भानपुरा: धानुखेड़ी के सचिव जजवारिया 3 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

भानपुरा- तहसील की ग्राम पंचायत धानुखेड़ी के सचिव फूलचंद जजवारिया पिता नंदलाल जजवारिया को 3 हजार रुपये की रिश्वत लेते लोकायुक्त डिएसपी सुनील तनान एवं टीम ने रंगे हाथ ट्रेप किया है कार्यवाही नीमच रोड स्थित रॉयल ढाबे पर की गई।आगे की कार्यवाही भानपुरा थाने पर की जाएगी!
श्री अनिल विश्वकर्मा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्तके निर्देशन में सुनील तालान डी एस पी लोकायुक्त की टीम ने आज दिनांक 30 7 2024 को आवेदक शिव राज सिंह पिता श्री विजय सिंह से फूलचंद जजावरिया सचिव ग्राम पंचायत धुंआखेड़ी निवासी ग्राम पंचायत कल्याणपुरा तहसील भानपुरा जिला मंदसौर द्वारा आवेदक से पट्टा बनाने की ऐवज में 3000 रुपए की रिश्वत की मांग की और आज ₹3000 लेकर आवेदक को रॉयल ढाबा भानपुरा पर बुलाया जहाँ पर रिश्वत की राशि देते ही आवेदक से ₹3000 लेते हुए रंगे हाथों लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा है कार्रवाई अभी जारी है।