नीमचमध्यप्रदेश
प्रदेश स्तरीय क्षत्रीय करणी सेना अधिवेशन भोपाल में, आयोजित कार्यक्रम में चन्द्रावत को बनाया नीमच जिला अध्यक्ष

नीमच, भोपाल इंदोर रोड़ राजवीर मेरीज गार्डन में क्षत्रिय करणी सेना द्वारा महाअधिवेशन का कार्यक्रम 30/07/2024 को संपन्न हुआ
जिसमें क्षत्रिय करणी सेना के रास्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राज सिंह शेखावत, प्रदेश अध्यक्ष इंदल सिंह राणा महिला इकाई की रास्ट्रीय अध्यक्षा संगीता सिंह, प्रदेश अध्यक्षा श्रीमति मंजित सिंह मिटावल के द्वारा नीमच क्षत्रिय करणी सेना जिला अध्यक्ष के पद पर गंभीर सिंह चन्द्रावत ( पूर्व सरपंच) महागढ़ को नियुक्त किया जाता है ।रास्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज सिंह शेखावत ने बताया की समाज की कुरीतियो को दुर करने ओर समाज को आगे बढ़ाने हेतु आप और हम सब को सामुहिक प्रयास करने होगे क्षत्रियो को राजनीति में स्थापित कर समाज को आगे बढ़ाना है ।महिला इकाई प्रदेंश अध्यक्षा श्रीमति मंजित सिंह मिटावल ने बताया कि आज के समय में महिलाए भी पुरुषो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है आज इस अधिवेशन में भारी तादाद में महिलाए पहुंची हे। हम मातृ शक्ति को एक जुट कर के पुरे प्रदेश में महिलाओ को जोड कर क्षत्रिय करणी सेना को आगे बढ़ाएगें ।
प्रदेश अध्यक्ष इन्दर सिंह राणा ने कहा की आज हमारा समाज दुसरे समाज से काफी पिछड़ता जा रहा है हम सब को हमारे समाज को आगे बढ़ाना है और हर क्षेत्र में हमारे समाज का व्यक्ति हो जिससे हमारे समाज का नाम उचाई पर पहुचे । भोपाल की सडको पर लगे जाम से युवा वर्ग ने यह बता दिया कि हम क्षत्रिय करणी सेना संगठन के माध्यम से समाज को मजबूती प्रदान करेंगे ।
भोपाल जिला अध्यक्ष आंशूसिंह ने कहा की युवाओ को जमीनी स्तर पर मजबूत करना और रोजगार से जोडने का प्रयत्न करेगे ।नव नियुक्त नीमच जिला अध्यक्ष गंभीर सिंह चंद्रावत (पूर्व सरपंच महागढ़ ) ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से समाज जन् को सम्बोधित करते हुए बताया कि समाज हित में ठोस एवं मजबूत निर्णय लेने चाहिए, आज जिस तरह से समाज विघटित हो गया है यह एक विचारणीय प्रश्नन है क्षत्रिय करणी सेना परिवार समाज को एक जुट कर समाज को एक माला में पिरोये रखने का काम करेगा ।
राजवीर मेरिज गार्डन के मालिक आजाद सिंह ठाकुर ने प्रदेश से सभी पधारे राजपुत सरदारो एवं मातृ शक्तियो का आभार प्रकट किया