नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 01 अगस्त 2024

=============

हर वि.स.क्षेत्र के पांच-पांच गांवों में प्राथमिकता से हर घर नल से जल योजना का कार्य पूर्ण करें- श्री सखलेचा

जल जीवन मिशन के कार्यो की समीक्षा बैठक सम्‍पन्‍न

नीमच 31 जुलाई 2024, जिले में गांधी सागर से नीमच जिले में हर घर नल से जल योजना के तहत जल जीवन मिशन की पेयजल योजना के तहत सबसे पहले प्रत्‍येक विधानसभा के पांच-पांच गांव चयनित कर उन गांवों में योजना का कार्य पूरा कर पेयजल आपूर्ति प्रारंभ की जाए। निर्माण कार्यो की गुणवत्‍ता पर विशेष ध्‍यान दे। ग्रामीणों को कोई असुविधा ना हो। यह निर्देश विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने बुधवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जल जीवन मिशन के कार्यो की समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए।

बैठक में नीमच विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू, जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जन सिह चौहान एवं जल जीवन मिशन समिति के सदस्‍यगण, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद एवं जल निगम के महाप्रबंधक श्री जितेन्‍द्र सिह राणावत व अन्‍य अधिकारी उपस्थि‍त थे।

बैठक में विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने जल निगम अधिकारियों से कहा कि वे प्राथमिकता से हर विधानसभा क्षेत्र के पांच-पांच गावों का चयनित कर उनमें सबसे पहले हर घर नल से जल की आपूर्ति सुनिश्चित करवाएं। उन्‍होने सुझाव दिया कि पाईप लाईन खोदने से जहां भी सडक एवं नालीयां क्षतिग्रस्‍त हो गई है। सडक पर गढढे हो गये है, उनको सर्वोच्‍च प्राथमिकता से ठीक करवाएं। बगैर अनुमति के ठेकेदार किसी भी शासकीय या निजी सम्‍पतियों को कोई नुकसान ना पहुचाएं , इसका ध्‍यान रखे। रेस्‍ट्रोरेशन का कार्य गुणवत्‍तापूर्ण हो। पाईप लाईन खुदाई से सडके क्षतिग्रस्‍त हुई है, उन्‍हें तत्‍काल पुन: ठीक किया जाए। जहां भी पाईप लाईन डालने का कार्य हो, वहां रेस्‍ट्रोरेशन का गुणवत्‍तापूर्ण कार्य किया जाए।

हटाए गए पेडों के सेटेलाईट चित्र प्रस्‍तुत करें:- मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू ने सुझाव दिया कि जल निगम के ठेकेदार व्‍दारा पाईप लाईन बिछाने के दौरान हटाए गए पेडों की सेटेलाईट चित्र मंगवाई जाए और पेडों के बदले पेड लगाने की व्‍यवस्‍था संबंधित ठेकेदार से करवाई जाए। श्री मारू ने सुझाव दिया कि रामपुरा मनासा मार्ग पर पाईप लाईन खुदाई के कारण जल भराव की स्थिति जहां है, उसे ठीक कर वर्षा जल निकासी की व्‍यवस्‍था की जाए।

स्‍थानीय युवाओं को वाल्‍वमेन का कार्य सौपें:- नीमच विधायक श्री दिलीप सिह परिहार ने सुझाव दिया कि जल निगम ठेकेदार व्‍दारा जिन गांवों की पुरानी पाईप लाईन क्षतिग्रस्‍त कर दी है, उन्‍हें तत्‍काल ठीक करवाकर पेयजल आपूर्ति की जाए। श्री परिहार ने सुझाव दिया कि हर घर नल योजना के तहत वाल्‍वमेन स्‍थानीय युवकों को ही नियु‍क्‍त किया जाए। गोशालाओं में भी जल निगम की पाईप लाईन से जल की व्‍यवस्‍था करने का सुझाव भी उपस्थि‍त जनप्रतिनिधियों ने दिए। बैठक में जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जन सिह चौहान एवं श्री आकाश श्रीवास्‍तव सहित अन्‍य उपस्थि‍त सदस्‍यों ने भी अपने महत्‍वपूर्ण सुझाव दिए।

बैठक में जल निगम के महाप्रबंधक श्री जितेन्‍द्र सिह राणावत व्‍दारा योजना के तहत नीमच जिले में अब तक हुए कार्यो की प्रगति से अवगत कराया।

======================

राजस्‍व महाअभियान के तहत जिले के 16 गांवो में राजस्व शिविर आज

ग्रामीणों की राजस्‍व संबंधी समस्‍याओं का समाधान होगा

नीमच 31 जुलाई 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में नीमच जिले में राजस्व विभाग से संबंधित ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए विशेष राजस्व सेवा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आज एक अगस्‍त को प्रातः11 से सायं 4 बजे तक जिले की सभी तहसीलों के 16 ग्रामों में राजस्व अधिकारियों द्वारा विशेष राजस्व शिविर आयोजित किए जा रहे है।

अधीक्षक भूअभिलेख नीमच ने बताया, कि गुरूवार एक अगस्‍त 2024 को राजस्‍व महाअभियान के तहत नीमच नगर तहसील के ग्राम बरूखेडा व जयसिहपुरा, नीमच ग्रामीण तहसील के ग्राम हनुमतिया रावजी, सेमार्डा, बोरदिया कलां, जीरन तहसील के गाँव पिराना, अरनिया चंदेल, जावद तहसील के ग्राम नागदा, देपालपुरा, मनासा तहसील के ग्राम सेमली आंत्री, गफार्डा एवं भागल, सिंगोली तहसील के ग्राम मनोहरपुरा, सलोदा एवं बोरदिया, रामपुरा तहसील के गाँव लसुडिया इस्‍तमुरार में राजस्‍व सेवा शिविर आयोजित किये जा रहे है।

कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने अधिकाधिक ग्रामीणों से इन राजस्व सेवा शिविरों में उपस्थित होकर लाभ उठाने का आग्रह किया है। उन्होंने ने सम्बन्धित राजस्व अधिकारियो और पटवारियों को निर्देश दिए है, कि वे कोटवारों के माध्यम से सम्बन्धित गाँवों में शिविरों की सूचना ग्रामीणों और किसानो को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करे।

===============

आबकारी अधिनियम के तहत दो मोटर साईकिल राजसात

नीमच 31 जुलाई 2024, जिला आबकारी अधिकारी जिला नीमच की ओर से थाना कुकडेश्‍वर के अपराध क्रमांक-62/2024 अंतर्गत धारा 34(2) आबकारी अधिनियम अंतर्गत एडीएम श्रीम‍ती लक्ष्‍मी गामड व्‍दारा आदेश पारित कर प्रकरण में जप्‍तशुदा वाहन मोटर साईकिल क्रमांक एम.पी.44एमव्‍ही0917 तथा अवैध रूप में परिवहन की जा रही अवैध 08 पेटी बीयर शराब कुल 62.400 लीटर मदिरा को शासन हित में राजसात किया गया है।

इसी तरह थाना जीरन के अपराध क्रमांक- 145/2024 अंतर्गत धारा 34(2) आबकारी अधिनियम अंतर्गत न्‍यायालय अतिरिक्‍त कलेक्‍टर श्री लक्ष्‍मी गामड व्‍दारा जप्‍तशुदा वाहन मोटर साईकिल क्रमांक एम.पी.14 जेडई 4149 तथा अवैध रूप से परिवहन की जा रही अवैध शराब कुल 82 लीटर 800 मि.ली. मदिरा को शासन हित में (राजसात) किया गया है।

======================

विद्यार्थी पढाई के साथ ही खेल एवं अन्‍य रचनात्‍मक गतिविधियो में भी हिस्‍सा लें- श्री जैन

कलेक्‍टर ने नवोदय विद्यालय में शतरंज प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता विद्यार्थियों को पुरस्‍कार वितरित

नीमच 31 जुलाई 2024 विद्यार्थी अपनी पढाई के साथ ही खेलकूद एवं अन्‍य रचनात्‍मक गतिविधियों में भी अनिवार्य रूप से हिस्‍सा अवश्‍य लें। संभाग स्‍तरीय शतरंज प्रतियोगिता में सभी कलस्‍टरों के नवोदय विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लेकर अच्‍छा प्रदर्शन किया है। किसी भी प्रतियोगिता में हिस्‍ता लेना महत्‍वपूर्ण है। अत: विद्यार्थी पढाई के अलावा आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में भी हिस्‍सा अवश्‍य ले। यह बात कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने बुधवार को पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय रामपुरा में 30 एवं 31 जुलाई 2024 को आयोजित संभाग स्‍तरीय शतरंज प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कही। इस मौके एसडीएम श्री पवन बारिया, प्राचार्य श्री नन्‍दकिशोर पंवार, उप प्राचार्य श्री राजेन्‍द्र सिह शेखावत एवं शिक्षकगण तथा बडी संख्‍या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने संभाग स्‍तरीय शतरंज प्रतियोगिता के समापन की घोषणा करते हुए सभी आयु वर्ग के विजेता एवं उप विजेता छात्र-छात्राओं को ट्राफी प्रदान कर पुरस्‍कृत किया और उन्‍हें शुभकामनाएं भी दी। प्राचार्य श्री नन्‍दकिशोर पंवार ने प्रतियोगिता के बारे में विस्‍तार से बताते हुए कहा कि इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में म.प्र., छत्‍तीसगढ, उडीसा राज्‍य के पांच कलस्‍टर उज्‍जैन, भोपाल, बिलासपुर, रायपुर एवं कटक के 120 बच्‍चों ने क्रमश: अण्‍डर 14, 17 एवं 19 आयु वर्ग की शतरंज प्रतियोगिता में भाग लिया। इनमें से 30 विद्यार्थियों का चयन राष्‍ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए किया गया है। जो सितम्‍बर माह में शिलांग में होगी।

प्रारंभ में प्राचार्य, उप प्राचार्य ने अतिथियों का स्‍वागत किया। छात्राओं ने स्‍वागत गीत प्रस्‍तुत किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री भूपेश सिह जाट ने किया तथा अंत में उप प्राचार्य श्री शेखावत ने आभार माना।

===================

कलेक्‍टर ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु प्रशिक्षण का जायजा लिया

नीमच 31 जुलाई 2024, अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु के रूप में युवाओं की भारतीय वायु सेना में भर्ती के लिए युवाओं को जागरूक करने के लिए शासकीय महाविद्यालय मनासा में बुधवार को प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में वायुसेना के वायु योद्धा श्री राजु खटाला, श्री अमान एवं अन्‍य वायु योद्धाओं व्‍दारा युवाओं को भारतीय वायुसेना में जीवन, चयन प्रक्रिया, केरियर, प्रगति सहित विभिन्‍न पहलुओं से अवगत कराया।

कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने बुधवार को इस प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित होकर वायु योद्धाओं से भेंटकर, उपस्थित प्रशिक्षणार्थी विद्यार्थियो को सम्‍बोधित करते हुए कहा, कि नीमच जिले में सेना में भर्ती के प्रति युवाओं में काफी उत्‍साह है। नीमच सीआरपीएफ की जन्‍मस्‍थली मानी जाती है। कलेक्‍टर ने इस प्रशिक्षण को सेना में भर्ती इच्‍छुक युवाओं के लिए काफी उपयोगी बताया है। इस मौके पर एसडीएम श्री पवन बारिया, कालेज के प्राचार्य एवं प्राध्‍यापकगण तथा बडी संख्‍या में क्षेत्र के विद्यार्थी उपस्थित थे। स.क्र./1319/195/मालवीय/फोटो

======================

विधायक श्री मारू की पहल पर मनासा में लगाएंगे साढे पांच हजार पौधे

एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के तहत 4 अगस्‍त को मनासा में वृहद पौधारोपण

कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने कार्यक्रम की व्यवस्थाओ का लिया जायजा

नीमच 31 जुलाई 2024, मनासा क्षेत्र के विधायक श्री अनिरूद्ध मारू की पहल पर मनासा में कॉलेज के समीप गौशाला की 95 एकड जमीन पर साढे पांच हजार पौधों का एक पेड मॉ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया जाएगा। कर्नाटक के राज्यपाल महामहिम डॉ.थावरचंद गेहलोत 4 अगस्त2024 हरियाली अमावस्यां को मनासा आएंगे। वे यहां पर विभिन्न कार्यक्रमो में शामिल होगे। राज्यपाल नीमच रोड स्थित गौशाला परिसर मनासा में एक पेड मॉ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण करेगे। महामहिम राज्यपाल के मनासा आगमन को लेकर बुधवार को कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने पौधारोपण स्थल और कॉलेज परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया। साथ ही प्रशासनिक अधिकारि‍यो को आवश्‍यक प्रबंध करने और आवश्‍यक व्यवस्थाएं जुटाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री जैन ने पौधारोपण कार्यक्रम की रूपरेखा के संबंध में गौशाला के सदस्यो से जानकारी ली। कलेक्‍टर ने कॉलेज परिसर मनासा में प्रस्‍तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने एसडीएम श्री पवन बारिया को निर्धारित प्रोटोकॉल अनुरूप आवश्‍यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम स्थल पर मंच व्‍यवस्‍था, आमजनों के बैठने की व्‍यवस्‍था, पेयजल, आपात चिकित्‍सा व्‍यवस्‍था, फायर ब्रिगेड की व्‍यवस्‍था, पार्किंग व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधिक अधिकारियों को कलेक्‍टर व्‍दारा दिए गए।

मनासा में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम में संबंध में श्री प्रद्युम्न मारू व श्री गिरिश भटट ने अवगत कराया, कि कॉलेज के समीप गौशाला की 95 एकड जमीन के चारो ओर बाउंड्रीवाल के पास साढे पांच हजार पौधे लगाएंगे। पौधे आंध्रप्रदेश की नर्सरी से मंगवाएं है। जिनमें नीम शीशम, गुलमोहर, पिपल सहित अन्य प्रजाति के पौधे लगाएं जाएंगे। पांच-पांच पौधो के समूह के बीच में एक बडा पौधे लगाया जाएगा। प्रतिक स्वरूप कर्नाटक के राज्यपाल डॉ.गेहलोत पौधारोपण करेगे। विधायक श्री मारू की पहल पर एक पेड मॉ के नाम अभियान के तहत रौपे जाने वाले इन साढे पांच हजार पौधो की सुरक्षा के लिए बाउण्‍ड्रीवाल, वायरफेंसिंग, पानी की व्‍यवस्‍था एवं पौधों की समुचित देखभाल की पुख्‍ता व्‍यवस्‍था की गई है।

पौधारोपण की तैयारियों का जायजा लेने के दौरान अवगत कराया गया, कि 4 अगस्‍त को कर्नाटक के राज्यपाल डॉ.गेहलोत के साथ सांसद श्री सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सदस्य श्री बंशीलाल गुर्जर, जावद विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा, मनासा विधायक श्री अनिरूद्व माधव मारू, नीमच विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, भी कार्यक्रम में भाग लेंगे। कलेक्‍टर श्री जैन ने एसडीओपी श्री विमलेश उइके को आयोजकों से अतिथियों की सूची लेने के निर्देश दिए। नि‍रीक्षण के दौरान एसडीएम श्री पवन बारिया, सहायक संचालक जनसंपर्क श्री जगदीश मालवीय तहसीलदार श्री बी.के. मकवाना, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश पाटीदार, उपस्थित थे।

कुकडेश्वर में सत्संग में भी शामिल होगे राज्यपाल – कर्नाटक के राज्यपाल डॉ. थावरचंद गेहलोत मनासा में आयोजित कार्यक्रम के बाद कुकडेश्वर में 4 अगस्‍त 2024 को सामाजिक समरसता मंच एंव क्षेत्रवासियों द्वारा आयोजित सुखद सत्संग में शामिल होगे। सामाजिक समरसता मंच कुकडेश्‍वर द्वारा पटवा मांगलिक भवन कुकडेश्‍वर में राष्ट्रीय संत श्री असंग देव के मुखारबिंद से सत्संग भी आयोजित किया जा रहा है।

==================

राजस्‍व अधिकारी रजिस्‍ट्री के आधार पर नामांतरण तत्‍काल करें-श्री जैन

कलेक्‍टर ने किया तहसील कार्यालय रामपुरा का निरीक्षण

राजस्‍व महाअभियान के तहत प्रकरणों के निराकरण का लिया जायजा

नीमच 31 जुलाई 2024, रजिस्‍ट्री के आधार पर क्रेता के नाम राजस्‍व अभिलेखों में नामांतरण संपदा पोर्टल से रजिस्‍ट्री की कॉपी प्राप्‍त होने पर तत्‍काल किया जाए। ऐसे नामांतरण के प्रकरण अनावश्‍यक लंबित ना रहे। रास्‍ता विवाद के प्रकरणों को भी तहसीलदार तत्‍काल निराकृत करें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने तहसील कार्यालय रामपुरा के बुधवार को निरीक्षण दौरान नामांतरण, बंटवारा, रास्‍ता विवाद संबंधी प्रकरणों की नस्‍तीयों का अवलोकन करने के बाद तहसीलदार रामपुरा को दिए। उन्‍होने लोकसेवा केंद्र संचालक, ऑपरेटर को निर्देश दिए कि वे आवेदक से जानकारी लेकर ऑनलाईन आवेदन करें और उसकी हस्‍ताक्षरीत रसीद भी आवेदक को प्रदान करें।

कलेक्‍टर श्री जैन ने इस निरीक्षण दौरान सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा प्रकरणों की नस्तियों का अवलोकन किया और निर्देश दिए कि समय सीमा में प्रकरणों का निराकरण किया जाए। कलेक्‍टर ने समग्र एवं खसरा ई-केवायसी, नक्‍शा तरमीम एवं आर्थिक सहायता के लंबित प्रकरणों की जानकारी भी ली। इस मौके पर एसडीएम श्री पवन बारिया, तहसीलदार श्री मुकेश निगम, रीडर श्री पंकज परमार व तहसील कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे।

=============

अहिंसा का सिद्धांत शांति का परिचायक होता है– आचार्य जिन सुंदर सुरीश्वर जी महाराज साहब जी मसा,

नीमच,31जुलाई (केबीसी न्यूज) जीव दया कर अहिंसा का पालन करना चाहिए। जीवों पर दया करने से जीवन में कभी कष्ट नहीं आते हैं और पाप कर्म नहीं होता है और पुण्य कर्म बढ़ता है। अहिंसा का सिद्धांत परम शांति का परिचायक होता है।खोया हुआ धन वापस मिल सकता है लेकिन बचपन में छूटे हुए संस्कार वापस कभी नहीं मिलते हैं।यह बात आचार्य जिन सुंदर सुरी श्री जी महाराज  ने कहीं ।वे जैन श्वेतांबर श्री भीड़ भंजन पार्श्वनाथ मंदिर श्री संघ ट्रस्ट पुस्तक बाजार  के तत्वावधान में  मिडिल स्कूल मैदान स्थित जैन भवन  में आयोजित धर्म सभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि तपस्या और पुण्य करते रहना चाहिए ताकि हमारे आत्म कल्याण का मार्ग आगे बढ़ता रहे। पुण्य कर्म करने से ही अगला जन्म भी अच्छे परिवार में मिलता है।अगले जन्म में अंधा व्यक्ति नहीं बनना है तो सब जगह अच्छी दृष्टि से ही देखें।बुरी दृष्टि से कभी नहीं देखे। अगले जन्म में यदि हमें गुंगा नहीं बनना है तो किसी के बारे में भी बुरा नहीं बोले। यदि अगले जन्म  में बहरा नहीं बनना है तो किसी की बुराई नहीं सुने । अगले जन्म में  यदि भिखारी नहीं बनना है तो संपत्ति का अधिक संग्रह नहीं करें। उसका दान पुण्य धार्मिक मंदिर धर्मशाला आदि पुण्य परमार्थ में सदुपयोग करें। बच्चों को बचपन से ही हिंसा नहीं करने का पाठ पढ़ाया जाएगा तो बड़े होकर अहिंसा का पालन करेंगे और जीव हिंसा से सदैव स्वयं भी बचेंगे और दूसरों को बचाएंगे।
पूज्य आचार्य भगवंत श्री जिनसुंदर सुरिजी मसा , धर्म बोधी सुरी श्री जी महाराज आदि ठाणा  8  का सानिध्य मिला। प्रवचन एवं धर्मसभा हुई।
 प्रतिदिन सुबह 9.15 बजे प्रवचन करने के  व साध्वी वृंद के दर्शन वंदन का लाभ नीमच नगर वासियों को मिला प्रवचन का धर्म लाभ लिया।
============

प्रभु प्रेम भक्ति शाश्वत सुख दिलाती है -सुप्रभ सागर जी महाराज,

दिगम्बर जैन समाज  में चातुर्मास प्रवचन श्रृंखला प्रवाहित,
नीमच31 जुलाई (केबीसी न्यूज़) भगवान की भक्ति प्रेम पूर्वक की जाए तो भक्त भगवान बन सकता है प्रेम इन चीजों के ऊपर होता है उसे प्राप्त करने वाला सुखी बनता है दुनिया के जड़ पदार्थ के ऊपर किया गया प्रेम का विनाश होता है तथा प्रभु और प्रभु के मार्ग पर किया गया प्रेम शाश्वत सुख दिलाने वाला बनता है ।यह बात सुप्रभ सागर जी महाराज साहब ने कही।वे पार्श्वनाथ दिगंबर जैन समाज नीमच द्वारा दिगम्बर जैन मंदिर‌ में आयोजित धर्म सभा में बोल रहे थे ।उन्होंने कहा कि यही वास्तविक भक्ति है दूसरी भक्ति द्रव्य भक्ति है। मानव जीवन में जो पाप कर्म भुल वश हो जाते हैं उन पाप कर्मों की निर्जरा के लिए अभिषेक पूजा भक्ति तपस्या करनी चाहिए तो आत्मा का कल्याण हो सकता है।
श्रावणबेला प्रतिमा पर अभिषेक के  इंद्रधनुष की अनुपम छटा जैसे दर्शन से मन में आनंद की अनुभूति होती है। संसार में माता-पिता को अपने बच्चों को स्नान करने में जो सुख मिलता है। वहीं सुख परमात्मा के अभिषेक करने में भक्तों को मिलता है।  मानव शरीर को यदि हम कष्ट देंगे तो वह सुख देगा। आराम करेंगे तो वह कष्ट देगा। शरीर का सदुपयोग करेंगे तो वह सच्चा सुख दे सकता है। किसान और मजदूर धूप में परिश्रम करता है तो उसे गर्म हवा में भी चैन की नींद आती है और वह स्वस्थ रहता है हम एयर कंडीशनर वातानुकूलित  कमरों में भी स्वस्थ नहीं रह सकते हैं चिंतन का विषय है। युवा वर्ग बर्थडे मानते हैं वह जीवन का व्यर्थडे हो जाता है। क्योंकि पश्चिमी संस्कृति में मोमबत्ती बूझाकर केक काटा जाता है भारतीय संस्कृति में मंदिर में पूजा अर्चना कर दीपक जलाकर लड्डू बांटकर जन्मदिन मनाया जाता है। लड्डू से मुंह मीठा कराया जाता है। लड्डू बिखरे हुए मोतियों को एकता में जोड़ने का संदेश देता है और केक संगठित को काट कर बिखराव का संदेश देता है। इसलिए भारतीय संस्कृति के अनुसार ही जन्म दिवस मनाना चाहिए।
 मुनि  वैराग्य सागर जी मसा ने कहा कि धर्म का पवित्र  कल्पवृक्ष सभी सुख देता है। यदि हम जीवन में पुण्य करते हैं तो चक्रवर्ती जैसा बड़ा पद भी बिन मांगे मिल सकता है। देव भक्ति परोपकार जीव दया से पुण्य की वृद्धि होती है व्यक्ति दिनचर्या में अनेक पाप कर्म होते हैं इसलिए पुण्य कर्म में मन नहीं लगता है तो भी मन लगाकर पुण्य कर्म करना चाहिए तभी हमारी आत्मा का कल्याण हो सकता है। क्रिकेट के खिलाड़ी और फिल्म अभिनेता भी पाप कर्म कर रहे हैं उनके पुण्य काम हो रहा है। महिलाओं को किटी पार्टी के लिए समय है लेकिन यदि स्वाध्याय मंदिर में पूजा पाठ के लिए कहे तो समय नहीं मिलता है चिंता का विषय है। जीवन में पुण्य कम हो गया तो हमें संसार की कोई  ताकत बचा नहीं सकती हैं।परम पूज्य चारित्र चक्रवर्ती 108 शांति सागर जी महामुनि राज के  पदारोहण के शताब्दी वर्ष मे परम पूज्य मुनि 108 श्री वैराग्य सागर जी महाराज एवं परम पूज्य मुनि 108 श्री सुप्रभ सागर जी महाराज जी का पावन सानिध्य मिला। उक्त जानकारी दिगम्बर जैन समाज एवं चातुर्मास समिति के अध्यक्ष विजय विनायका  जैन ब्रोकर्स, मिडिया प्रभारी अमन विनायका  ने दी।
==========

जिनवाणी को श्रवण किए बिना आत्मा का कल्याण नहीं होता है-साध्वी सुचिता श्रीजी मसा,

नीमच 31जुलाई (केबीसी न्यूज़) जिनवाणी के उपदेशों से हमें अहिंसा और संयम जीवन पालन  पाप पुण्य कर्म की जानकारी मिलती है।जिनवाणी को श्रवण कर उसे जीवन में आत्मसात किए बिना जीवन का कल्याण नहीं होता है।यह बात साध्वी सोम्यरेखा श्री जी महाराज साहब की सुशिष्या साध्वी   सुचिता श्रीजी मसा ने कही।वे जैन श्वेतांबर महावीर जिनालय ट्रस्ट विकास नगर  श्री संघ  के तत्वाधान में श्री महावीर जिनालय विकास नगर‌ आराधना भवन नीमच में आयोजित धर्म सभा में बोल रही थी। उन्होंने कहा कि‌ जिनवाणी श्रवण से आत्मा का कल्याण होता है। इसे जीवन में उतारने से कर्म बंधन के सिद्धांत और उनसे होने वाली गति का आभास हो जाता है। जिनवाणी का इतना प्रभाव होता है कि पाप कर्मों से बचने व उनकी निर्जरा का उपाय मिल जाता है। इस संदर्भ में श्रेणिक महाराज के वृतांत का वर्णन करते हुए बताया कि समोसरण में प्रभु वीर के समक्ष श्रेणिक महाराजा ने पूछा कि मेरी गति क्या होगी? प्रभु वीर फरमाते हैं कि श्रेणिक तुमने निकाचित कर्म का बंधन किया है पाप कर्म व पाप की अनुमोदना की है इसीलिए तुम्हें नरक गति में जाना पड़ेगा। श्रेणीक आश्चर्य करते हुए कहते हैं,हे प्रभु जिसके रोम रोम में आप हो उसकी  गति ऐसी प्रभु कहते हैं। जो पाप कर्म का बंधन बांधा है उसका फल तो भुगतना ही पड़ेगा। इसके पूर्व में उन्होंने श्रविकाओं के महत्व को प्रतिपादित करते हुए कहा कि शास्त्रों में गृहणी को धर्मपत्नी का स्थान प्रदान किया गया है तो इसलिए क्योंकि जो पति को धर्म की राह पर ले जाए वह धर्म पत्नी होती है। श्रेणिक महाराज को धर्म के मार्ग पर ले जाने का कार्य चेलना रानी ने किया। उन्होंने मर्यादित आचरण पर जोर देते हुए कहा कि हमारा आचरण मर्यादित होना चाहिए राम लक्ष्मण के दृष्टान्त को बताते हुए रावण द्वारा सीता का हरण होने के बाद जब राम लक्ष्मण उन्हें खोजने वन में निकले। तो उन्हे सीता के आभूषण मिलते हैं। तब राम लक्ष्मण से पूछते हैं ये आभुषण सीता के हैं। तब लक्ष्मण कहता है कि में सिर्फ उनकी पायल पहचानता हूं। अर्थात यह  कि उस समय मर्यादा थी आजकल मर्यादा धूमिल हो रही है। रावण और मंदोदरी के उदाहरण से समझाया कि  यदि नाचना है तो सिर्फ परमात्मा के सामने ही नाचना चाहिए। बाजारों और सड़कों पर क्यों नाचना ? इससे मर्यादा नहीं रहती है। कर्म की प्रगाडता इतनी  है कि प्रायश्चित करने पर हल्के हो जाते हैं लेकिन निकाचित कर्मों का बंध भोगना ही पड़ता है इसलिए जब पाप हो तो प्रायश्चित करो। उस पाप की अनुमोदन कभी मत करो। सीता माता द्वारा पूर्व जन्म में किए गए पुरोहित की बेटी के रहते बंधे कर्म जब उदय में आए तो उन पर धोबी द्वारा कलंक लगाया गया जिसके कारण उन्हें राम जी ने छोड़ा।और फिर उन्हें वन में जाना पड़ा। साध्वी महाराज साहब द्वारा अमृत प्रवचन श्रृंखला प्रवाहित की जा रही है जिसमें श्रावक श्राविकाओं के गुण कैसे हो विषय पर विचार प्रदान किए जा रहे हैं।इस वर्षावास में सागर समुदाय वर्तिनी सरल स्वभावी दीर्घ संयमी प.पू. शील रेखा श्री जी म.सा.  की सुशिष्या प.पू.सौम्य रेखा श्री जी म सा, प.पू. सूचिता श्री जी म सा, प.पू.सत्वरेखा श्री जी म साआदि ठाणा 3 का चातुर्मासिक  तपस्या उपवास जप  व विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ प्रारंभ हो गया है।
    श्री संघ अध्यक्ष राकेश आंचलिया जैन, सचिव राजेंद्र बंबोरिया ने बताया कि प्रतिदिन 9:15 बजे‌ चातुर्मास में विभिन्न धार्मिक विषयों पर ‌विशेष अमृत प्रवचन श्रृंखला का आयोजन होगा । समस्त समाज जनअधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्म लाभ लेवें एवं जिन शासन की शोभा बढ़ावे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}