अपराधमध्यप्रदेशसीधी

पुलिस और रेत माफिया के बीच झूमा झटकी, सोन नदी में उत्खनन कर रहे थे आरोपित

Jhuma jhatki between police and sand mafia,

********************************

22 धाराओं के तहत अपराध किया गया है दर्ज, पुलिस कर रही है आरोपितों की तलाश

✍️विकास तिवारी

सीधी। सोन नदी के भितरी घाट से रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन में लगे ट्रैक्टर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। पूरा मामला रामपुर नैकिन थाना के अंतर्गत मित्री घाट का है। झूमा झटकी में पुलिसकर्मियों की वर्दी फट गई और चोट भी आई। सूचना पर भितरी गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। एक दर्जन से अधिक आरोपितों के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने, पुलिस से मारपीट व अवैध रेत उत्खनन संबंधी करीब 22 धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है।

मौके पर ही वाहन छोड़कर भाग गए-

पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी, भितरी घाट से ट्रैक्टर से रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन किया जा रहा है। एएसआइ राजकुमार वर्मा (36) हमराह आरक्षक राजू यादव, सतेंद्र सिंह, सैनिक लालभाई साकेत, रवि तिवारी को लेकर रवाना हुए। पुलिस टीम भितरी घाट पहुंची तो सोन नदी घाट के ऊपर नीले रंग का ट्रैक्टर रेत लेकर निकल रहा था। पुलिस को देखकर ट्रैक्टर चालक विनोद यादव तथा अन्य साथी ट्रैक्टर में लोड आधी रेत अनलोड करते हुए वाहन मौके पर ही छोडक़र भाग गए।

एक दर्जन लोगों ने रास्ता रोका-

टीम ट्रैक्टर को लेकर रामपुर नैकिन थाना के लिए रवाना हुई। ग्राम पंचायत भितरी के पंचायत भवन के पास पहुंचे तो रेत कारोबार से जुड़े करीब एक दर्जन लोगों ने रास्ता रोक लिया और गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडा, पत्थर-धेला से हमला कर दिया।

पुलिसकर्मियों को पकडक़र उनके साथ झूमा झटकी गई, जिसमें उनकी वर्दी फट गई। एएसआइ राजकुमार वर्मा के साथ जाति शब्दों का भी प्रयोग किया गया। हमले में सभी को चोंटे आई हैं।

इन्हें आईं चोंटे-

पुलिस के अनुसार रेत कारोबारियों के हमले में सबसे अधिक चोंटे एएसआइ राजकुमार वर्मा को आई है, उनके पूरे शरीर में अंदरूनी चोंटें बताई गई हैं। इसके साथ ही हमराह आरक्षकों व सैनिकों के भी चोंटें आई हैं। पुलिस ने घायल पुलिसकर्मियों का मेडिकल परीक्षण कराया है।

विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज-

पुलिस टीम पर हमला करने वाले आरोपितों में विनोद यादव, शिवबालक यादव, रहीश यादव, रज्जन यादव, रमेश यादव, उमेश यादव सहित चार-पांच अन्य लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

आरोपितों की जा रही तलाश-

सीधी पुलिस अधीक्षक डा. रविंद्र वर्मा बोले- भितरी गांव में सोन नदी के प्रतिबंधित क्षेत्र से रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन की सूचना मिलने पर कार्रवाई करने गई पुलिस टीम पर कारोबारियों द्वारा हमला किया गया था। मामले में आरोपितों पर अपराध दर्ज कर लिया गया है। उनकी तलाश चल रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}