- शालू नलवाया ने किया। परीक्षा से सम्बंधित जानकारी होने से सभी छात्र&छात्राओं ने  कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक सहभागिता की ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}