सामाजिकनीमचमध्यप्रदेश

वैश्य महासम्मेलन मप्र की प्रदेश स्तरीय बैठक 3 व 4 को नीमच में, तैयारियां जारी,

नीमच 29 जुलाई (केबीसी न्यूज़) सामाजिक एकता से ही समाज के सभी वर्गों की सुरक्षा हो सकती है। व्यापारियों परिवारोंएवं उद्योगपतियों के लिए आने वाला समय संघर्ष व परेशानी का समय हो सकता है सरकार को सबसे अधिक टैक्स देने के बाद भी व्यापारी असहाय महसूस करता हे इसलिए सभी समाज जनों को संगठित होकर सामाजिक सुरक्षा के उपाय करना चाहिए तभी समाज विकास कर सकेगा। सामाजिक संघर्ष और एकता के बिना समाज का विकास संभव नहीं हो सकता है।
 यह बात ने वैश्य सम्मेलन के मंदसौर संभाग अध्यक्ष संतोष चोपड़ा ने कही।वे
शनिवार 3 अगस्त को नीमच में प्रस्तावित प्रदेश स्तरीय बैठक एवं  एकता रैली एवं सांस्क्रतिक संध्या ओर 4 अगस्त को वृंदावन होटल में प्रदेश स्तरीय बैठक के आयोजन की तैयारी को वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश जिला इकाई की  चंद्रभंवर कार्यालय   आयोजित जिला स्तरीय बैठक में बोल रहे थे उन्होंने कहा   कि वैसे समाज संगठन के पदाधिकारी के खिलाफ झुठी शिकायत ,कालाबाजारी दहेज के झूठेआरोप  प्रताड़ना जैसे कई विषयों पर व्यापारियों को सरकार के उच्च अधिकारियों से वार्ताकर समस्याओं का निराकरण करना चाहिए।मीडिया प्रभारी विवेक खंडेलवाल ,ज़िला संयोजक एडवोकेट सुनील जैन पटेल, कार्यक्रम संयोजक दिलीप डूंगरवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि दो दिवसीय बैठक में मप्र के 250से अधिक अपेक्षित वैश्य पदाधिकारी भाग लेंगे। 650 ज़िले में पूर्व से सदस्य हैं ओर उत्साह से नए सदस्य जुड़ रहे हे ,सदस्यता अभियान को  पंचायत स्तर तक प्रेरित कर संख्या को  बढ़ाया जाएगा।इस अवसर पर अग्रवाल समाज नीमच के अध्यक्ष ओमप्रकाश बंसल स्वतंत्र रोड लाइंस वाले, पूर्व अध्यक्ष शिवनारायण गर्ग, माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष सुरेश अजमेरा, सचिव नवीन गट्टानी, अग्रवाल समाज बघाना के राजेंद्र गर्ग पप्पी सर, भरत जाजू,ओम प्रकाश, राजीव अग्रवाल  वासुदेव, दीपक गर्ग  चुने वाला, प्रेरणा गोयल, पुष्पा गोयल, मंजू अग्रवाल, रमा अग्रवाल दुर्गा गोयल, सरोज एरन ,संगीता जारौली, पारस जैन कोलकाता वाला, गोविंद पोरवाल अशोक मंगल, मनोज महेश्वरी, जितेंद्र गर्ग, हरि बल्लभ पारस लसोड एवं कई  समाज जन उपस्थित होकर अपने विचार व्यक्त किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}