नीमचनीमच

भारत विकास परिषद विवेकानंद द्वारा गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम संपन्न

नीमच29जुलाई (केबीसी न्यूज़) भारत विकास परिषद द्वारा गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम तीन चरणों में संपन्न किया गया।प्रथम चरण में ग्राम भोलियावास के सरकारी स्कूल में एवं द्वितीय चरण में भड़भड़िया गांव के सरकारी स्कूल में तृतीय चरण में आज बरू खेड़ा गांव के सरकारी स्कूल में संपन्न किया गया। गुरुवंदन छात्र अभिनंदन  कार्यक्रम के तहत 15 शिक्षकों का माला एवं दुपट्टा पहन कर स्वागत एवं अभिनंदन किया एवं चौथी पांचवीं छठी एवं सातवीं के 220 बच्चों को काफी पेन पेंसिल के किट का वितरण किया गया एवं पहली से लगाकर तीसरी तक के बच्चों को पेंसिल एवं बिस्कुट चॉकलेट का वितरण किया गया। आयोजन का आरंभ  माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया। कार्यक्रम में 40 बच्चों को पुस्तक किट व 30 बच्चों को पेन पेंसिल  का वितरण किया गया सामग्री पाकर सभी बच्चे अत्यंत प्रसन्न एवं खुशी का इजहार किया एवं पांचवी की बालिका ने भारत विकास परिषद को इस कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया एवं स्कूल के शिक्षक द्वारा भारत विकास द्वारा जो बच्चों को किट वितरित किए गए एवं स्टाफ एवं शिक्षकों का सम्मान किया इस भारतीय सांस्कृतिक परंपरा को अपनाने के लिए परिषद परिवार के प्रयास को सम्मान योग्य कदम बताया। इस अवसर पर अध्यक्ष  मनीष विजयवर्गीय द्वारा शाखा सदस्यों का परिचय दिया गया वरिष्ठ सदस्य  दिनेश  मानव द्वारा गुरु वंदन छात्र अभिनंदन के बारे में विस्तृत जानकारी बताई गई एवं सभी बच्चों को गुरु का सम्मान करना चाहिए  गुरुओं द्वारा भी बच्चों को अच्छे संस्कार एवं अच्छी शिक्षा देकर उनका अच्छा भविष्य बनाना चाहिए इस बारे में अपना उद्बोधन दिया प्रकल्प प्रमुख कमल गर्ग ने भी बच्चों को कैसे संस्कारी सीखना चाहिए बारे में अपना उद्बोधन दिया और बताया कि  बच्चों को  अपने गुरू का सम्मान एवं बुरी आदतों से बचने हेतु प्रेरित किया जाए । कार्यक्रम में परिषद  संस्थापक अध्यक्ष विनय  मारू, अध्यक्ष मनीष विजयवर्गीय, वरिष्ठ मार्गदर्शक सुरेंद्र पाल  वधवा, दिनेश मनावत, संस्थापक सचिव प्रदीप ओसवाल, उपाध्यक्ष मनीष गर्ग दिनेश परवाल आशीष दरक राकेश खंडेलवाल अनिल माहेश्वरी विकास बोहरा महेश शर्मा रेलवे लोकेश सैनी, वीरेंद्र दुबे प्रवीण जैन एवं गुंजन दरक उपस्थित थे। कार्यक्रम का  संचालन शाखा सचिव  ललित राठी ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}