नीमच

शिक्षा के साथ संस्कार के बिना जीवन में सफलता नहीं मिलती है- एसडीएम ममता खेड़े,

 प्रतिभा सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह में 58 विद्यालय के 490 विद्यार्थी सम्मानित

नीमच – 28जुलाई (केबीसी न्यूज़) सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं वह अपने ज्ञान में और अभिवृद्धि करें और आज से ही दुगने परिश्रम और पुरुषार्थ के साथ अगली परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं और प्रतिदिन विद्यालय समय के बाद परीक्षा की विशेष तैयारी पर अपना ध्यान केंद्रित करें और अगली परीक्षा में भी इसी प्रकार प्रथम श्रेणी से अधिक अंकों में उत्तीर्ण होने का लक्ष्य तय करें तो सफलता उनके कदमों में होगी। यह बात  अनुविभागीय  अधिकारी डॉ ममता खेड़े ने कहीं। वे ग्रामीण प्रतिभा प्रोत्साहन मंच मध्यप्रदेश, जिला नीमच द्वारा नीमच तहसील के ग्राम नेवड़ में भरभडिया रोड स्थित खाती समाज धर्मशाला परिसर में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थी। उन्होंने कहा कि व्यक्ति के विकास में शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान होता है इसलिए सभी बच्चे शिक्षा के साथ नैतिक संस्कारों पर भी अपना ध्यान केंद्रित करें और जीवन में सफलता के लिए आगे बढ़े। सभी विद्यार्थी स्वस्थ जीवन के लिए पर्यावरण संरक्षण से भी जुड़कर पौधारोपण अभियान में भी सहभागी बने। शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश प्रशिक्षक सुरेश पाटीदार ने कहा कि कोई भी विद्यार्थी जो कक्षा आठवीं दसवीं में अध्यनरत हो परेशानी के कारण पढ़ाई नहीं छोड़े। संघर्ष करें और रोजगार के साथ-साथ पढ़ता भी रहे। तभी गरीब विद्यार्थी पढ़ाई में सफलता प्राप्त कर स्वयं को आत्मनिर्भर बन सकता है। मोबाइल का प्रयोग पढ़ाई में सीमित समय के लिए ही करना चाहिए। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए प्रतिदिन व्यायाम से भी जुड़ना चाहिए तभी वह जीवन में सफलता प्राप्त कर सकता है।खाती पटेल समाज अध्यक्ष हीरालाल खाती पटेल, खाती समाज के पुर्व अध्यक्ष भगवान लाल खाती पटेल, नेवड़ सरपंच पुरुषोत्तम भारद्वाज, मंच प्रदेशाध्यक्ष दिलीप पाटीदार जावी मंचासीन थे। जिला संयोजक अर्जुन पाटीदार, जावद विकासखंड संयोजक विनोद पाटीदार, नीमच तहसील संयोजक धीरज बैरागी, जीरन तहसील संयोजक पवन शर्मा, सह संयोजक सदाशिव सेन, जावद तहसील संयोजक कोमल लक्षकार सहित पदाधिकारी प्रतिभा सम्मान समारोह में सहभागी बने। मंच के लक्ष्य अनुसार शासकीय व अशासकीय 58 विद्यालयों की कक्षा 5th व 8th के 490 से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एक दीप प्रज्वलित कर अतिथियों द्वारा किया गया। पंजीयन एवं पुरस्कार वितरण में घीसालाल बेरवा, मुकेशकुमार खाती, नरेंद्र खाती, गोवर्धनलाल खाती, शैलेंद्र डाभी, किशोर खाती, राकेश खाती, मदनलाल मुखिया सहित युवा एवं वरिष्ठजन ग्रामीण का कार्यक्रम के  संचालन में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन विकासखंड संयोजक विनोद पाटीदार ने किया तथा आभार जिला संयोजक अर्जुन पाटीदार ने व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}