तेज रफ्तार पिकअप वाहन से पकड़ी अवैध मछली
शामगढ़-रविवार शाम 7 बजे के लगभग गांव और बापच्या असावती से होकर चन्दवासा की तरफ जाने वाली पिकअप वाहन के पीछे दो बोलोरो गाड़ी लगी हुई थी मछली विभाग की मामले में पहले तो किसी प्रकार की कार्रवाई देखने को नहीं मिली लेकिन बाद में जिस प्रकार खबर प्रकाशित होने के बाद में कार्रवाई हुई है जिसमें मत्स्य विभाग गांधीसागर द्वारा पिकअप वाहन से अवैध मछली एवं जार सहित सामान जप्त किए हैं।
शामगढ़ थाना के अनुसार दिनेश पिता नटराज ठाकरे उम्र 32 साल निवासी गांधीसागर नं. 08 जिला मन्दसौर प्रभारी पेकिंग केन्द्र म.प्र. मत्स्य महासंघ (सहकारी ) मर्यादित गांधीसागर नं.08 जिला मन्दसौर के द्वारा पीकप क्रमांक MP 14 GC 1311 कीमती 500000 रुपये, 03 कट्टो मे मछली पकडने का जाल कीमती 1500 रुपये एवं 09 कट्टो मे करीब 300 Kg मछलीया कीमती 6000 रुपये की पेश की जिसे विधिवत जप्त कर अज्ञात आरोपी वाहन चालक के विरुध्द अपराध धारा 303(2) बीएनएस व 5 मत्स्य अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया।