मंदसौरमंदसौर जिला

नगर में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे तैयारियां हुई शुरू किया भूमि पूजन

 

वरिष्ठजनों को पुष्प हार पहनाकर किया सम्मान

शामगढ़-नगर में ऐतिहासिक विकास कार्यों की श्रृंखला को आगे बढ़ते हुए नपा अध्यक्ष श्रीमती कविता यादव के द्वारा नगर में 25 लाख की लागत से सीसीटीवी कैमरे को लगाने का आज भूमि पूजन हो गया CMO सुरेश कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताएं कि नगर में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग लंबे समय से हो रही थी नगर में आपराधिक प्रवृत्तियों पर कैमरे लगने के बाद रोक लगेगी चोरियां एवं छेड़छाड़ की घटनाओं में पुलिस को सीसीटीवी कैमरे से निगरानी करके अपराध को कम करने में मदद मिलेगी नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों की मॉनिटरिंग एवं कचरा फेंकने वालों पर नजर भी सीसीटीवी कैमरे से रखी जाएगी

इसका कंट्रोल रूम नपा कार्यालय एवं पुलिस थाना शामगढ़ पर बनेगा सीसीटीवी कैमरे 13 अगस्त से संचालित होंगे

नगर के मार्गदर्शक वरिष्ठजनो की उपस्थिति में सीसीटीवी कैमरे लगाने का भूमि पूजन वार्ड नंबर 9 सब्जी मंडी चौराहा से प्रारंभ किया गया इस अवसर पर राजूभाई नरेंद्र यादव सीएमओ सुरेश कुमार यादव जलकल सभापति बंटी “अश्क” उपाध्यक्ष प्रतिनिधि गोपाल जोशी नवीन फ़रक्या राधेश्याम वेद “महान” वरिष्ठ व्यापारी घनश्याम मेहता बंसीलाल गुप्ता “पटवारी सा” डॉ दयाराम “आलोक” बसंतीलाल मुजवादिया “शंख चाय”पंजाबी समाज अध्यक्ष सुंदर कालरा सतीश मेहंदीरत्ता पोरवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष चंद्रप्रकाश फ़रक्या शिवनारायण धनोतिया सर समदभाई किशोर खुराना सीसीटीवी कैमरा ठेकेदार श्री जैन सुरेश चौधरी “स्वीटी” सुरेश सेठिया दिनेश धमनिया वाला पलाष चौधरी श्याम गुप्ता कैलाश मुजावदिया घनश्याम सेठिया पुष्कर फरक्या की गरिमा में उपस्थिति में संपन्न हुआ इस अवसर पर नगर के कई वरिष्ठजन एवं वार्ड वासी नपा कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}