अचानक मौसम के बदले तेवर से किसान चिंतित

/////////////////////////////////
आपको बता दें कि दो दिन से मौसम के बदले तेवर से क्षेत्र का किसान चिंतित हो गया है हलांकि क्षेत्र के अधिकतर किसानो के धान की फसल चुनावी दौर के कारण खेत मे खडी और गहाई हेतु खलिहान मे पड़ी है और जो किसान कटाई कर चुके है वे फसल कट कर खेत मे पड़ी है तथा कुछ ऐसे भी किसान है जो गहाई कर धान की राशि नापने खलिहान में ही रखे हुए है जिसे बदले मौसम ने किसान को परेशानी में डाल दिया है आपको यह भी बता दें कि धान खरीदी केन्द्र ( समिति ) में खरीदी चालू न होने के कारण बहुत से ऐसे किसान है जो धान बोरे मे भर कर घर के बाहर छल्ली लगा कर खरीदी केन्द्र का खुलने के इंतजार मे थे वे ज्यादा परेशान है हलांकि आज सुबह हुई हल्की वारिस से ज्यादा तो नुकसान नही हुआ अगर तेज वारिस हुई तो किसान टाय टाय फिस्स हो जायेगा।
मौसम के बदले तेवर व वारिस से किसे नुकसान किसे फायदा
आपको बता दें कि दो दिन से हो रही हल्की वारिस से जहां किसानो की खेती के लिए धान की फसल व अरहर के फूल को नुकसान होगा वही जिन किसानो को पलेवा की जरूरत थी उनके लिए फायदे मंन्द के साथ साथ फूल गोभी को नुकसान दायक साबित होगा एवं चना व बोये गए गेहूं की फसल के लिए यह पानी बरदान सबित होगा। लेकिन वर्तमान में किसान धान की फसल को लेकर चिंतित है।