मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 15 दिसम्बर 2023

==========================

खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए

रतलाम 14 दिसम्बर 2023/कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार के निर्देशन में खाद्य एवम औषधि प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकरियों द्वारा  मिलावट के विरूद्ध लागातार कार्यवाही की जा रही है ताकि आमजन को शुद्ध  एवम् गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सके।

गुरूवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा रतलाम जिले के विभिन्न स्थानों पर खाद्य संस्थानों का निरीक्षण कर नमूने लिए गए। ताल क्षेत्र के पंथपीपलोदा स्थित मूणत दूध डेयरी एवम ताल स्थित नाकोड़ा दूध डेयरी दोनो फर्मों पर आसपास के गांवो के किसानों से दूध क्रय कर ठंडा कर दूध उज्जैन सप्लाई करना बताया गया, दोनो फर्मों से गाय भैंस के मिक्स दूध के नमूने लिए गए।

हरिनारायण किराना से चायपत्ती तथा नवीन ट्रेडर्स से किचन पैंथर पोहे के नमूने लिए गए। इसके बाद टीम द्वारा जावरा में कार्यवाही करते हुए औद्योगिक क्षेत्र स्थित राहुल स्टील एंड फूड इंडस्ट्री से गेहूं आटे के दो नमूने लिए गए तथा ईदगाह रोड स्थित धाकड़ नमकीन से पाम ऑयल और नमकीन के नमूने लिए गए। लिए गए सभी नमूने राज्य खाद्य प्रयोगशला भोपाल भेजे गए।  जहा से जांच रिपोर्ट आने पर  खाद्य सुरक्षा एवम् मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जाएंगी ।  सभी संस्थानों को परिसर में स्वच्छता बनाए रखने एवम गुणवात्तायुक्त खाद्य पदार्थो के संग्रहण एवं विक्रय करने के निर्देश दिए गए। कार्यवाही खाद्य सुरक्षा आधिकारी कमलेश जमरा, ज्योति बघेल एवम प्रीती मंडोरिया द्वारा की गई। आगे भी कार्यवाही जारी रहेंगी।

========================

बेटियों के प्रति भेदभाव खत्म करने के लिए सामाजिक संस्थाएं आगे आऐं-  पदमश्री डॉ. लीला जोशी

लैंगिक असमानता घरेलू हिंसा एवं पीसीपीएनडीटीएक्ट की कार्यशाला संपन्न

कन्या भ्रुण हत्या अपराध है-डॉ. बी.एल.तापडिया

लैंगिक असमानता महिला हिंसा उन्मूलन में युवा शक्ति की भूमिका पर व्याख्यान

रतलाम 14 दिसम्बर 2023/ शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रतलाम में रोटरी क्लब ऑफ रतलाम प्लेटिनम, राष्ट्रीय सेवा योजना, स्वास्थ्य विभाग, स्त्री रोग विशेषज्ञ संस्था के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय में लैंगिक असमानता तथा महिला हिंसा उन्मूलन में युवा शक्ति की भूमिका विषय पर व्याख्यान पद्मश्री डॉक्टर लीला जोशी के मुख्य आतिथ्य एवं प्राचार्य डॉ. आर के कटारे  की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। अतिथियों का परिचय एवं स्वागत उद्बोधन डॉक्टर मानिक डांगे रोटरी प्लैटिनम अध्यक्ष एवं गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष ने किया। बहुत सहा, बस यह भेद मिटाना है नई डगर, नया सफर आगे बढ़ते जाना है।

    उक्त विचारों के साथ पद्मश्री डॉक्टर लीला जोशी ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कि महाविद्यालय में लैंगिक उत्पीड़न समिति पहले से ही सक्रिय है अपने उद्बोधन में छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि महिलाओं के उत्पीड़न को दूर करने हेतु संयुक्त रूप से पहल करने की अत्यंत आवश्यकता है ।अतः सामाजिक रूप से संयुक्त होकर सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो सके इस ओर सोचना होगा कि, हम क्या कर सकते हैं ? लक्ष्य की प्राप्ति हेतु संयुक्त रूप से ही हमें आगे आना होगा । स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉक्टर तापड़िया ने ने कहा कि महिला ही महिला की उत्पीड़न का कारक है समाज की समस्त महिलाएं जागरूक होकर और ईश्वर प्राण ले ले तो इस उत्पीड़न को रोका जा सकता है केवल कानून बनाने से एवं सजा देने से ही समस्या का समाधान नहीं हो सकता है।   डॉ राजकुमारी राजपुरोहित ने धीराकार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि, ना कहने का साहस   बालिकाओं में होना आवश्यक है।इस हेतु रोजगार उन्मुखी शिक्षा और आत्म निर्भरता होने पर इस भेदभाव को वह जड़ से खत्म कर सकती है।   महिलाओं को दृढ़ होना ही होगा।

   डॉ सुलोचना शर्मा ने कहा  समाज में महिलाओं को दोयम दर्जे  एवं शक्तिहीन दृष्टि से देखा जाता है  जो गलत है इसमें परिवर्तन लाना ही होगा और इसे जिस तरह बड़े स्तर पर संयुक्त राष्ट्र संघ के अंतर्गत किया जा रहा है रतलाम में भी  बड़े स्तर पर कार्य कर निवारण करना होगा । वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ सुरेश कटारिया ने छात्राओं को  प्रेरित करते हुए कहा कि कार्यक्रम की महत्ता को आत्मसात करें और महिला असमानता को मिटाने का साहस करें।

अपने अध्यक्षीय  उद्बोधन में डॉ.आर. के. कटारे ने  इस सफल और महत्वपूर्ण उन्मूलन कार्यक्रम हेतु पधारे हुए समस्त पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए धन्यवाद प्रेषित किया । आपने कहा सामाजिक रूप से हम सभी जिम्मेदार हैं। महिलाए स्वयं  इस असमानता को दूर करने के लिए प्रयास करें । छात्राओं को संयुक्त रूप से जुड़कर  अभियान को वृहद रूप प्रदान कर सक्रिय योगदान देने का आव्हान किया।  इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं पीसीपीएनडीटी एक्ट की जागरूकता हेतु  डॉली खरे, , सीमा बामनिया, शिवांगी राजपूत, कृति वारे, इशिता पांचाल को एम्बेसडर नियुक्त किया। अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष पूजन अर्चन के साथ माल्यार्पण किया गया।

कार्यक्रम में  पधारे हुए अतिथियों का स्वागत डॉ माणिक डांगे , वंदना सोनी, डॉ मीना सिसोदिया, डॉक्टर मंगलेश्वरी जोशी डॉक्टर स्नेहा पंडित डॉ सुनीता श्रीमाल ने  किया। डॉ सुनीता वाधवानी एवं डॉक्टर अदिति राठौर ने छात्राओं से सामूहिक चर्चा की । प्रोफेसर सुषमा कटारे लैंगिक उत्पीड़न निवारण समिति प्रभारी ने समिति द्वारा महाविद्यालय में प्रतिवर्ष किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा करते हुए समस्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही साथ ही वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर अनिल जैन डॉक्टर सुरेश चौहान डॉ अनामिका सारस्वत डॉ बी वर्षा डॉ संध्या सक्सेना डॉक्टर सुप्रिया पैठणकर डॉ रीतिका श्रीवास्तव डॉ सौरभ गुर्जर डॉ पुष्पा कपूर, डॉ. सारा अत्तारीश्री शिवप्रकाश पुरोहित, श्री दिनेश गोयल  समस्त  महाविद्यालयीन स्टॉफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रासेयो अधिकारी प्रोफेसर प्रीति शर्मा ने किया।

===========

विकसित भारत संकल्प यात्रा

कलेक्टर ने बैठक में जनप्रतिनिधियों को तैयारी से अवगत कराया, अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए

रतलाम 14 दिसम्बर 2023/रतलाम जिले में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा की वृहत पैमाने पर तैयारी की जा रही है। इसे लेकर कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार ने गुरुवार को बैठक आयोजित की। मौजूद जनप्रतिनिधियों को यात्रा की तैयारी से अवगत कराया। अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर रतलाम ग्रामीण विधायक श्री मथुरालाल डामर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लाला बाई शंभूलाल चंद्रवंशी, सैलाना विधायक श्री कमलेश्वर डोडियार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री केशुराम निनामा, श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा, पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, श्री प्रदीप उपाध्याय, श्री हेमंत राहोरी, श्री निर्मल कटारिया, जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव, अपर कलेक्टर श्री राधेश्याम मंडलोई एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। विकसित भारत संकल्प यात्रा 16 दिसंबर से 26 जनवरी तक आयोजित होगी।

यात्रा के दौरान आयोजित होने वाली विविध गतिविधियों के संबंध में कलेक्टर द्वारा बैठक में जानकारी दी गई, जनप्रतिनिधियों के सुझाव भी प्राप्त किए गए। जिले को प्राप्त प्रचार वेन यात्रा के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निर्वाह करेगी। वेन के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संदेश प्रसारित होगा। भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। प्रत्येक दिवस यात्रा मार्ग में कैंप आयोजित किए जाएंगे। शासन की योजनाओं में लाभान्वित किया जाएगा। जिले के प्रत्येक जनपद पंचायत क्षेत्र में प्रचार वेन उपलब्ध कराई गई है। रतलाम नगर निगम क्षेत्र में भी वेन संचालित होगी। रूट चार्ट बनाए जा चुके हैं। जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव ने यात्रा के चरणब्द्ध आयोजनों की जानकारी प्रदान की।

 कलेक्टर द्वारा एसडीएम तथा सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि यात्रा के दौरान जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। आमजन के आवेदन प्राप्त करने में कोई कोताही नहीं बरते। यात्रा के दौरान आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविरों के संबंध में कलेक्टर द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल ज्योति योजना से हितग्राहियों को लाभान्वित करने के बारे में दिशा निर्देशित किया गया। हायर सेकेंडरी स्तर के विद्यार्थी प्रचार वेन पर जाकर भ्रमण करेंगे, जिला शिक्षा अधिकारी को ताकीद की गई। बताया गया कि यात्रा में आधार कार्ड संशोधन के संबंध में भी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

 इस दौरान कलेक्टर द्वारा सभी राजस्व अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह अपने क्षेत्र में अविवादित नामांतरणों के निपटारे हेतु विशेष अभियान संचालित करें।

=====================

श्रमोदय आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए परीक्षा 21 जनवरी को

रतलाम 14 दिसम्बर 2023/ मध्यप्रदेश भवन एवं संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की संतानों को श्रमोदय विद्यालय में निशुल्क प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दिया जाता है। इस वर्ष परीक्षा आगामी 21 जनवरी को संपन्न होगी। प्रवेश उपरांत विद्यार्थियों को उच्च कोटि की सुविधा दी जाती है। रतलाम जिले के निर्माण श्रमिकों की संतानों के लिए श्रमोदय आवासीय विद्यालय तसल्ली होटल के पास, धार रोड, बेटमा खुर्द इंदौर में स्थित है।

========================

दिशा की बैठक 28 दिसंबर को

रतलाम 14 दिसम्बर 2023/दिशा समिति की बैठक सांसद श्री गुमान सिंह डामोर की अध्यक्षता में आगामी 28 दिसंबर को दोपहर 1200 बजे आयोजित की जाएगी। बैठक नवीन कलेक्टर सभाकक्ष में होगी।

=====================

हाथ भट्टी मदिरा व महुआ लाहन जब्त

रतलाम 14 दिसम्बर 2023/क्षेत्रगस्त के दौरान दिनांक 13-12-2023 को ग्राम लपटिया में  कमल पिता नारायण के आधिपत्य से 10 लीटर हाथ भट्टी मदिरा व 50 कि.ग्रा. महुआ लाहनकलिका ढाबा से लोकेंद्र पिता करण से 04 पाव प्लैन देसी मदिरा व गुर्जर ढाबा पर दशरथ पिता अर्जन से 01 बोतल प्लेन मदिरा बरामद कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1)अ के अन्तर्गत 01 प्रकरण व 36 (इ)के 02 न्यायालयीन प्रकरण आबकारी उपनिरीक्षक पुष्पराज सिंह वृत रतलाम परगना द्वारा पंजीबद्ध किए गए। जप्त मदिरा व महुवा लाहन की अनुमानित कीमत 7 हजार 520 रुपए है।  उक्त कार्यवाही में  आबकारी आरक्षक भावना खोड़े, जवान बद्री लाल, चेतराम का सराहनीय योगदान रहा।

===========================

विकसित भारत संकल्प यात्रा” प्रदेश में 16 दिसम्बर से आरंभ होगी – मुख्यमंत्री डॉ. यादव

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की जनहित और जनकल्याण की मंशा के क्रियान्वयन को पूरा करेगी यह यात्रा

यात्रा का क्रियान्वयन मोदी की गारंटी की साख और गरिमा के अनुरूप हो

मुख्यमंत्री डॉ. यादव 15 दिसम्बर को सांसद, विधायक सहित सभी जनप्रतिनिधियों से यात्रा के सफल आयोजन के संबंध में करेंगे वर्च्युअल संवाद

रतलाम 14 दिसम्बर 2023/मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में 16 दिसम्बर से आरंभ हो रही “विकसित भारत संकल्प यात्रा” के संबंध में कमिश्नर-कलेक्टर्स को मंत्रालय में हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप जनहित और जनकल्याण के लिए आरंभ की गई यात्रा का क्रियान्वयन मोदी की गारंटी की साख और गरिमा के अनुरूप हो। उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं, लाभों और सुविधाओं के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करने और समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुंच को सुगम बनाने के उद्देश्य से “विकसित भारत संकल्प यात्रा” आरंभ की जा रही है। प्रमुख योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों, विशेष तौर से वंचित व आकांक्षी लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाना, योजनाओं का प्रचार-प्रसार और जागरूकता, लाभार्थियों के अनुभव साझा करना और संभावित लाभार्थियों का चयन तथा नामांकन सुनिश्चित करना यात्रा का उद्देश्य है। 26 जनवरी 2024 को यात्रा का समापन गणतंत्र दिवस पर होगा।

सभी जिलों में यात्रा का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि “विकसित भारत संकल्प यात्रा” का सभी जिलों में प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता तैयारी की जाएं, कहीं पर भी यात्रा की औपचारिकता न पूरी करें। यात्रा के सभी रूटों पर जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएं। मुख्यमंत्री स्वयं भी दिनांक 15 दिसम्बर को सभी जिलों के जनप्रतिनिधियों से यात्रा के सफल आयोजन के संबंध में वर्च्युअल संवाद करेंगे। अधिकारी-कर्मचारी व्यक्तिगत रूचि लेकर यात्रा में शामिल हों और यात्रा के उद्देश्य के अनुरूप सभी वंचित और पात्र व्यक्तियों तक यात्रा के लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें।

बच्चों, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और किसानों को यात्रा से जोड़ें : स्वस्थ जीवनशैली के लिए सभी को प्रेरित करें

मुख्यमंत्री डॉ. यादव 16 दिसम्बर को उज्जैन से आरंभ हो रही “विकसित भारत संकल्प यात्रा” में भाग लेंगे। डॉ. यादव ने कहा कि यात्रा में स्कूली बच्चों, महिलाओं, स्व-सहायता समूहों, वरिष्ठ नागरिकों, युवाशक्ति और किसानों को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ा जाएं। “विकसित भारत संकल्प यात्रा” से फिट इंडिया के संदेश का भी प्रचार-प्रसार सुनिश्चित हों और जनसामान्य को पर्याप्त पोषण तथा एक्सरसाइज की आवश्यकता की जानकारी देते हुए स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मोबाइल वैन के जिलों में भ्रमण के लिए रूट चार्ट तैयार करें और जनप्रतिनिधियों, क्षेत्रीय सांसद, स्थानीय विधायक सहित अधिक से अधिक नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यात्रा की तैयारियों के संबंध में डिण्डौरी, जबलपुर और उज्जैन के जिला कलेक्टरों से चर्चा की।

यात्रा में सांस्कृतिक कार्यक्रम और कृषि कार्यों के लिये ड्रोन प्रदर्शन भी होगा

विकसित भारत संकल्प यात्रा” जनहितैषी योजनाओं पर केन्द्रित है। यात्रा के लिए ग्रामीण क्षेत्र की 19 तथा शहरी क्षेत्र की 15 योजनाएं चिन्हित हैं, इनमें स्वस्थ भारत मिशन, खाद्य सुरक्षा, गुणवत्ता शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, उचित पोषण, गरीबों के लिए आवास, वित्त पोषण सेवाओं और सामाजिक सुरक्षा से संबंधित योजनाएं शामिल हैं। योजनाओं की जानकारी और प्रचार-प्रसार के लिए प्रत्येक जिले में ग्राम पंचायत तक मोबाइल वैन पहुँचेगी, जिसमें प्रधानमंत्री श्री मोदी का उद्बोधन, योजनाओं की जानकारी और योजनाओं से संबंधित चलचित्र प्रदर्शित होंगे। यह वैन सभी नगरीय निकायों में भी जाएगी तथा पम्पलेट, बुकलेट आदि वितरित करने के साथ-साथ योजनाओं के लाभ लेने के लिए आवेदन, लाभ वितरण भी सुनिश्चित किया जाएगा। योजनाओं के संबंध में जागरूकता के लिए क्विज, सांस्कृतिक कार्यक्रम और ड्रोन प्रदर्शन भी होगा। लाभार्थियों की व्यक्तिगत सफलता की कहानियों और उपलब्धियों को साझा करने के लिए “मेरी कहानी-मेरी जुबानी” जैसे कार्यक्रम होंगे तथा धरती कहे पुकार के, स्वच्छता गीत आदि जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। ड्रोन प्रदर्शन द्वारा प्राकृतिक खेती, स्वाईल हेल्थ कार्ड के संबंध में जानकारी दी जाएगी।

स्वास्थ्य मेला सहित विभिन्न स्टॉल लगाए जाएंगे

विकसित भारत संकल्प यात्रा” के अंतर्गत स्वास्थ्य मेला, उज्जवला योजना, किसान/पशुपालक मछुआरों के लिए क्रेडिट कार्ड के आवेदन लेने और बैंकों से समन्वय के स्टॉल होंगे। इसके साथ ही आधार कार्ड में जानकारी अपडेशन, राजस्व विभाग के अंतर्गत नामांतरण और बंटवारा, कृषि, स्व-सहायता समूहों, पेंशन योजनाओं, आदिवासी विकास से संबंधित योजनाओं के स्टॉल भी लगाए जाएंगे।

यात्रा में शामिल जनहितैषी योजनाएं

विकसित भारत संकल्प यात्रा” के अंतर्गत ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में संचालित योजनाएं सम्मिलित होंगी। ग्रामीण क्षेत्र में क्रियान्वित आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान योजना, क्रिसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल- जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन-धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना, नैनो उर्वरक का उपयोग, स्वाइल हैल्थ कार्ड, उन्नत कृषि यंत्र से संबंधित गतिविधियां शामिल होंगी।

शहरी क्षेत्रों में पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्जवल योजना, पीएम मुद्रा लोन योजना, स्टार्ट-अप इंडिया, स्टेंड-अप इंडिया, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना शहरी, वंदे भारत ट्रेनें और अमृत भारत स्टेशन योजना, स्वच्छ भारत अभियान, उजाला योजना, अमृत योजना, पीएम जन औषधि परियोजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल भुगतान अधोसंरचना, आरसीएस योजना और खेलो इंडिया से संबंधित योजनाएं व गतिविधियाँ शामिल होंगी।

यात्रा की मॉनीटरिंग वेब आधारित पोर्टल से की जाएगी

यात्रा के लिए जिला, जनपद और पंचायत स्तर पर नोडल अधिकारी तथा वाहन प्रभारी की नियुक्ति की जाएगी। इसके साथ की पंचायत स्तर पर स्वागत समिति और उत्सव समिति का गठन भी होगा। जिला स्तर पर कलेक्टर की अध्यक्षता में क्रियान्वयन समिति गठित होगी। राज्य स्तर पर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा राजस्व विभाग और नगरीय क्षेत्रों के लिए नगरीय प्रशासन विभाग समन्वय, मॉनीटरिंग आदि के लिए नोडल विभाग होंगे। भारत सरकार और पीएमओ द्वारा इस यात्रा की मॉनीटरिंग वेब आधारित पोर्टल से की जाएगी।

बैठक में मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा, अपर मुख्य सचिव श्री विनोद कुमार, डॉ. राजेश राजौरा, श्री मोहम्मद सुलेमान, श्री मलय श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव श्री नीरज मंडलोई, श्रीमती दीपाली रस्तोगी, आयुक्त जनसंपर्क श्री मनीष सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

==========

सिविल सर्जन ने समाचार खंडन जारी करते हुए जिला चिकित्सालय में संपन्न कार्यों की जानकारी दी

रतलाम 14 दिसम्बर 2023/विगत दिनों दैनिक भास्कर समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार का खंडन करते हुए सिविल सर्जन मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर एमएस सागर द्वारा जिला चिकित्सालय में किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी है।

प्रकाशित समाचार के अनुसार ब्लड बैंक की वेन का संचालित नहीं होना बताया गया है जबकि वास्तविक स्थिति के अनुसार जिला चिकित्सालय रतलाम की ब्लड बैंक की वेन के माध्यम से स्वास्थ्य शिविरों से रक्तदाताओं का रक्त प्राप्त कर संग्रहित किया जा रहा है, इस प्रकार ब्लड बैंक की वेन खराब नहीं है।  विगत दिनों 8 अक्टूबर से 7 दिसंबर के बीच लगभग सात स्थानों पर निशुल्क रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में प्राप्त होने वाला रक्त ब्लड बैंक की वैन के माध्यम से ही संग्रहित किया गया तथा ब्लड बैंक की वैन द्वारा व्यवस्थित सेवाएं प्रदान की जा रही है।

सिविल सर्जन ने बताया है कि निम्न अनुसार कैम्प संपन्न किए गए है जिनमें-ं 8 अक्टूबर को दो कैम्प, 13 अक्टूबर को एक कैम्प, 31 अक्टूबर को दो कैंप, 4 दिसंबर को एक कैंप, 7 दिसंबर को एक कैंप किया गया है इसके पूर्व में भी कई कैंप में बीसीटीवी वेन भेजी गई है। जिला चिकित्सालय में ऑनलाइन एमएलसी पिछले माह से शुरू हो चुकी है और आज दिनांक तक एमएलसी के 256 ऑनलाइन कैस पोर्टल पर दर्ज हैं।

पिछले तीन से चार महीनों में जिला चिकित्सालय में अत्यधिक सुधारात्मक कार्य हुए हैं इनमें जिला चिकित्सालय में ट्रामा सेंटर में मरीजों के लिए पिछले 5 वर्षों से बंद पड़ी लिफ्ट को सुचारू रूप से दानदाताओं से चालू करवाया गया है। सर्जिकल ओटी की लाइट काफी लंबे समय से बंद थी जिसे नई लगाई गई। आयुष्मान योजना अंतर्गत जटिल ऑपरेशन में पिछले वर्ष की तुलना में काफी वृद्धि हुई है। जनरल ओपीडी कक्ष में लगे पार्टीशन को हटाया गया है जिससे मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण करने में आ रही परेशानी को दूर किया गया। बाल चिकित्सालय रतलाम की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। जिला चिकित्सालय परिसर में लगे पेड़ों की छटनी करवाई गई, साथ ही जो पेड़ पुराने हो चुके थे उनको नियमानुसार हटवाया गया। जिला चिकित्सालय में आ रहे मरीजों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए निरंतर निरीक्षण कर बेहतर साफ सफाई होना सुनिश्चित किया गया। वार्ड एवं विभाग जो की जर्जर हो चुके हैं उन्हें रिपेयर कर उपयोग में लिया जा रहा है। जिला चिकित्सालय में पूर्व में आ रही दवाईयों की समस्या को दूर कर वर्तमान में बल्क में दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई। वर्षों से अस्पताल में कुछ टॉयलेट बंद पड़े थे उन्हें रिपेयर करवाया गया तथा नगर निगम के सहयोग से चैंबर खाली करवा कर उपयोग में लिया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}