गरोठमंदसौर जिला
विधायक चंदर सिंह सिसौदिया का स्वागत अभिनन्दन किया गया

गरोठ– ठाकुर रुघनाथसिंह सिसोदिया, विधायक चन्दरसिंह सिसोदिया द्वारा श्रीतिरुपति बालाजी की यात्रा पूर्ण कर पधारने पर स्वागत अभिनन्दन किया गया।
इस अवसर पर जिला युवा मोर्चा उपाध्यक्ष गोकुल सिंह चौहान, भाजपा नेता अशोक पहलवान, दिनेश धनोतिया, बाबूलाल जैन सर, कोटड़ा बुजुर्ग सरपंच प्रतिनिधि रमेश पाटीदार, भगवान सिंह पूर्व सरपंच राजेंद्र प्रसाद भावसार पत्रकार बोलिया, रामगोपाल पाटीदार, तूफान सिंह नारिया लालचंद चौधरी, मुकेश प्रजापति, मांगू सिंह चौहान, जहीर खान, नीरज बागवान, सुंदरलाल परमार, राकेश चौहान कोटड़ा खुर्द आदि उपस्थित रहे। जानकारी सुंदरलाल परमार ने दि।